गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

'ईडी' ने सीएम केजरीवाल के पीए से पूछताछ की

'ईडी' ने सीएम केजरीवाल के पीए से पूछताछ की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से बृहस्पतिवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने यहां संघीय जांच एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज कराया और जांचकर्ताओं ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया। ऐसा माना जा रहा है कि उनसे अदालत के समक्ष ईडी के उन आरोपों के संबंध में पूछताछ की गयी कि मनीष सिसोदिया और बिभव कुमार समेत कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ के सबूत छिपाने के लिए 170 फोन ‘‘नष्ट किए या उनका इस्तेमाल किया’’। 

ईडी ने इस मामले में अभी तक दो आरोपपत्र दाखिल किए हैं और कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने अदालत में दिए आरोपपत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति के तहत कथित तौर पर ली गयी 100 करोड़ रुपये की ‘‘रिश्वत’’ का ‘‘इस्तेमाल’’ अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में किया गया। आबकारी नीति 2021-22 पिछले साल अगस्त में रद्द की गयी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहा। ईडी के धन शोधन का मामला सीबीआई की प्राथमिकी से निकला है। 

कांग्रेस नेता खेड़ा को एससी द्वारा अंतरिम जमानत 

कांग्रेस नेता खेड़ा को एससी द्वारा अंतरिम जमानत 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर असम ले जाने की मंशा पुलिस की पूरी नहीं हो सकी है। रायपुर जाने वाले विमान से उतारकर गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दे दी गई है, जिससे असम पुलिस के अरमानों पर पानी फिर गया है। बृहस्पतिवार को तेजी के साथ चले एक बड़े राजनैतिक ड्रामे के अंतर्गत कांग्रेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाते समय विमान से उतार कर गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दे दी गई है। शीर्ष अदालत ने राजधानी दिल्ली की द्वारका कोर्ट से कहा है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी जाए, जहां उन्हें पेश किया जाना है। 

सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए इस फैसले के बाद अब यह पूरी तरह से शामिल हो साफ हो गया है कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार करके असम ले जाने की तैयारी कर रही पुलिस अब कांग्रेस नेता को अपने साथ नहीं ले जा सकेगी और वह रिहा हो जाएंगे। इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होनी है, उस समय तक पवन खेड़ा को नियमित जमानत के लिए अदालत में अपना आवेदन करना पड़ेगा। अंतरिम जमानत देने के साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज तीनों f.i.r. एक ही जगह पर कर दी जाए।

अदालत ने कहा है कि अलग-अलग जगहों पर दर्ज मामलों की सुनवाई करने की जरूरत नहीं है। इससे पहले बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अदानी मुद्दे पर घेरते हुए उन्हें कई मर्तबा नरेंद्र गौतम दास मोदी कहने वाले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी उस समय की गई थी। जब वह कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ इंडिगो की फ्लाइट में सवार होकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए जा रहे थे।

'ईआरसीपी' के काम पर रोक लगाने का अनुरोध 

'ईआरसीपी' के काम पर रोक लगाने का अनुरोध 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के काम पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका राजस्थान को अपने हिस्से के पानी से वंचित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का काम रुकवाकर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर और अजमेर के हक का पानी रुकवाने की कोशिश की जा रही है। गहलोत ने यहां एक बयान में कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की डीपीआर केन्द्रीय जल आयोग के दिशानिर्देश-2010 के अनुरूप है।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राजस्थान-मध्य प्रदेश अंतरराज्यीय स्टेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक के निर्णय के अनुसार बनाई गई है। इसी निर्णय को आधार बनाकर मध्य प्रदेश ने अपने यहां कुण्डलिया और मोहनपुरा बांध बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धौलपुर में केन्द्रीय जल आयोग के रिवर गेज स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार हर साल चंबल में औसतन 19,000 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी व्यर्थ बहकर समुद्र में जाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए केवल 3500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आवश्यकता है। राजस्थान सरकार ईआरसीपी के माध्यम से इस व्यर्थ बहकर जा रहे पानी से राज्य में पेयजल और सिंचाई जल की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है। गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पूर्वी राजस्थान के हक का पानी रोकने का अनुचित प्रयास कर रही हैं।

पानी राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। ईआरसीपी को लागू करने में कानूनी बाधाएं उत्पन्न करना राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य के लोगों के बेहतर भविष्य हेतु पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मंच पर ईआरसीपी के पक्ष में अपनी बात दृढ़ता से रखेगी और अपने हक की लड़ाई जीतकर पूर्वी राजस्थान में जल संकट को दूर करने का काम करेगी।

जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का ऐलान 

जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का ऐलान 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़/मोहाली। पंजाब के मोहाली में गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय ‘प्रोग्रेसिव इन्वेस्टर्स समिट-2023’ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का ऐलान किया। समिट में शामिल होने आए कारोबारियों का स्वागत करते हुए मान ने कहा कि पंजाब मेहनती और पांच दरियाओं की धरती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार यहां निवेशकों को अच्छा माहौल देगी, इसलिए वह यहां बेफिक्र होकर निवेश करें।

उन्होंने कहा कि पंजाब नयी चीजों और नयी तकनीक को बहुत जल्दी अपनाता है और यह हमारे स्वभाव में है। मान ने कहा कि पहले पंजाब में एक ही नेशनल हाईवे हुआ करता था लेकिन वर्तमान में पंजाब में चार राष्ट्रीय उच्च मार्ग हैं और अधिकांश उद्योग इसके पास हैं। इसके अलावा यहां चार हवाईअड्डे हैं, जिनमें से दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं। इसी तरह लुधियाना में हलवारा एयरपोर्ट शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में खेल सामान निर्माण का 75 प्रतिशत हिस्सा पंजाब के पास है। उन्होंने कहा कि समिट में जालंधर से रग्बी गेंद का एक स्टाल लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां बने रग्बी गेंद सितंबर 2023 में होने जा रहे रग्बीवॉल विश्व कप में प्रयोग किया जाएगा। जालंधर पहले स्पोर्ट हब हुआ करता था। लेकिन पहले की सरकारों की नीतियों के कारण यहां खेल सामान के निर्माण में कमी आई है। जालंधर को फिर से स्पोर्ट हब बनाने के लिए पंजाब सरकार जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी। 

मुंबई: एक्ट्रेस रुबीना ने लेटेस्ट हॉट फोटोज शेयर की 

मुंबई: एक्ट्रेस रुबीना ने लेटेस्ट हॉट फोटोज शेयर की 

कविता गर्ग 

मुंबई। छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं। ऐसे में फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। रुबीना दिलैक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लेटेस्ट हॉट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी हसीन अदाएं दिखा रही हैं। रुबीना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में हॉटनेस और बोल्डनेस का तड़का लगाया है। फैंस उनके हुस्न की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। रुबीना का ये सिल्वर-गोल्डन बिकिनी आउटफिट इतना ज्यादा ग्लैमरस है कि लोगों की नजर उनके हुस्न से हट ही नहीं पा रही है।

एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन ही छोड़ा है। रुबीना दिलैक की खूबसूरती देखने के बाद हर किसी का दिल धक-धक होने लगा है। लुक को और भी ज्यादा कातिलाना एक्ट्रेस की अदाएं बना रही हैं। रुबीना दिलैक ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘Behold!!’सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

हर तस्वीरे में रुबीना कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं। एक यूजर ने रुबीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, Uff। दूसरे ने लिखा, Sabse hatt ke।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-134, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, फरवरी 24, 2023

3. शक-1944, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...