'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' की सर्विस डाउन, शिकायत
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/सिडनी। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की स्ट्रीमिंग के बीच शुक्रवार को कई लोगों ने ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सर्विस डाउन होने की शिकायत की। इसे लेकर हॉटस्टार ने ट्वीट किया, हम ऐप और वेब पर कुछ अप्रत्याशित तकनीकी गड़बड़ी का समाना कर रहे हैं। इसे जल्द-से-जल्द सुलझाने के लिए हमारी टीम इस पर काम कर रही है...असुविधा के लिए खेद है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इसका लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर हो रहा है और अचानक से ओटीटी प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के डाउन होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कई यूजर्स ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इसकी शिकायत कर रहे हैं।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स Disney+ Hotstar का यूज न कर पाने की शिकायत कर रहे हैं। ट्विटर पर यूजर्स अपनी नाराजगी दिखाते हुए ऐप के स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर #Hotstar ट्रेंड भी हो रहा है। Disney+ Hotstar को लेकर शुरू हुई दिक्कत को 1 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है ऐसे में मीम्स बनाने वाले भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। Disney+ Hotstar के डाउन होने के बाद मानों ट्विटर पर तो मीम्स की बाढ़ ही आ गई है। लोग इतने फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं कि इन्हें देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे।