मंगलवार, 24 जनवरी 2023

एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना: डीजीसीए

एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना: डीजीसीए

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 6 दिसंबर की घटना की सूचना नहीं देने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नियमों का उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर ये जुर्माना लगाया गया है। डीजीसीए ने 9 जनवरी को पेशाब करने की दूसरी घटना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ये घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली उड़ान में हुई थी जब एक पुरुष यात्री ने एक खाली सीट पर और एक महिला सह यात्री के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। विमान के पायलट ने इस घटना के बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया था।

हवाई अड्डा प्रबंधन को सूचित किया गया था कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था। वो केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था और उसने बाद में एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था। पुरुष यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान से उतरते ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में आपसी समझौते के बाद उसे छोड़ने की अनुमति दी गई थी। आरोपी ने लिखित माफी भी मांगी थी।

महिला यात्री ने शुरू में लिखित शिकायत की थी लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस केस करने से इनकार कर दिया था। महिला कीतरफ से केस करने से इनकार करने के बाद यात्री को आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा से जाने दिया गया था।

31 मार्च तक की अवधि के 6 दिन 'ड्राई डे' घोषित 

31 मार्च तक की अवधि के 6 दिन 'ड्राई डे' घोषित 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 26 जनवरी से 31 मार्च तक की अवधि के 6 दिनों को 'ड्राई डे' घोषित किया है और इन दिनों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इन दिनों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गुरु रविदास जयंती (5 फरवरी), स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (15 फरवरी), महाशिवरात्रि (18 फरवरी), होली (8 मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मार्च के अंत तक छह शुष्क दिवस घोषित किए हैं। इन दिनों पर दिल्ली की 550 से अधिक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को बार और रेस्तरां में भी शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। होटल, क्लब और रेस्तरां को तीन राष्ट्रीय अवकाशों- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार आगामी शुष्क दिवस गणतंत्र दिवस, गुरु रविदास जयंती (पांच फरवरी), स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (15 फरवरी), महा शिवरात्रि (18 फरवरी), होली (आठ मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) हैं। बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में शुष्क दिवस की सूची जारी करती है। पिछले साल एक सितंबर को आबकारी नीति 2021-22 की जगह लेने वाली मौजूदा पुरानी आबकारी व्यवस्था के तहत साल में 21 शुष्क दिवस हैं।

आबकारी नीति 2021-22 के तहत शुष्क दिवस की संख्या घटाकर केवल तीन कर दी गई थी, जिससे धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानों के खुलने को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तीखे हमले किए गए। अक्टूबर 2022 में दिल्ली सरकार ने दशहरा, दिवाली, ईद मिलाद-उन-नबी और वाल्मीकि जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया था। जुलाई 2022 में उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार ने अपनी आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले ली थी।

धनशोधन के मामलें की सुनवाई 27 के लिए स्थगित

धनशोधन के मामलें की सुनवाई 27 के लिए स्थगित

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत और अन्य आरोपियों के खिलाफ कथित धनशोधन के एक मामले की सुनवाई मंगलवार को 27 फरवरी के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा सदस्य राउत विशेष न्यायाधीश आर एन रोकाडे की अदालत में मंगलवार को पेश हुए। मामले में आरोप तय किए जाने से पहले उसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

बहरहाल, मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अन्य आरोपियों को समन रिपोर्ट नहीं देने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के उपनगर गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल की पुनर्विकास परियोजना में हुई वित्तीय अनियमितताओं में राउत की कथित भूमिका के मद्देनजर उन्हें इस साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। एक विशेष अदालत ने पिछले साल नवंबर में उनकी जमानत मंजूर कर ली थी। गोरेगांव में स्थित सिद्धार्थ नगर को पात्रा चॉल के नाम से जाना जाता है। यह 47 एकड़ से अधिक के इलाके में फैला है और इसमें 672 परिवार किराए पर रहते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-105, (वर्ष-06)

2. बुधवार, जनवरी 25, 2023

3. शक-1944, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:28, सूर्यास्त: 05:40। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 23 जनवरी 2023

चेयरमैन ने 'हिंदू युवा वाहिनी' को सम्मानित किया 

चेयरमैन ने 'हिंदू युवा वाहिनी' को सम्मानित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। 'हिंदू युवा वाहिनी' जिला शामली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निवर्तमान चेयरमैन शामली ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। सेंट आरसी पब्लिक स्कूल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को फूल माला व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।

इस अवसर पर चौधरी जुगमैंदर सिंह, बिट्टू कुमार, चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे, अरविंद कौशिक, आशीष निरवाल, प्रदीप निर्वाल, अमित गर्ग, अनुराग गोयल, संत नरेश नाथ योगी, सतपाल बंसल, भानु प्रताप उपाध्याय, मनोज रुहेला, अंकित गर्ग, गौरव पटवारी, मांगेराम नामदेव, सुमित कौशिक पवन गोयल ,निल कौशिक, मणि कंबोज, डॉ राजेंद्र सिंह बालन, रिशपाल मोगा, योगेश रोहिल्ला ,राजेंद्र शर्मा, दीपक पाल, हर्ष वर्मा, दीपक वर्मा, अमित रोहिल्ला, वरुण भारद्वाज, अमरपाल सिंह ,नितिन शर्मा ,विपिन उर्फ वरुण, प्रवीण शर्मा, सुमित जांगिड़, संजीव जांगिड़, जगपाल चौहान, राजेश चौहान, डॉक्टर सौरभ चौहान, कुलदीप जांगिड, आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे।

फाउंडेशन के तत्वाधान में बोस की जयंती मनाई

फाउंडेशन के तत्वाधान में बोस की 126वीं जयंती मनाई

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। सोमवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में बिनोली रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर शिवानी जैन और सीमा अला हवत ने किसी भी महान व्यक्ति को याद करना तभी सार्थक होता है, जब हम उनके कदम पर चले। वंदना गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित किया और समझाते हुए कहां हमारे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन गाथा पर चर्चा की गई और इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। उनकी माता का नाम प्रभावती देवी था और पिता जी का नाम जानकीनाथ बोस था।

नेताजी ने अंग्रेजों के खिलाफ लडने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज गठन किया गया था। नेताजी की विचारधारा देश भक्ति , स्वाभिमान और सहास की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी, वे अंग्रेजी शासन का विरोध करने के लिए अपने भारतीय सहपाठियों का भी मनोबल बढ़ाते थे। अपनी छोटी आयु में नेताजी ने यह मान लिया था कि जब तक सभी भारतवासियों को एक जुट होकर अंग्रेजो का विरोध नहीं करेंगे, जब तक हमारा देश आजाद नहीं होगा‌।

नेताजी ने आत्मविश्वास भाव‌ प्रवणता कल्पनाशीलता और नवजागरण के बल पर युवाओ में राष्ट्र के प्रति मुक्ती इतिहास की रचना का मंगल शंखनाद किया गया। नेताजी के लिए स्वाधीनता जीवन मरण का प्रश्न बन गया था। बस यही श्रद्धा, यही आत्मविश्वास, जिसमें ध्वनियां हो वही शक्ति वास्तविक सॄजक है। नेताजी ने पुणॅ स्वाधीनता को राष्ट्र के युवाओं के सामने एक मिशन के रूप में प्रस्तुत किया नेताजी ने युवाओं से आह्वान किया, कि जो इस मिशन में आस्था रखता है वह सच्चा भारतवासी हैं। बस उनके इसी आह्वान पर ध्वजा उठाए और आजादी के दिवानो की आज़ाद हिंद फौज बन गई।

संगीता गुप्ता, रेनू गीता और राकेश ने भी अपने विचार रखे और बच्चों पर सुभाष चंद्र बोस के नारे लगवाए और बाद में बच्चों को खाने का सामान भी वितरण किया। इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, रेनू गुप्ता, संगीता गुप्ता, शिवानी जैन, राकेश, सीमा, गीता, विकास गुप्ता, अमित जैन, अनिल अरोरा आदि मौजूद रहे।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...