बुधवार, 18 जनवरी 2023

परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे 'पीएम'

परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई का दौरा करेंगे और इस दौरान वह बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी यात्रा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मोदी राष्ट्र को लगभग 12,600 करोड़ रुपये लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 समर्पित करेंगे। मोदी बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान पर आयोजित एक समारोह में सात मल जल शोधन संयंत्रों, सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजरें आर्थिक रूप से समृद्ध बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को हराने पर टिकीं हैं। बीएमसी चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। दहिसर (पूर्व) और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी (पूर्व) एवं दहिसर (पूर्व) (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है।

दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2015 में इन लाइन की आधारशिला रखी थी। विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ‘मुंबई 1 मोबाइल ऐप’ और ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1)’ (एनसीएमसी) की भी शुरुआत करेंगे। इसमें बताया गया कि यह मोबाइल ऐप यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेगा। इसे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर दिखाया जा सकता है और यह यूपीआई के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान में सहायता करेगा।विज्ञप्ति के अनुसार, कार्ड शुरू में मेट्रो गलियारों में इस्तेमाल किया जाएगा और बाद में स्थानीय ट्रेनों एवं बसों सहित सार्वजनिक परिवहन के अन्य वाहनों तक इसका बड़े पैमाने पर विस्‍तार किया जा सकता है। इसमें बताया गया कि यात्रियों को कई कार्ड या नकदी ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

एनसीएमसी कार्ड त्वरित एवं संपर्क रहित डिजिटल लेनदेन को सक्षम करेगा, प्रक्रिया सरल हो जाएगी। प्रधानमंत्री लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात मल जल शोधन संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे। ये संयंत्र मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे, जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग 2,460 एमएलडी होगी। मोदी मुंबई में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 20वें ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ का उद्घाटन करेंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस पहल के जरिए लोगों को स्वास्थ्य जांच, दवाएं और निदान जैसी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। प्रधानमंत्री मुंबई में तीन अस्पतालों- 360-बिस्‍तरों वाले भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) में 306 बिस्‍तरों वाले सिद्धार्थ नगर अस्पताल, और 152 बिस्‍तरों वाले ओशिवारा प्रसूति गृह- के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, इससे शहर के लाखों निवासियों को लाभ होगा और उन्हें उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री मुंबई की लगभग 400 किलोमीटर सड़कों को पक्‍का करने के लिए सड़क निर्माण परियोजना शुरू करेंगे। यह परियोजना लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी।

मुंबई में लगभग कुल 2,050 किलोमीटर सड़कों के विस्‍तार में से 1,200 किलोमीटर से अधिक सड़कों को या तो पक्‍का कर दिया गया है या उन्हें पक्‍का किए जाने की प्रक्रिया जारी है। शेष लगभग 850 किलोमीटर सड़कों में गड्ढे हैं। जिससे परिवहन में दिक्कत होती है। सड़क को पक्‍का करने की परियोजना का उद्देश्य इस चुनौती को दूर करना है। विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखेंगे। यह कार्य 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋणों का हस्तांतरण भी शुरू करेंगे।

ऊंचाई वाले स्थानों की यात्रा से बचने की सलाह 

ऊंचाई वाले स्थानों की यात्रा से बचने की सलाह 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर और बर्फबारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त ने बुधवार को मीडिया में जारी मौसम अलर्ट में कहा कि मौसम विभाग ने जिले में 19, 20 और 23 से 26 जनवरी तक बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है।

मौसम अलर्ट में कहा गया, “चेतावनियां जारी होने के बावजूद लोग ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में जाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिले में बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी नागरिकों और पर्यटकों से ऊंचाई वाले स्थानों और कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है, वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और किसी प्रकार का जोखिम न लें।

इसलिए सभी ग्राम पंचायतों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर और पैदल यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।” राज्य में हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर लगातार जारी है और रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है, आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और घने कोहरे और पाला पड़ने के कारण राज्य में सामान्य जनजीवन और याताताय प्रभावित हुआ है और रोड फिसलन भरा है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 93 सड़कें बर्फ की चादर से ढकी हुई हैं और वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। लाहौल-स्पीति पुलिस ने यातायात परामर्श जारी कर कहा है कि सभी स्थानीय लोग और पांगी जाने वाले वाहन अगले आदेश तक रोहतांग सुरंग के माध्यम से जिले में आवागमन कर सकते हैं।

अगले आदेश तक दोपहिया वाहन के अलावा सभी पर्यटक वाहन राज्या में एटीआर के माध्यम से जिले में सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक आवागमन कर सकते हैं। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खराब मौसम के कारण घाटी में यात्रा के दौरान बहुत सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लाहौल-स्पीति पुलिस विभाग यातायात प्रबंधन देखेगा और ज्यादा बर्फबारी होने पर कुल्लू पुलिस के साथ समन्वय करेगा। पुलिस ने पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहें।

लाहौल-स्पीति जिले में एनएच-3 और एनएच 304 सहित लगभग 76 सड़कें बर्फ की चादर से लिपटी हुई है। केलांग में पारा शून्य से 10 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। किन्नूर के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.2 डिग्री नीचे, नारकंडा में शून्य से 1.7 डिग्री नीचे, सोलन में शुन्य से 0.7 डिग्री नीचे, बिलासपुर और शिमला में शुन्य से 1.0 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जबकि डलहौजी और ऊना शून्य डिग्री, धर्मशाला और कांगड़ा 2.2 डिग्री, हमीरपुर में 2.0 डिग्री और मंडी में 2.5 डिग्री दर्ज किया गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-99, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, जनवरी 19, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:28, सूर्यास्त: 05:40। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप, इस्तीफे की मांग 

भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप, इस्तीफे की मांग 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को काले कपड़े तथा पगड़ी पहनकर पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। भाजपा के सदस्य अजय महावर ने बसों की खरीद, आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बेईमान सरकार मनीष सिसोदिया का बचाव कर रही है, जिनपर भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप हैं, जबकि उनके एक मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र सोमवार से शुरू हुआ था। भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, हम दिल्ली की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हैं। कक्षाएं बनाने में, बसों की खरीद और शराब नीति में घोटाला....कुल मिलाकर यह सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

हमारी मांग है कि उन्हें हटाया जाए। हम इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर चुनी हुई सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा था कि सक्सेना हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा गृह कार्य जांचेंगे और उन्हें हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है।

आप के विधायकों ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च भी निकाला था। वहीं सक्सेना के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ आप के विधायकों के विरोध के बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और फिर बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: अमरिंदर 

किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: अमरिंदर 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/होशियारपुर। 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उनका एक चाहनेवाला उनसे गले मिलने आया था। उसकी मंशा बुरी नहीं थी। GS ढिल्लों (IG, लॉ एंड ऑर्डर विंग, पंजाब) ने बताया कि वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है। हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी। जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता।

वहीं, राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है। भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है।जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है।

राहुल गांधी ने कहा, वह भाजपा में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है। मैं RSS के दफ़्तर में नहीं जा सकता... वरुण ने उस(भाजपा की) विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता। हिंदुस्तान के सबसे अमीर 1% के पास हिंदुस्तान का 40% धन है। ये जो असमानता है इसके खिलाफ हमने यात्रा शुरू की है।

एलजी के खिलाफ प्रस्ताव, चर्चा मे भाग लिया

एलजी के खिलाफ प्रस्ताव, चर्चा मे भाग लिया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच विवाद का मुद्दा छाया रहा। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में एलजी के खिलाफ रखे गए निंदा प्रस्ताव की चर्चा में सीएम केजरीवाल ने भाग लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में हमारी सरकार होगी। सदन में केजरीवाल ने कहा कि इस सदन में बड़े भारी मन से आज बात रख रहा हूं। किसी भी राज्य की सरकार चुनी हुई सरकार से चलनी चाहिए या एलजी साहब से चलना चाहिए, यह बहुत गंभीर मुद्दा है। 

केजरीवाल ने कहा कि गंभीर मुद्दा है। चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी एक व्यक्ति विशेष की?आज उनकी सरकार केंद्र में है, हमारी राज्य में, उनका LG है। हो सकता है, कल हमारी सरकार हो केंद्र में, हमारा LG, और यहां हमारी, बीजेपी या कांग्रेस की। केजरीवाल ने कहा कि जैसा वो कर रहे हैं, वैसा हम नहीं करेंगे। जितनी अच्छी शिक्षा मैंने अपने बच्चों को दी, वैसी शिक्षा Delhi के बच्चों को देना चाहता हूं। हमने 1000+ Teachers को विदेशों में Training के लिए भेजा। CM-शिक्षा मंत्री ने कह दिया Teachers Finland जाएंगे तो ये Final होना चाहिए। लेकिन सभी Files LG के पास जा रही है। 

केजरीवाल ने कहा कि LG साहब ने 2 बार Objection लगाया। बाबू क्या करता है? मना नहीं करता Objection पे Objection लगाता है। इनके नेताओं के बच्चे विदेश पढ़ने गए।  अगर तुम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हो तो हमें गरीबों के बच्चों को शिक्षा देने से रोकने वाले तुम कौन होते हो? ये LG कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया। अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाओ? गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं लेने देंगे" वाला Mindset अभी भी है। ऐसी सामंतवादी सोच से देश पीछे है। 

केजरीवाल ने कहा कि समय बड़ा बलवान है, संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है। अगर कोई सोचता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है। आज हम दिल्ली में सत्ता में हैं और वे (भाजपा) केंद्र में सत्ता में हैं, कल ऐसा हो सकता है कि हम केंद्र में सत्ता में होंगे।

केजरीवाल ने कहा कि Supreme Court को भी पता था ये एक बार में नहीं मानेंगे, तो दो बार लिखा—Para 475.20 में दूसरी बार लिखा, There is no independent authority vested in Lieutenant Governor to take decisions. LG साहब कहते—ये SC की राय हो सकती है। मैंने कहा ये Contempt of Court है। Viceroy कहते थे, You bloody Indians don't know how to govern!

आज LG कह रहे हैं, You Dilliwalas don't know how to govern! मैंने पूछा किस कानून में लिखा है कि आप Cost-Benefit Analysis करा सकते हैं? कोई जवाब नहीं था। केजरीवाल ने कहा कि मैंने फिर उनसे पूछा Aldermen कैसे Appoint किए? कहते मैं Administrator हूं। मैंने 2019 SC Order दिखाया कि जहां Administrator लिखा है, वहां भी चुनी हुई सरकार की चलेगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...