शनिवार, 4 मार्च 2023

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-142, (वर्ष-06)

2. शनिवार, मार्च 4, 2023

3. शक-1944, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 2 मार्च 2023

फाउंडेशन के तत्वाधान में फ्री कैंप का आयोजन 

फाउंडेशन के तत्वाधान में फ्री कैंप का आयोजन 


डॉक्टर की देख-रेख में कैंप लगाकर की फ्री में सैकड़ों गरीब लोगों की सेवा:- वंदना गुप्ता

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में बड़ौत वार्ड 2 में पूर्व सभासद प्रवीन जहां मन्ववर के निवास पर यामीन व इंशाक मेमोरियल अस्पताल की ओर से फ्री कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव तोमर ने किया, जिसमें वन्दना गुप्ता ने कहा कि निर्धनों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और गरीब लोगों का उपचार करना, जिनके पास पैसा नहीं, उनकी सेवा भी हमारा कर्तव्य बनता है। डॉक्टर अभिनव तोमर और डॉक्टर इंशाक मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अलसबात (सोनु) ने कहा कि सबसे पहले हमारा मकसद जरूरतमंदों की सेवा का है। इस तरह के कैंप से हम भली प्रकार जरूरतमंदों की मदद कर सकते है।

इस अवसर पर सैकड़ों मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. अभिनव तोमर, डॉक्टर अलसबात, डॉक्टर सबीना, (लखनऊ )डॉक्टर भीम सिंह खोखर, डॉक्टर महिनुदिन, डॉ बदन मन्ववर, डॉक्टर संजीव भारद्वाज ने रोगियों का प्रशिक्षण किया। दवाईयों का भी फ्री वितरण हारून अली मन्ववर की ओर से किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हारुण अली मन्ववर, उमर शेख़ जफर ,डॉ मनीष शर्मा, विकास गुप्ता, यामीन इदृशी आदि ने कैंप में सहयोग किया।

सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन

सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 

नई दिल्ली/भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सांची यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुद्धिस्ट-इंडिक स्टडीज के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन 'नए युग के लिए पूर्वी मानवतावाद' विषय पर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य धर्म-धम्म परंपराओं से धार्मिक, राजनीतिक और विचारशील नेताओं को एक साथ लाना है। अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में 45 वक्ता होंगे। मंत्रियों का सत्र, मुख्य सत्र और विभिन्न उप-विषयों पर बहस और चर्चा करने के लिए पांच पूर्ण सत्र होंगे, साथ ही 15 सत्र में भारत और विदेश के विशेषज्ञों द्वारा 115 पेपर प्रस्तुतियां होंगी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 15 देश भाग लेंगे। सांची विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और साँची बौद्ध-भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता उपस्थित रहेंगी। 

'यूडीएफ' ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया

'यूडीएफ' ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया

इकबाल अंसारी 

तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने विधानसभा में लगातार दूसरे दिन उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को खारिज किये जाने पर बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। यूडीएफ ने कहा कि यदि कार्यस्थगन प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी जाती है, तो सदन में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी. डी. सतीशन ने कहा कि यूडीएफ सदन को बाधित करने के लिए हंगामा करने की वाममोर्चा की रणनीति का सहारा नहीं लेने के फैसले को उसकी कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा तरीका नहीं है। हमारे पास कड़ा विरोध दर्ज कराने के अन्य तरीके भी हैं।

फिलहाल हम सदन को बाधित किये बिना आज के सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय ले रहे हैं।’’ यूडीएफ द्वारा लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

शांति और विकास के एजेंडे की सराहना: भाजपा 

शांति और विकास के एजेंडे की सराहना: भाजपा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्वोत्तर में शांति और विकास के एजेंडे की सराहना की। भाजपा त्रिपुरा में अधिकतर सीटों पर आगे है। जबकि नगालैंड में उसका गठबंधन सत्ता में बरकरार रहने की राह में है। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने पहली बार देखा है कि केंद्र ने क्षेत्र में शांति और विकास लाने के लिए कितनी बारीकी और ईमानदारी से काम किया है, चाहे वह राजमार्ग बनाने जैसी बड़ी परियोजनाएं हों या उन्हें पेयजल, मुफ्त राशन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हो। उन्होंने कहा कि केंद्र और पूर्वोत्तर के बीच पहले एक व्यापक अंतर था, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूरियों को खत्म कर दिया है।

रीजीजू ने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने देखा है कि कैसे भाजपा ने पुरानी समस्याओं को हल करके उनसे किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए काम किया है। भाजपा महासचिव तरुण चुग ने त्रिपुरा एवं मेघालय के शुरुआती नतीजों में भाजपा की शानदार बढ़त पर खुशी जताई और कहा कि पूर्वोत्तर में भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर होते हुए कांग्रेस का सफाया करने जा रही है।

निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त रुझानों के मुताबिक कि भाजपा ने त्रिपुरा में तीन सीटें जीती हैं और 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 29 पर आगे है। उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने एक सीट जीती है। नगालैंड में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 39 सीटों पर आगे हैं। मेघालय में भाजपा का प्रदर्शन हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा है क्योंकि वह पहली बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद केवल तीन सीटों पर आगे है। मेघालय और नगालैंड में भी विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।

द्विपक्षीय संबंधों को साझेदारी तक लें जाने का फैसला 

द्विपक्षीय संबंधों को साझेदारी तक लें जाने का फैसला 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/रोम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और इटली ने रक्षा सहयोग पर एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक लें जाने का फैसला किया है। भारत की यात्रा पर आईं इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी के साथ व्यापक वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में सह-उत्पादन और सह-विकास के क्षेत्र में नये अवसर खुल रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल भारत और इटली द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है।’’ मोदी ने कहा कि भारत और इटली ने नियमित आधार पर दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दों पर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘हमने इस सहयोग को और मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की।’’ मोदी और मेलोनी ने भारत और इटली के बीच ‘स्टार्ट-अप ब्रिज’ स्थापित करने की भी घोषणा की। मोदी ने कहा, ‘‘हमने अक्षय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना और प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, दूरसंचार, अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।’’ उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इटली की सक्रिय भागीदारी का भी स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत खुशी की बात है कि इटली ने हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होने का फैसला किया है। इससे हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए ठोस विषयों की पहचान कर सकेंगे।’’ इससे पहले, मेलोनी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया, क्योंकि वह राजकीय यात्रा पर यहां पहुंची थीं। मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मेलोनी का स्वागत किया, जहां उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

मेलोनी ने बाद में राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने हवाई अड्डे पर इतालवी प्रधानमंत्री की अगवानी की। इटली की प्रधानमंत्री के साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी तथा एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। मेलोनी आज शाम शुरू होने वाले आठवें ‘रायसीना डायलॉग’ में मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता भी होंगी।

विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा 'भारत'

विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा 'भारत'

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। भारत शुक्रवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा, जिसमें क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र हालात पर चर्चा की जा सकती है। बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वांग की सहभागिता रहेगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘क्वाड के विदेश मंत्रियों की अगली बैठक की मेजबानी भारत तीन मार्च को नयी दिल्ली में करेगा।’’ उसने कहा कि इस बैठक में मंत्रियों के लिए सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में उनकी पिछली बैठक में हुई बातचीत को जारी रखने का अवसर मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालिया घटनाक्रम पर और आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे जो एक खुले, स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के उनके दृष्टिकोण पर आधारित होगा।’’

उसने कहा कि विदेश मंत्री अपने रचनात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने और क्षेत्र की समकालीन प्राथमिकताओं पर ध्यान देने के उद्देश्य से की गई पहलों के कार्यान्वयन में क्वाड द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...