अप्रैल से संपत्ति कर लगाने के विरुद्ध 'पीडीपी' का धरना
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में अप्रैल से संपत्ति कर लगाने के खिलाफ शनिवार को यहां धरना दिया। पीडीपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने नगर निगम पार्क श्रीनगर के पास पार्टी मुख्यालय से विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सिटी सेंटर की ओर मार्च करने से रोक दिया।
बाद में प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक तितर-बितर हो गए। पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने विरोध प्रदर्शन के बाद कहा,“संपत्ति कर अस्वीकार्य है और भारतीय जनता पार्टी इस सरकारी आदेश से खुद को दूर करके लोगों को मूर्ख बना रही है। लोगों को संपत्ति कर लगाने के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।”
बुखारी ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों के राजनीतिक अधिकार छीने गए और अब गरीब लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान किया जा रहा है। पीडीपी के एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और संपत्ति कर लगाने से चिंता और बढ़ गई है। उन्होंने कहा,“हम संपत्ति कर आदेश को वापस लेने की मांग करते हैं।”
जम्मू -कश्मीर सरकार ने मंगलवार को एक अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकायों के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर संपत्ति कर लगाने का फैसला किया। इस आदेश की भाजपा सहित राजनीतिक दलों ने कड़ी आलोचना की। कड़ी आलोचना के बाद, सरकार ने स्पष्ट किया कि लगाया जाने वाला संपत्ति कर देश में सबसे कम होगा। सरकार ने अधिकारियों से संपत्ति कर के बारे में लोगों और अन्य सभी पक्षों को जागरूक करने विस्तार से जानकारी देने के लिए भी कहा है।