4 बच्चों को एक ही समय में जन्म देंगी 2 जुड़वां बहनें
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
सिडनी/पर्थ। अगर कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उसके परिवार में खुशी का माहौल छा जाता है, लेकिन हो जाएं अगर जुड़वा बच्चे तो सोने पर सुहागा जैसा कारनामा हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। लेकिन वह अन्य के मुकाबले हैरत करने वाला है। जानकर आपको थोड़ी हैरानी तो होगी लेकिन जो बताने जा रहे हैं। वह बिल्कुल सच है। ऑस्ट्रेलिया में एक जैसी दिखने वाली जुडवा बहनों की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। एक जैसी दिखने वाली दोनों बहनों की दिनचर्या एक जैसी तो है ही, लेकिन उनके ड्रीम भी बिल्कुल मिलते-जुलते हैं।
दोनों बहनें साथ में खाना खाने से लेकर एक साथ बाथरूम तक, हर काम साथ करतीं हैं। यही नहीं, दोनों बहनें एक ही समय में एक ही व्यक्ति से गर्भवती होने की तैयारी कर रही हैं। दोनों एक ही शख्स से चार बच्चों को एक ही समय में जन्म देना चाहती हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वालीं दोनों बहनें एना और लुसी डेसिनक 37 साल की हैं। दोनों के मंगेतर एक ही हैं। दोनों जुड़वा बहनें अपने पति बेन बायरन से अपना सपना पूरा करना चाहती हैं। दोनों ही अपनी प्रेग्नेंसी को सिंक्रोनाइज करने की वजह से वायरल हो रही हैं और चाहती हैं कि एक ही समय में चार बच्चों को जन्म दें।