मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया व जैन का मंत्री पद से इस्तीफा 

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया व जैन का मंत्री पद से इस्तीफा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग हो रही थी। इस बीच दिल्ली सरकार में यह बड़ा फेरबदल हुआ है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं।

बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया। सिसोदिया वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। वहीं सत्येंद्र जैन चिटफंड घोटाले में पिछले कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था।

बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है 'तिल का तेल'

बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है 'तिल का तेल'

सरस्वती उपाध्याय 

तिल के तेल में कई प्रकार के पॉलिफेनॉल्स, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होते हैं। ये तीनों ही चीजें आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इन्हें अंदर से हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने के साथ आपके बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाता है। इस तरह ये आपको बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

बालों के लिए तिल के तेल का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं। पर अगर आप इसे घर में बना कर इस्तेमाल करें तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। जी हां, इसके लिए पहले तो तिल लें और इसे सरसों के तेल में पका लें। अब इस तेल को छान लें और इसे अपने बालों में लगाएं और मसाज करें।

बालों के लिए तिल के तेल के फायदे...

बालों के लिए तिल के तेल कई प्रकार से फायदेमंद है। ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मददगार है जो कि स्कैल्प इंफेक्शन और बालों की कई समस्याओं को कम कर सकता है। साथ ही इस तेल को लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है। डैमेज बालों के लिए तिल का तेल कई प्रकार से फायदेमंद माना जाता है। ये बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाता है और दोमुंहे बालों को कम कर सकता है। इसके अलावा ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इसके टैक्सचर को सही करता है। 

काले बालों के लिए तिल का तेल कई प्रकार से फायदेमंद है। ये बालों की जड़ों को एक्टिवेट करता है और इसे अंदर पोषण देता है। इसके अलावा ये सफेद बालों को काला करने में मदद करता है तो, रेगुलर इस तेल को अपने बालों में लगाएं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-139, (वर्ष-06)

2. बुधवार, मार्च 1, 2023

3. शक-1944, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

'धूप में छतरी नहीं मिलने' को लेकर कटाक्ष, पलटवार 

'धूप में छतरी नहीं मिलने' को लेकर कटाक्ष, पलटवार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने "धूप में छतरी नहीं मिलने" को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए कटाक्ष को लेकर सोमवार को पलटवार करते कहा कि किसकी छतरी की छाया के नीचे उनके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ लूटा। उन्होंने यह सवाल भी किया कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कब कराई जाएगी? कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ लूटा? हम तो तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने “कंपनी राज” को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे।"

खरगे ने सवाल किया, "ये बताइये, अडाणी पर जेपीसी कब?" प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया है। खरगे कर्नाटक से ही ताल्लुक रखते हैं। मोदी ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खरगे का मैं बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था। वो सबसे सीनियर हैं। धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खरगे जी को नसीब नहीं हुआ। छाता किसी और के लिए लगा था। ये देखकर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।"

उदयन सभागार में सलाहकार समिति की बैठक 

उदयन सभागार में सलाहकार समिति की बैठक 


विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय आर0सेटी सलाहाकार समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान एस0बी0आई0, पंजाब नेशनल बैंक एवं जिला को-आपरेटिव बैंक में ऋण जमानुपात भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक से बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए चेतावनी जारी करने तथा सम्बन्धित बैंक अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर मानक के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएं, कोई आवेदन लम्बित न रहने पाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ऋण आवेदन स्वीकृत हो गए हैं, उन्हें शीघ्र वितरित कर दिया जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद-एक उत्पाद एवं स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित बैंकर्स को आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदनों को वितरित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनो को अनावश्यक निरस्त न किया जाएं।

बैठक में एल0डी0एम0 जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक कुल 47239 खाते खोले गए, मत्स्य पालन के0सी0सी0 के तहत विभिन्न बैंकों में 181 आवेदन प्रगति पर है, तथा पशुपालन के0सी0सी0 के तहत 1641 आवेदन स्वीकृत हो चुकें हैं तथा 505 विभिन्न बैंको में प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंको द्वारा अब तक 62 ऋण आवेदन व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत 15 ऋण आवेदन स्वीकृत किया गया है। उन्हांने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 719 खाते खोले गये एवं 14.36 करोड़ ऋण का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जनपद में कुल अब तक 07 लाख 46 हजार 68 खाते खोले जा चुके है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष यादव एवं सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड अनिल शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण का स्पष्ट संकेत

'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण का स्पष्ट संकेत

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम 

नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस की ओर से 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण का स्पष्ट संकेत मिलने के बाद पार्टी नेताओं में खास उत्साह है और कई ‘भारत यात्रियों’ का कहना है कि वे अपने नेता राहुल गांधी के साथ फिर से पदयात्रा पर निकलने के लिए बैग के साथ तैयार हैं और उन्हें पार्टी के आदेश का इंतजार है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को यात्रा के दूसरे चरण का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘तपस्या’ को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम तैयार करें और इसमें सभी लोग शामिल होने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को बार-बार तपस्या बोलते रहे हैं। राहुल गांधी की इस टिप्पणी के कुछ देर बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर के बीच यात्रा निकालने के बारे में विचार कर रही है।

उनका यह कहना भी था कि यात्रा के दूसरे चरण की संभावना को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल कन्याकुमारी में सात सितंबर से आरंभ हुई थी और करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 30 जनवरी को श्रीनगर में पूरी हुई थी। इसमें राहुल गांधी समेत करीब 200 "भारत यात्री" शामिल हुए थे। इस यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने की संभावना के बीच कांग्रेस नेताओं खासकर उन नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है जहां से यात्रा नहीं गुजरी थी या फिर आंशिक रूप से गुजरी थी। इनमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी हैं। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिनों के लिए और राज्य के पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों से ही गुजरी थी।

खाबरी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, महाधिवेशन में राहुल जी के भाषण के बाद इसका अहसास हो गया है कि अब दूसरी यात्रा होगी। जब यह यात्रा उत्तर प्रदेश और बिहार से गुजरेगी तो विहंगम दृश्य होगा क्योंकि लोगों के बीच बहुत उत्साह है।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के नजरिये से भी देखें तो इस यात्रा का उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बहुत असर होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर एक यात्रा निकाली थी, लेकिन राज्य के लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी खुद यात्रा लेकर पहुंचें। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ऐसी यात्रा का बहुत स्वागत होगा।

न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें यात्रा का स्वागत करेंगी और लोग बड़ी तादाद में इसमें भाग लेंगे। राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से श्रीनगर तक पदयात्रा करने वाले भारत यात्री भी फिर से यात्रा पर निकलने की संभावना को लेकर खासे उत्साहित हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट और भारत यात्री के रूप में पदयात्रा करने वाले वैभव वालिया ने कहा, ‘‘देश के जिन राज्यों और इलाकों से यात्रा नहीं निकली है, वहां के लोगों की यही इच्छा है कि यात्रा का दूसरा चरण उनके यहां से निकलना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर यात्रा होती है कि हम बैग के साथ तैयार हैं। पार्टी का आदेश मिलता है तो हम अपने नेता राहुल गांधी जी के साथ यात्रा पर निकल जाएंगे।

कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव और उत्तराखंड से एआईसीसी सदस्य वालिया ने कहा कि इस साल कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में पार्टी इसका भी संज्ञान लेगी। उनके मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा का बहुत सकारात्मक असर हुआ और यदि दूसरे चरण की यात्रा निकलती है तो कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं को ताकत मिलेगी। एआईसीसी सदस्य और भारत यात्री रहे चांडी ओमान का कहना है,  अगर दूसरे चरण की यात्रा निकलती है तो भारत जोड़ने का मिशन पूरा होगा और सभी यात्री इस बारे में उत्साहित हैं। चांडी ओमन केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के पुत्र हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...