सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-124, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, फरवरी 14, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

एससी के न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे चंद्रचूड़

एससी के न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे चंद्रचूड़

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ सोमवार को न्यायमूर्ति राजेश कुमार बिंदल और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे। न्यायमूर्ति बिंदल और न्यायमूर्ति कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही शीर्ष न्यायालय के लिए स्वीकृत कुल 34 न्यायाधीशों की संख्या पूरी हो जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी थी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने 10 फरवरी को दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की थी।

मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 31 जनवरी 2023 को न्यायमूर्ति बिंदल और न्यायमूर्ति कुमार को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की भी सिफारिश की थी। शीर्ष अदालत में इससे पहले गत छह फरवरी को न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने न्यायाधीश के पद की शपथ ली थी।

कौशाम्बी: भव्य सत्संग व जनचेतना रैली का आयोजन 

कौशाम्बी: भव्य सत्संग व जनचेतना रैली का आयोजन 


बोध दिवस के उपलक्ष में एल ई डी के माध्यम से भव्य सत्संग एवं जनचेतना रैली का आयोजन

कौशाम्बी। संत रामपाल महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष में एल ई डी के माध्यम से भव्य सत्संग एवं जनचेतना रैली का आयोजन जनपद मुख्यालय मंझनपुर में किया गया। बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल महाराज के आदेशानुसार बी. पी पब्लिक स्कूल मंझनपुर कौशांबी में एक भव्य सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों भक्तजनों के द्वारा भव्य सत्संग सुनने के बाद एक जनचेतना रैली निकाली गई।

प्रभात फेरी की तरह इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण वा स्थानीय जनमानस ने भागीदारी किया। कार्यक्रम में संत रामपाल महाराज के द्वारा समाज में व्याप्त गैर बराबरी छुआछूत कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार नशा उन्मूलन तथा पाखंडवाद जात पात के भेद को मिटाने धार्मिक भेदभाव खत्म करने सांप्रदायिक झगड़े को समाप्त करने तथा ब्याज लेना और देना आदि तमाम प्रकार की कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए भव्य कार्यक्रम हुआ।

इस कार्यक्रम में संत रामपाल महाराज ने भक्तों को लोक वेद रीति को छोड़कर शास्त्र अनुकूल भक्ति करने का आशीर्वाद व संदेश प्रदान किया और कहा कि आप विश्वास के साथ मर्यादा में रहते हुए परमात्मा की भक्ति करें, जैसा कि विश्व के कई भविष्यवाणी करने वालों ने बताया है कि भारत का एक महापुरुष हिंसा दुराचार व नफरत समूल मिटा देगा और संपूर्ण विश्व में शांति कायम होगी। वह भविष्यवाणी दृष्टिगोचर होती दिख रही है। वह जीवो पर दया करने वाला मानव कल्याण को प्रदान करने वाला कल्याणकारी पुरुष और कोई नहीं वास्तव में तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज ही है।

रविवार के कार्यक्रम से मंझनपुर क्षेत्र व आसपास के अंचलों में यह संदेश बहुत तेजी से भक्तजनों के द्वारा प्रचारित व प्रसारित हो रहा है। इतने शांति पूर्ण तथा अनुशासित ढंग से जनचेतना रैली स्थानीय मंझनपुर मुख्यालय व प्रमुख स्थानों से होते हुए अपने गंतव्य सत्संग स्थल पर पहुंची। इस कल्याणकारी कार्यक्रम से भक्तजनों में बहुत प्रसन्नता है और बड़ी शालीनता से इस चेतना रैली कार्यक्रम को क्षेत्र की जनता ने सराहा है। कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचा रहे सहयोगी भक्तों में मंडल जिला तहसील ब्लॉक व अन्य तमाम सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया पुस्तक सेवा भी की और कार्यक्रम को सफल बनाया।

भक्तगण परमात्मा के दीवाने होकर परमात्मा के संदेश को क्षेत्र की जनता में जिस कदर पहुंचाने का काम किया, वह अद्भुत है, प्रशंसनीय है, सराहनीय है। सत्संग की बाकी झांकी एवं चेतना रथ की निराली झांकी ने भक्तों और जनता जनार्दन के मन को मोह लिया, जहां तक अपनी समझ है। पूरा का पूरा कल्याणकारी कार्यक्रम सत्संग और कस्बे का भ्रमण सराहनीय और सफल रहा।

गणेश साहू 

करेले का थेपला बनाने की रेसिपी, जानिए 

करेले का थेपला बनाने की रेसिपी, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

जब भी कभी करेले का नाम आता हैं, तो अक्सर लोग मुंह बनाने लगते है। क्योंकि, इसका कड़वा स्वाद किसी को पसंद नहीं आता हैं। भले ही इसका स्वाद कड़वा हो, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए करेले का थेपला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए परफेक्ट डिश हैं। आइए जानते है करेले का थेपला की रेसिपी के बारे में।


सामग्री...

करेले के छिलके – 2 कप

बाजरे का आटा – 1/2 कप

गेंहू का आटा – 2 कप

लहसुन – 1 ढली

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

हल्दी – 2 चम्मच

धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच

हरी मिर्च – 2

धनिया – 1 कप

तेल – जरुरत अनुसार

नमक – स्वाद अनुसार

गेंहू का आटा – 2 कप


विधि...

करेले का थेपला बनाने के लिए सबसे पहले करेले का छिलका निकालकर उसे बारीक-बारीक करके काट लें। फिर एक मिक्सिंग बाउल में बाजरे का आटा और गेंहू का आटा डालकर अच्छे से मिक्स करें।

इसके बाद मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, लहसुन, धनिया पाउडर और धनिया बारीक-बारीक काटकर डालें।

अब सारी चीजों को अच्छे से मिला लें और इसमें नमक डालें। पानी डालते हुए मिश्रण से डो तैयार कर लें।

डो आप थोड़ा नर्म ही गूंथे। तैयार करने के बाद डो से लोइयां तैयार कर लें। इसके बाद आप लोइयों को गोल आकार में बना लें। गोल आकार में बनाते हुए उससे थेपले के आकार की रोटी बना लें।

अब एक पैन में तेल गर्म करें और उस पर आप थेपला सेक लें। थेपले को दोनों तरफ से तब तक सेकें, जब तक थेपला ब्राउन न हो जाए।

ऐसे ही बाकी आटे से भी थेपले बनाएं और तेल में डालकर सेंक लें। ब्राउन हो जाने पर थेपले को गैस से उतार दें। आपका करेला थेपला बनकर तैयार है। गर्मा-गर्म सर्व करें।

डार्क स्टोर की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य 

डार्क स्टोर की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। घरेलू इस्तेमाल के सामान की त्वरित आपूर्ति करने वाली कंपनी ब्लिंकिट अपने डार्क स्टोर की संख्या अगले 12 महीनों में 40 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींढसा ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने डार्क स्टोर की संख्या को 400 के मौजूदा स्तर से बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, "ब्लिंकिट ने नए क्षेत्रों एवं शहरों में अपने विस्तार की संभावनाएं देखी हैं। इसके लिए डार्क स्टोर की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना होगा।" ब्लिंकिट गोदाम के तौर पर इस्तेमाल होने वाले अपने डार्क स्टोर के जरिये ग्राहकों को थोड़े ही समय के भीतर रोजमर्रा की जरूरत के सामान की आपूर्ति करती है।

ढींढसा ने कहा, "हमारा मानना है कि हम अपने डार्क स्टोर की संख्या को अगले 12 महीनों में करीब 30-40 प्रतिशत बढ़ा सकते हैं। अपने स्टोर के लिए सबसे किफायती स्थान तलाश पाने की क्षमता पर भी यह निर्भर करेगा।" ब्लिंकिट का ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो ने पिछले साल अधिग्रहण किया था।

धनखड़ को गुस्से में उंगली दिखाने का वीडियो: बच्चन

धनखड़ को गुस्से में उंगली दिखाने का वीडियो: बच्चन

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सपा सांसद जया बच्चन द्वारा राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को गुस्से में उंगली दिखाने का वीडियो सामने आया है। धनखड़ इस वीडियो में सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने का निर्देश देते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले, राज्यसभा की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने के चलते कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को बजट सत्र से निलंबित किया गया था।

एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं। कभी पैप्स के साथ उनकी कहासुनी हो जाती है तो कभी फैंस पर भी बरस पड़ती हैं। ठीक इसी तरह एक बार फिर जया बच्चन को गुस्से के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। उनका गुस्सा सदन में देखने को मिला जहां वह सदन में चेयर की उंगली करते हुए कुछ कहती हैं। इस दौरान राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सीट पर मौजूद थे। ये वाक्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटनरेट पर जया बच्चन की गुस्से से लाल और उंगली करते हुए तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस चलते उनके पति अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर भी यूजर्स ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिए।

ट्विटर पर जया बच्चन का इस तरह उपराष्ट्रपति की ओर उंगली दिखाने पर बवाल हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सांसद द्वारा किए गए इस व्यवहार पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जया बच्चन ने संसद में मर्यादा की रेखा पार की है। वहीं, कुछ यूजर ने लिखा कि हर बात पर इतना गुस्सा ठीक नहीं।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...