सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

बीजेपी की 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित किया

बीजेपी की 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित किया

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/अगरतला। त्रिपुरा के संतिरबाजार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम माणिक साहा ने बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा, वामपंथी सरकार के शासनकाल में 35 सालों में सिर्फ दक्षिण ज़िले में 69 लोगों के हत्या हुई है और आज वे फिर से सरकार में आने की कोशिश कर रहे हैं। जब तक नॉर्थ ईस्ट में विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा इसलिए यहां तीव्र गति से काम किया जा रहा है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है। पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।

अमित शाह ने कहा, बांग्लादेशी घुसपैठियों को अगर कोई रोक सकता है तो भाजपा रोक सकती है, बाकी दल तो इन घुसपैठियों को वोटबैंक समझते हैं। हमने परिवर्तन का वादा किया था... 5 साल में भाजपा ने शांति स्थापित करने का काम किया है। अब अगले 5 साल में त्रिपुरा को पूर्वोत्तर का सबसे विकसित राज्य बनाने का काम भाजपा करेगी।

अमित शाह ने कहा, भाइयों... वामपंथियों को वोट देने का मतलब है फिर से हिंसा का शासन स्थापित करना। पहले पूरा पूर्वोत्तर बम धमाकों से गूंजता था अब यहां ट्रेन और हवाई जहाजों की आवाज आती है। हमने राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कैडर राज और टोला बाजी की परंपरा को समाप्त कर त्रिपुरा को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है। 

अमित शाह ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध में 50 फीसदी तक की कमी आई है। अगर आप चाहते हैं कि राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बने तो कमल का बटन दबाइए। वामपंथियों ने आपको अंधकार दिया था हमने आपको अधिकार दिए हैं, हमने विनाश की जगह विकास और विवाद की जगह विश्वास दिया है। अब यहां सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित हो रहा है। अमित शाह ने कहा, यहां कांग्रेस और वाम दलों ने 50 साल तक शासन किया लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ। जबकि हमने 4 लाख परिवारों को घर में पीने का पानी दिया। वामपंथी भाइयों ने 27 साल के अपने शासन में केवल 24 हजार परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाया था।

मुकेश हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार 

मुकेश हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार 

पंकज कपूर/संदीप मिश्र 

देहरादून/नैनीताल/मुरादाबाद। उत्तराखंड की काशीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कठघर निवासी मुकेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या लूट के इरादे से की गयी। ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच फरवरी को काशीपुर के चांदपुर सैनिक कालोनी में एक घर से शव बरामद हुआ था। शव बक्से में बंद करके छिपाया गया था। शव की शिनाख्त उप्र के मुरादाबाद के कठघर थाना के मछरिया गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई। मृतक के भाई मुरादाबाद कठघर निवासी मंगल सिंह की ओर से पुलिस को हत्या की आशंका से तहरीर सौंपी गयी और कहा गया कि मृतक काशीपुर के चांदपुर सैनिक कालोनी अपने मकान में आया था।

28 जनवरी से उसका फोन बंद चला आ रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से वह अपने मामा विजय के साथ चांदपुर आया तो बक्से से उसका शव बरामद हुआ है। लुटेरे रूपये व मोबाइल भी लूट ले गये हैं। तहरीर में हत्या का आरोप गौतम बाल्मिकी, रवि कुमार उर्फ गोगली व दीपक पर लगाया गया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जांच में पता चला कि लूट की इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया। यह भी पता चला कि दीपक व मृतक आपस में कथित रूप से रिश्तेदार थे और इसीलये दोनों का मिलना जुलना था। घटना के दिन 29 जनवरी को दोनों प्रतापपुर में मिले और चांदपुर स्थित मुकेश के घर आ गये। यहां दीपक ने गौतम को भी बुला लिया।

आरोपियों ने बताया कि मुकेश ने उनसे लड़की की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही उन्हें अंदाज था कि उसके पास कुछ पैसे हैं। इसी के बाद तीनों ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनायी। तीनों जंगल आ गये और वहां से मृतक को फोन कर लड़की की व्यवस्था हो जाने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि मुकेश जंगल आ गया लेकिन तब लोगों की आवाजाही के चलते वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये। इसके साथ ही तीनों शराब व खाना लेकर मुकेश के कमरे में आ गये और चारों ने साथ बैठकर पहले शराब पी। जब मुकेश को अधिक नशा हो गया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी।

शव को बक्से में छिपा कर फरार हो गये। आरोपी मृतक की जेब से 1500 रुपये व मोबाइल भी लूट ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों काशीपुर के प्रतापपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी से पहले आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। और आरोपियों की लोकेशन भी तलाश की।

शेयरों को छुड़ाने हेतु 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान 

शेयरों को छुड़ाने हेतु 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अडाणी समूह ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तक कर्जदाताओं के पास गिरवी रखे शेयरों को परिपक्वता अवधि से पहले छुड़ाने के लिए 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगे। इसकी परिपक्वता अगले वर्ष सितंबर में होनी है। समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गिरवी रखे गए ये शेयर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी ट्रांसमिशन के हैं। 

बयान के अनुसार, ‘‘यह कदम शेयरों को गिरवी रखकर वित्तपोषण की व्यवस्था वाले सभी मामलों में समय-पूर्व भुगतान के प्रर्वतकों के आश्वासन के अनुरूप है।’’ अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडाणी समूह के खिलाफ कथित धोखाधड़ी और शेयरों में गड़बड़ी के आरोपों को देखते हुए यह बयान महत्वपूर्ण है। इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

बयान के अनुसार, ‘‘हाल में बाजार में आए उतार-चढ़ाव और सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों के एवज में लिए गए कर्ज को कम करने की प्रवर्तकों की प्रतिबद्धता के परिप्रेक्ष्य में हमें यह सूचना देते हुए खुशी है कि प्रवर्तकों ने 111.4 करोड़ डॉलर का समय-पूर्व भुगतान करने का फैसला किया है। वैसे इसकी परिपक्वता अवधि सितंबर 2024 की थी।’’

इस भुगतान से अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के 16.827 करोड़ शेयर वापस आएंगे जो प्रवर्तकों की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। अडाणी ग्रीन के मामले में 2.756 करोड़ शेयर यानी प्रवर्तकों की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी जारी होगी। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन के 1.177 करोड़ शेयर जारी होंगे। यह प्रवर्तकों की 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन 

सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/तुमकुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु मुख्यालय वाली एचएएल ने गुब्बी तालुक में इस फैक्टरी में 20 वर्षों की अवधि में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन रेंज के 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने की योजना बनाई है। इस फैक्टरी की आधारशिला 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। यह फैक्टरी 615 एकड़ में स्थित है। 

शुरुआत में इसमें लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन होगा। इस केंद्र से भारत हेलीकॉप्टर की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘यह एक समर्पित नयी ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्टरी है जो हेलीकॉप्टर बनाने के लिए भारत की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी।’’ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एलयूएच का अनावरण किया, जिसका उड़ान परीक्षण किया गया है। 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित तीन टन वर्ग, एकल इंजन बहुउद्देश्यीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है। शुरू में फैक्ट्री में प्रति वर्ष लगभग 30 हेलीकाप्टर का उत्पादन होगा और चरणबद्ध तरीके से इसे 60 और फिर 90 तक बढ़ाया जा सकता है। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) जैसे अन्य हेलीकॉप्टर के निर्माण के साथ भविष्य में एलसीएच, एलयूएच, सिविल एएलएच एवं आईएमआरएच की मरम्मत के लिए फैक्ट्री का विस्तार किया जाएगा। 

फैक्टरी में भविष्य में सिविल एलयूएच के निर्यात की भी संभावना है। बेंगलुरु में मौजूदा एचएएल सुविधाओं के साथ पास में फैक्टरी की मौजूदगी से क्षेत्र में एयरोस्पेस विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-117, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, फरवरी 7, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

संत शिरोमणि 'रविदास' जयंती धूमधाम से मनाई 

संत शिरोमणि 'रविदास' जयंती धूमधाम से मनाई 


बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व में धूम धाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

कौशाम्बी। विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर में बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मनका प्रसाद ने की। इस अवसर पर जगह-जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

जिसमें कार्यक्रम का आयोजन करारी क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. मनका प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप सिंह लोधी , जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र कुमार  अजय कुमार प्रजापति , श्रीपाल गौतम , लालमणि आदि लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने अपनी बात समाज में रखी। उन्होंने समाज को शिक्षित , संगठित एवं संघर्षशील बनकर अपने समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

सियाराम सिंह 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...