सरकार ने साहसिक और ठोस कदम उठाए: राष्ट्रपति
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी सरकार को लगातार दो बार कार्य करने का अवसर देने के लिए जनता का आभार जताया और कहा कि इस अवधि में सरकार ने साहसिक और ठोस कदम उठाए हैं। मुर्मू ने मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा,“ मैं आज इस सत्र के माध्यम से, देशवासियों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने लगातार दो बार, एक स्थिर सरकार को चुना है।सरकार ने देशहित को सदैव सर्वोपरि रखा, नीति-रणनीति में संपूर्ण परिवर्तन की इच्छाशक्ति दिखाई।”
उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार ने कई साहसिक निर्णय लिए हैं और ठोस कदम उठाकर देश की सीमाओं की सुरक्षा तथा देश के भीतर राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने वाले कई कदम उठाए हैं। मुर्मू ने कहा, “ सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक, एलओसी से लेकर एलएसी तक हर दुस्साहस के कड़े जवाब तक, अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक तक, मेरी सरकार की पहचान एक निर्णायक सरकार की रही है। ” उन्होंने कहा, “ स्थिर और निर्णायक सरकार होने का लाभ हमें 100 साल की सबसे बड़ी आपदा और उसके बाद बनी परिस्थितियों से निपटने में मिल रहा है।
दुनिया में जहां भी राजनीतिक अस्थिरता है, वे देश आज भीषण संकटों से घिरे हैं, लेकिन मेरी सरकार ने राष्ट्रहित में जो भी निर्णय किए उससे भारत बाकी दुनिया से बहुत बेहतर स्थिति में है। आज इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है। आज जीएसटी से पारदर्शिता के साथ-साथ करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित हो रही है।”