सोमवार, 23 जनवरी 2023

चिश्ती के दरबार में 26 को वसंत पेश किया जाएगा

चिश्ती के दरबार में 26 को वसंत पेश किया जाएगा

नरेश राघानी 

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में 26 जनवरी को वसंत पेश किया जाएगा। ख्वाजा गरीब नवाज को केसरिया रंग के फूलों से बेहद लगाव था। यही कारण है कि इस बार वसंत पेश करने का मौका दौराने 811वें उर्स के मौके पर पड़ रहा है। गरीब नवाज के दरबार में सदियों से वसंत पेश करने की परंपरा रही है। 26 जनवरी को वसंती फूलों का जुलूस गुलदस्तों के शक्ल में दरगाह के मुख्य निजामगेट से शुरु होगा, जो मजार शरीफ तक पहुंचेगा।

इसमें आगे शाही कव्वाल वसंत से जुड़े नगमे पेश करेंगे। यूं वसंत पंचमी 25 जनवरी को है। इधर, चांद रात को रजब का चांद दिखाई नहीं देने से गरीब नवाज के 811वें सालाना उर्स का आगाज आज रात से शुरु होगा और पहला गुस्ल दिया जाएगा। 24 जनवरी को रजब माह की पहली तारीख होगी।इस नाते 28 तारीख को कुल की रस्म अदा की जाएगी और इससे एक दिन पहले उर्स में जुम्मे की बड़ी नमाज होगी। 1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो जाएगा और उर्स में खोला गया जन्नती दरवाजा भी मामूल कर दिया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-104, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, जनवरी 24, 2023

3. शक-1944, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:28, सूर्यास्त: 05:40। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 20+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 21 जनवरी 2023

कौशाम्बी: बाबा टीवीएस में 'लकी ड्रा' का आयोजन 

कौशाम्बी: बाबा टीवीएस में 'लकी ड्रा' का आयोजन 


बाबा टीवीएस में आयोजित लकी ड्रा में ग्राहकों को मिले आकर्षक उपहार

लकी ड्रा में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गाड़ी खरीदने वाले लगभग 300 ग्राहकों को शामिल किया गया

कौशाम्बी। जिले के भरवारी गिरसा चौराहे पर स्थित बाबा टीवीएस में शनिवार को 'लकी ड्रा' का आयोजन किया गया। बाबा टीवीएस के प्रबंधक द्वारा लकी ड्रा में ग्राहकों के लिए अनेकों प्रकार के उपहार वितरित किए गए। 20 सितंबर से 31 दिसंबर तक बाइक खरीदने वालों 300 ग्राहकों को बाबा टीवीएस कंपनी द्वारा लकी ड्रा में शामिल किया गया है।

इस लकी ड्रा में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गाड़ी खरीदने वाले लगभग 300 ग्राहकों को शामिल किया गया था,जिसमे से 40 ग्राहकों को इनाम दिया गया। लकी ड्रा मे कमलेश कुमार को फ्रिज मिला,वही वाशिंग मशीन संजय कुमार को,टीवी मोहम्मद शाहिद को कूलर अकांक्षु गुप्ता, मिक्सर किशोरी लाल को सीलिंग फैन साहस को मिला। वही, अन्य ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रबंधक अमित केसरवानी और कपिल केसरवानी द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया।

बाबा टीवीएस के प्रबंधक अमित केसरवानी ने बताया कि हमारी संस्था में सभी सम्मानित ग्राहकों को समय समय पर अलग अलग स्कीमों के तहत सम्मानित किया जाता है। उसी के तहत इस बार भी लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राहकों को उपहार देकर पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया है। इस दौरान टीम मैनेजर प्रतीक राय,टीवीएस क्रेडिट मनीष गुप्ता, सन्तोष,लाल चंद्र,सुरेश चंद्र,सोनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सुबोध केशरवानी 

टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/रायपुर/वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में हुआ। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रायपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जनवरी 21, 2023 आज सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

रोहित शर्मा 51 बनाकर आउट हो चुके हैं। विराट कोहली 11 रन पर आउट हुए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय बॉलर्स के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 36 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स उनके टॉप स्कोर रहे। भारत के लिए मोहम्मद शमी तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

शनिवार के मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं है। बता दें कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है। पहले मैच में 12 रनों की करीबी जीत दर्ज करने के बाद, टीम इंडिया अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए जीत की दरकार है।

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 

लखनऊ/प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में आई योगी सरकार की और से ऐलान किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका लगाने के अलावा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा 2023 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि हर हाल में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाना है। 

नकल कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक से लेकर किसी की भी संलिप्तता मिलने पर संबंधित के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया है कि नकल के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव, यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभाग मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव तथा सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं डीआईओएस शामिल रहे।

पीएम का तोहफा, बच्चों के वजीफे की रकम में इजाफा

पीएम का तोहफा, बच्चों के वजीफे की रकम में इजाफा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने दसवीं कक्षा से नीचे की पढ़ाई कर रहे बच्चों को राहत-भरा तोहफा देते हुए इनके वजीफे की रकम में इजाफा कर दिया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, घुमंतू एवं अधिसूचित जाति के अलावा अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब बच्चों को अगले शैक्षिक सत्र से सालाना 4000 रुपए की दर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

केंद्र सरकार की ओर से प्राइम मिनिस्टर यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया शुरू की गई है‌‌। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अधिसूचित और घुमंतु जातियों के कक्षा 10 से नीचे की क्लास में पढ़ रहे बच्चों के वजीफे की राशि 4000 रुपए कर दी गई है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को भी अब 3000 रुपए की बजाय 3500 रुपए का वजीफा दिया जाएगा‌। लेकिन वजीफे की दर सभी वर्ग के बच्चों में एक समान बनाए रखने के लिए समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के बच्चों के वजीफे की दर भी 4000 रुपए करवाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से वजीफे की रकम में इजाफा करने के आदेश पिछले साल अप्रैल-मई में ही जारी हो गए थे। मगर समय से फैसला नहीं हो पाने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग मौजूदा शैक्षिक सत्र में इन बच्चों को बढ़ी हुई दर से वजीफा नहीं दे पाए हैं।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...