बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

एससी ने उद्धव की याचिका पर सुनवाई की

एससी ने उद्धव की याचिका पर सुनवाई की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से उद्धव गुट को राहत नहीं मिली है। चुनाव आयोग के फैसले को कोर्ट ने बरकरार रखा है। शिवसेना और धनुष बाण दोनों ही शिंदे गुट के पास ही रहने वाले हैं। ये भी कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा उद्धव गुट को जो टॉर्च और मशाल वाला चुनावी चिन्ह दिया गया था, वहीं आगे भी जारी रह सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने नोटिस जारी कर 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा।

कोर्ट ने कहा कि हम इस समय फैसले पर रोक नहीं लगा सकते हैं। आपको बता दें कि शिवसेना विवाद को लेकर चुनाव आयोग से एकनाथ शिंदे को राहत मिली थी। आयोग ने अपने फैसले में एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना नाम और धनुष-तीन चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी थी।

भारतीय टीम को खेल में काफी सुधार करना होगा

भारतीय टीम को खेल में काफी सुधार करना होगा

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/सिडनी/केपटाउन। अभी तक महिला टी-20 विश्व कप में उतार चढ़ाव भरा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को गुरूवार को यहां होने वाले पहले सेमीफाइनल में मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खेल में काफी सुधार करना होगा। भारत पिछले पांच वर्षों में शीर्ष टीमों में शामिल रहा है लेकिन कोई बड़ी ट्राफी अपनी झोली में नहीं डाल सका है और उम्मीदों के अनुरूप उसने एक और आईसीसी टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, भारतीय टीम बीते समय में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है, विशेषकर नॉकआउट मैचों में। आस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था और हाल में पिछले वर्ष बर्मिंघम में स्वर्ण पदक मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2017 में वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद भारत में महिला क्रिकेट काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है और अब समय आ गया है जब वह गुरूवार को ‘करो या मरो’ जैसे मुकाबले में उम्मीदों को प्रदर्शन में तब्दील करे। हालांकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने ग्रुप चरण में पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं लेकिन उसकी किसी भी जीत को दमदार नहीं कहा जा सकता, यहां तक कि आयरलैंड के खिलाफ जीत को भी नहीं।

टीम को एकमात्र हार इंग्लैंड से मिली। अभी तक भारत ने टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखते हुए केवल यही उम्मीद ही लगायी जा सकती है कि किसी तरह से टीम बड़े मैच से पहले अपनी सभी समस्याओं से निजात पा लें, जिसमें शीर्ष क्रम की अनिरंतरता के अलावा ऋचा घोष को छोड़कर खिलाड़ियों की छक्के जड़ने की अक्षमता शामिल है। टीम को ‘डॉट’ गेंद का ज्यादा प्रतिशत भी कम करना होगा। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने तीन साल पहले अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, हालांकि वह अब भी किशोरी ही हैं लेकिन वह अपनी गलतियों से सबक लेने में नाकाम रही हैं जिसमें स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाना और शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमियां शामिल हैं।

कप्तान हरमनप्रीत खुद काफी दबाव में हैं, वह अभी तक इस विश्व कप में कोई उपयोगी पारी नहीं खेल पायी हैं। वह उन कुछ बल्लेबाजों में शामिल हैं जो गेंद को लंबी दूरी तक हिट कर सकती हैं लेकिन वह कुछ ज्यादा ही लंबे समय से अनिरंतर चल रही हैं। विश्व कप नॉकआउट मैच में हार से उनका कप्तानी कार्यकाल खत्म हो सकता है। जेमिमा रोड्रिग्स ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम की मदद के लिये उनके इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना निरंतर बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही हैं और एक बार फिर वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिये महत्वपूर्ण होंगी। वहीं मेग लैनिंग की अगुआई वाली आस्ट्रेलियाई टीम टी20 मैचों में लगातार 22 मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची है और वह बड़े मैचों में अपने खेल को शीर्ष स्तर तक पहुंचाने के लिये मशहूर है।

आस्ट्रेलिया ने मार्च 2021 में न्यूजीलैंड से एक टी20 मैच गंवाने के बाद किसी भी प्रारूप में महज दो अधिकारिक मैच गंवाये हैं और ये दोनों हार भारत के खिलाफ मिली हैं। आस्ट्रेलियाई टीम ने दिसंबर में मुंबई में हुई श्रृंखला में 4-1 से जीत हासिल की थी। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर टूर्नामेंट में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रही हैं जिन्होंने अभी तक सात विकेट झटके हैं जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाना शामिल रहा है। दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अपने एक ओवर में काफी रन लुटा दिये लेकिन वह स्पिन विभाग में सबसे निरंतर गेंदबाज रही हैं। पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव को मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिक सटीक गेंदबाजी करनी होगी। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पिछले नतीजों के बावजूद भारतीय चुनौती से सतर्क हैं।

मूनी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे कड़े मुकाबले की उम्मीद है, पिछले कुछ वर्षों में उनकी टीम (भारत) काफी तेजी से सुधार कर रही है और उनके लाइन अप में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी भी हैं। ’’ 

टीमें इस प्रकार हैं...

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

आस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, तहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा।

समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग, प्रदर्शन 

समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग, प्रदर्शन 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दमकल एवं आपात विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की पड़ताल के लिए गठित जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बुधवार को यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां रेजिडेंसी रोड पर प्रेस कॉलोनी में एकत्र हुये। उनके हाथों में बैनर एवं तख्तियां थी, जिस पर लिखा था- ‘‘हमें न्याय चाहिये।’’

बिलाल अहमद शेख नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘दमकल एवं आपातसेवा विभाग द्वारा किये गये अन्याय का मैं शिकार हूं। हमने इन पदों के लिये 2012 में आवेदन दिया था, लेकिन यह पता चला कि कोई ‘गड़बड़ी’ हुई है। तब हमने 2018 में एक बार फिर से आवेदन दिया और एक बार फिर इसमें ‘गड़बड़ी’ का पता चला है।’’ शेख ने बताया कि प्रशासन ने पिछले साल दिसंबर में हुयी कथित अनियमितता की जांच करने के लिये गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर. के. गोयल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।

उन्होंने बताया, ‘‘समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिये एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब तीन महीने हो गये हैं लेकिन और अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।’’ एक अन्य अभ्यर्थी खुर्शीद अहमद पारे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदर्शनकारी तब तक नहीं जायेंगे, जब तक प्रशासन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-133, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, फरवरी 23, 2023

3. शक-1944, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज 

सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/सिडनी। भारत के दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले से ही 2-0 से पीछे चल रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है।

मंगलवार को मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया द्वारा खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की 2 गेंद वॉर्नर को लगी थी, सिराज की एक गेंद वॉर्नर के हाथ पर तो दूसरी उनके सिर पर लगी थी।

सिर पर गेंद लगने की वजह से डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर मैथ्यू रेंनशा को कनेक्शन रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था। अब जानकारी मिल रही है कि मोहम्मद सिराज की जो गेंद डेविड वॉर्नर के हाथ पर लगी थी उसकी वजह से डेविड वॉर्नर को हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, जिस कारण वह आगामी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। भारत दौरे से बाहर होने के बाद वॉर्नर अब वापिस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।

कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है 

कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ के पार्टी नेताओं के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि डरा धमका कर कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे।

लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी। लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।" उन्होंने आगे कहा "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी।

कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे। कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते। " 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...