ईवी फास्ट चार्जिंग हाई कॉरिडोर लॉन्च, घोषणा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तेल विपणन करने वाली सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शनिवार को दिल्ली-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44 का हिस्सा) पर ईवी फास्ट चार्जिंग हाई कॉरिडोर के लॉन्च होने की घोषणा की। कंपनी के खुदरा इनिशिएटिव्स एंड ब्रांड के प्रमुख शुभंकर सेन और एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने संयुक्त रूप से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में साझेदारी की घोषणा की। सेन ने कहा कि इसका मकसद राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं की रेंज संबंधी चिंताओं को दूर करना है। एनएच-44 का 750 किलोमीटर लंबा यह सेगमेंट देश का चौथा ऐसा राजमार्ग है, जहां बीपीसीएल ने मार्ग के दोनों ओर लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।
इससे पहले चेन्नई-त्रिची-मदुरै, चेन्नई-बेंगलुरु और बेंगलुरू-कूर्ग बीपीसीएल द्वारा स्थापित पहले तीन इलेक्ट्रिक वाहन फास्ट चार्जिंग कॉरिडोर थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ भारत पेट्रोलियम ने देश में ईवी को अपनाने के रुझान को बढ़ावा देने के लिए भारत में ईवी बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के अभियान के हिस्से के रूप में 31 मार्च 2023 तक 200 राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से एंड-टू-एंड, फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशनों से कवर करने का फैसला भी किया है।
राजमार्गों के साथ बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों पर 30 किलोवाट फास्ट चार्जर की स्थापना से ग्राहकों को 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्राप्त करने के लिए लगभग 30 मिनट में ईवी को चार्ज करने में मदद मिलेगी। फास्ट चार्जर को बिना किसी मैनुअल सहायता के स्वयं संचालित किया जा सकता है, हालांकि जरूरत पड़ने पर सहायक कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे। बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों पर स्थित, ये फास्ट ईवी चार्जिंग सुविधाएं, यात्रियों को सुरक्षित, बेहतर रोशनी और सुरक्षित स्थान के साथ- साथ वाहन चार्जिंग के दौरान शौचालय, आराम करने के लिए भोजनालय जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं। बीपीसीएल ने एमजी मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी की भी घोषणा की, जिन्होंने 8900 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।
इस साझेदारी के बाद अब एमजी ईवी के सभी ग्राहकों को उनकी कार के डैशबोर्ड के माध्यम से ड्राइविंग करते समय बीपीसीएल ईवी चार्जिंग का पता लगाने में मदद मिलेगी। सेन ने कहा “हमारी धरती को स्वच्छ और बेहतर बनाना हर किसी के लिए बेहतर है और बीपीसीएल में हम अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क हाईवे की स्थापना से ईवी मालिकों की रेंज चिंता को दूर करने के साथ-साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन फास्ट चार्जिंग हाईवे कॉरिडोर के नेटवर्क से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आएगी। एमजी के साथ हमारी पहल एमजी मोटर ईवी ग्राहकों के लिए एक बेहतर अनुभव है।
आज हमारी ईवी चार्जिंग रणनीति के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है और 2040 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे बड़े उद्देश्य की दिशा में ही एक और कदम है। हम एमजी मोटर के साथ हमारी साझेदारी के बारे में उत्साहित हैं जिन्होंने अपने डैशबोर्ड नेविगेटर में हमारे ईवी चार्जिंग नेटवर्क को स्थान प्रदान किया है। इससे एमजी ईवी मालिकों को बहुत सुविधा होगी। यह वास्तव में देश में ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने के लिए दोनों संगठनों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि एमजी के साथ मिलकर देश में शहरों, पर्यटन स्थलों और आर्थिक केंद्रों को जोड़ने वाले प्रमुख यात्रा मार्गों के साथ ईवी चार्जिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा।
भारत पेट्रोलियम के ईंधन स्टेशनों पर स्वच्छ और साफ-सुथरे वॉशरूम, नकद निकासी, चार्ज करते समय सुरक्षित और बेहतर पार्किंग, मुफ्त डिजिटल एयर फेसिलिटी, 24 घंटे संचालन और अन्य बहुत कुछ सुविधाएं हासिल होती हैं। चुनिंदा ईंधन स्टेशन नाइट्रोजन भरने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा, “2020 में जेडएस ईवी के लॉन्च के बाद से एमजी एक मजबूत ईवी इकोसिस्टम के विकास में सबसे आगे रहा है।
अब बीपीसीएल के साथ साझेदारी में देश के सबसे महत्वपूर्ण राजमार्ग पर बारह नई डीसी फास्ट-चार्जिंग सुविधाओं के उद्घाटन की घोषणा करते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है। हम ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए भारत में एक मजबूत इको सिस्टम कायम करने का इरादा रखते हैं, और हमें यकीन है कि बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों पर नए चार्जर लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर स्विच करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।”