सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-115, (वर्ष-06)
2. रविवार, फरवरी 5, 2023
3. शक-1944, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01।
5. न्यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023
पेड़ काट रही महिलाओं को रोका, महत्व समझाया
पेड़ काट रही महिलाओं को रोका, महत्व समझाया
पर्यावरण रक्षकों ने पेड़ काट रही महिलाओं को रोका
सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने पेड़ काट रही महिलाओं को रोकते हुए जीवन में पेड़ों के महत्व को समझाया
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। क्षेत्र के गाँव मलकपुर लोयन के निकट बडौत छपरौली मार्ग पर इंधन के लिए छोटे पेड़ को जड़ से काट रही महिलाओं को सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक एडवोकेट रवि कुमार, राकेश सरोहा व समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने रोका। इन महिलाओं को जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को समझाते हुए समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा कि ये पेड़ पौधें हमारे जीवन का आधार है। यदि ये नष्ट हो जाये तो हम सब भी नष्ट हो जायेंगे, क्योंकि इन्हीं पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।
जिसकी वजह से हम सांस ले पाते है। इन ग्रामीण महिलाओं को समाजसेवी ने भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। इन ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि वह इंधन के लिए लकड़ियां काट रही थी। वह भविष्य में इंधन के लिए किसी भी पेड़ को जड़ से काटकर पर्यावरण का अहित नहीं करेगी और भविष्य में इंधन के लिए सूखी लकडीयां इकट्ठा करेगी।
वर्गों का 'कल्याण' सरकार की प्राथमिकता: पीएम
वर्गों का 'कल्याण' सरकार की प्राथमिकता: पीएम
अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वंचित और पिछड़े वर्गों का कल्याण केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। मोदी ने असम के बारपेटा जिले में ‘कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन’ में अपने डिजिटल संबोधन के दौरान यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय बजट 2023-24 में महिलाओं की बचत पर ब्याज दरों में वृद्धि के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
मोदी ने सफेद और हरे रंग का ‘गमोसा’ लिया हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पारंपरिक हाथ तौलिये की मांग बढ़ी है। मोदी ने कहा, ‘‘स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के तहत संगठित लाखों महिलाएं इन्हें बुन रही हैं। हर गमोसा के पीछे असम की महिलाओं की मेहनत होती है। कृष्णगुरु सेवाश्रम में छह जनवरी से शुरू हुआ कीर्तन महीने भर चलेगा।
'अमूल' दूध में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी
'अमूल' दूध में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मूल्य बढ़ाने के मामले में पूरी तरह से माहिर हो चुके अमूल ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी करते हुए चाय का स्वाद कसैला करने का मुकम्मल इंतजाम कर दिया है। 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने से अब दूध के दाम 60 रुपए से भी अधिक हो गए हैं। शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने एक बार फिर से अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद अब अमूल दूध के 1 लीटर के दाम 66 रुपए हो गए हैं।
2 लीटर का दूध अमूल द्वारा अब 132 रुपए में देश के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। जबकि आधा लीटर दूध के दाम 33 रुपए वसूले किए जाएंगे। अमूल की ओर से दूध के दामों में की गई 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब देश की अन्य दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनियां भी अपने दूध के दामों में निश्चित रूप से बढ़ोतरी करेंगी। क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि जब भी अमूल ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। उसके बाद देश की अन्य दूध एवं दुग्ध उत्पाद कंपनियों ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। पिछले काफी समय से अमूल अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला चला रहा है, जो अभी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। वह बात अलग है कि गांव देहात में पशु पालकों को दूध के अभी तक भी कम दाम मिल रहे हैं।
अडाणी समूह से जुड़े मामलें पर चर्चा नहीं: थरूर
अडाणी समूह से जुड़े मामलें पर चर्चा नहीं: थरूर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामलें पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा, विपक्ष पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि इस विषय (अडाणी मामले) पर चर्चा हो जाए, क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए।
उनका कहना था, एलआईएसी और दूसरे पीएसयू ने (अडाणी के) शेयर में निवेश किया हुआ है, साधारण आदमी की बचत एलआईसी और सार्वजनिक बैंकों में जमा है तो उसे यह पता होना चाहिए कि उसकी बचत सुरक्षित है, सरकार कुछ कर रही है। थरूर ने कहा, संसद प्रश्न पूछने के लिए होती है। अगर चर्चा नहीं होने देंगे तो फिर क्या मतलब है।
लोकतंत्र में संसद चर्चा के लिए होती है। लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर नारेबाजी की जिस वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्य अडाणी समूह से जुड़े मामले में जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं।
सिसोदिया की यात्रा को ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी
सिसोदिया की यात्रा को ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के सक्सेना ने एक शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अमेरिका यात्रा को ‘‘सैद्धांतिक रूप से’’ मंजूरी दे दी है। लेकिन, कहा कि यह ‘‘पूरी तरह स्पष्ट नहीं है’’ कि उनकी यात्रा का खर्च कौन वहन करेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव सिसोदिया की मंजूरी के बाद उपराज्यपाल के पास भेजा गया था।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सिसोदिया ने कुछ अधिकारियों के साथ अमेरिका के सिटी पोर्टलैंड में टीईएसओएल शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रस्ताव में स्पष्टता का अभाव है कि सिसोदिया की यात्रा का खर्च कौन वहन करेगा। एक पैरा में विभाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की यात्रा का ‘पूरा खर्च टीईएसओएल द्वारा उठाया जाएगा और सरकार पर इसका कोई वित्तीय दायित्व नहीं होगा।’
हालांकि, आगे एक पैरा में कहा गया है कि ‘माननीय उपमुख्यमंत्री की यात्रा का पूरा खर्च जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग), जीएनसीटीडी (दिल्ली सरकार) द्वारा उठाया जाएगा’ ।’’ अधिकारी ने बताया कि सक्सेना ने इन दोनों बयानों को विरोधाभासी पाते हुए प्रस्तावित यात्रा के लिए ‘‘सैद्धांतिक रूप’’ से अनुमति दे दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ अभी इस पर केंद्र सरकार से एफसीआरए (विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम) मंजूरी सहित संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों से अपेक्षित मंजूरी लिया जाना बाकी है, जैसा कि किसी भी राज्य के किसी भी मंत्री या अधिकारी द्वारा विदेश यात्रा से पहले ली जाती है।’’
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...