मंडलायुक्त ने फरियादियों की शिकायतें सुनी, निर्देश
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील पहुंचे सहारनपुर मंडल आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। तीनो आला अधिकारियों ने कहा, कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
शनिवार को सदर तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में सहारनपुर मंडल आयुक्त डॉक्टर लोकेश एम ने अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना। पुलिस और प्रशासन के तीनों आला अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनने के बाद उनके शिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपे और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह मौके पर पहुंचकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए फरियादियों की शिकायतों का समय रहते गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप आप आम जनमानस की समस्याओं को अपने दफ्तर में सुनकर उनका समय रहते निदान करें, जिससे फरियादियों को जिला मुख्यालय पर पहुंचने की आवश्यकता नहीं पडे़। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नई मंडी समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य आला अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।