रविवार, 12 फ़रवरी 2023

दावा: पूर्वाेत्तर राज्यों में ‘अद्वितीय’ परिवर्तन देखा गया

दावा: पूर्वाेत्तर राज्यों में ‘अद्वितीय’ परिवर्तन देखा गया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के शासनकाल में पूर्वाेत्तर राज्यों में ‘अद्वितीय’ परिवर्तन देखा गया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट के जवाब में कहा,“पूर्वोत्तर ने पिछले आठ वर्षों में अद्वितीय परिवर्तन देखा है, जिससे वहां के लोगों को व्यापक लाभ हुआ है।”

उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र चुनें, लाभ असंख्य हैं। हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, श्री मोदी ने 2017-22 तक 44 बार पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया था। प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ करार दिया। श्री मोदी ने पहले केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा की है।

टीएमसी: ‘आतंक, माफिया व भ्रष्टाचार’ का पर्याय करार

टीएमसी: ‘आतंक, माफिया व भ्रष्टाचार’ का पर्याय करार

इकबाल अंसारी 

कोलकाता/पूर्बस्थली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को ‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार’ का पर्याय करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को उसपर पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के क्रियान्वयन में ‘‘बड़े पैमाने पर’’ अनियमितताएं करने का आरोप लगाया। 

टीएमसी के शासन में राज्य के ‘‘ठहर’’ जाने का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘‘ममता बनर्जी के जंगलराज’’ को खत्म करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है तब बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इससे पता चला है कि जिन लोगों के पास तीन मंजिला-दो मंजिला मकान हैं, उन्हें इस योजना के तहत मकान मिले हैं। पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है।’’ 

नड्डा ने यह भी कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी पश्चिम बंगाल महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की सूची में ‘‘शीर्ष’’ पर है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ टीएमसी यानी ‘टेरर’ (आतंक), ‘माफिया’ और ‘करप्शन’ (भ्रष्टाचार) है। पश्चिम बंगाल में सर्वत्र भ्रष्टाचार है। चाहे एसएससी भर्ती हो या किसी अन्य प्रकार की भर्ती, नौकरियां बेची जा रही हैं।’’

भाजपा मुख्यालय के बाहर 'आप' का विरोध-प्रदर्शन

भाजपा मुख्यालय के बाहर 'आप' का विरोध-प्रदर्शन

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट में अडाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग को लेकर रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि विभिन्न दलों के सदस्यों वाली एक संयुक्त संसदीय समिति को मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जांच से भाग रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही एक मात्र नेता हैं जो किसी भी जांच से नहीं डरते।’’ अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में गिरावट आई है।

व्यावसायिक समूह ने आरोपों को झूठ बताया है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट एक घोटाला है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें (अडाणी समूह में) निवेश किया है। पार्टी इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की भी मांग कर रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-123, (वर्ष-06)

2. सोमवार, फरवरी 13, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों को सुना

समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों को सुना

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना करछना पहुंचकर जनता की शिकायतों को सुना तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें आई, जिसमें से 1 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल नवीन श्रीवास्तव का वेतन रोकने एवं कानूनगो अमित पाठक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर दीपक भूकर, एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान एवं एसडीएम करछना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उपनिरीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना 

उपनिरीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना 


थाना दिवस में उप निरीक्षक ने सुनी जनशिकायतें

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर संदीपन घाट थाना में अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने सुना। थाना समाधान दिवस के मौके पर मिले पांच शिकायती प्रार्थना पत्रों में एक शिकायती-पत्र की समस्या को सुनकर उपनिरीक्षक ने समाधान किया। शेष शिकायती पत्रों को राजस्व के लेखपाल और सिपाहियों को देकर के समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर हर्रायपुर चौकी इंचार्ज कृष्णकुमार यादव, मूरतगंज चौकी इंचार्ज राकेश कुमार राय, लेखपाल कुलदीप श्रीवास्तव, संतोष यादव, जितेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

अनिल कुमार 

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...