गणतंत्र दिवस, एसडीएम द्वारा ध्वजारोहण किया गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापार संगठन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की उन्नति व संरक्षण की ली शपथ
गोपीचंद
बागपत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत के जिला कार्यालय बड़ौत में गत 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर माननीय एसडीएम बड़ौत द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित सभी व्यापारियों ने राष्ट्र की उन्नति और स्वाभिमान संरक्षण में सहयोगी होने की शपथ ली।
जिसमें जिलाध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर, जिला महामंत्री अनुराग, मोहन जैन, जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला संरक्षक हर्षित जैन, श्रवण जैन, जमीरउद्दीन अब्बासी, संगठन मंत्री अजय सोलंकी, सुनील सोलंकी, इमरान प्रधान, राजेश शर्मा, नगर संयोजक संजय कुमार जिला संयोजक कुलदीप राणा, जिला प्रवक्ता गोपी चन्द सैनी, डॉक्टर संजय वाधवा, कीमती गिरहोत्रा, बॉबी पवार, प्रवीण तोमर, मनोज रोहिल्ला पवन वाधवा, बिट्टू जैन, गजेंद्र तोमर अशोक अरोरा, आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।