सोमवार, 16 जनवरी 2023

पीएम ने तिरुवल्लुवर की जयंती पर नमन किया

पीएम ने तिरुवल्लुवर की जयंती पर नमन किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को प्रख्यात तमिल कवि तिरुवल्लुवर की जयंती पर उन्हें नमन किया। कवि तिरूवल्लुवर की जयंती को तिरूवल्लुवर दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं प्रतिभावान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके महान विचारों को याद करता हूं।

उनके विचारों की प्रकृति विविध थी और वे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मैं युवाओं से भी कुराल (दोहे) पढ़ने का भी आग्रह करूंगा। कवि तिरुवल्लुवर ने तिरुकुरल नाम से एक पुस्तक की रचना की थी। इस पुस्तक में 1,330 दोहे हैं, जिन्हें तमिल भाषा में कुराल कहा जाता है।

वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों

वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों

कविता गर्ग 

मुंबई/पुणे। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों। वह महाराष्ट्र के पुणे शहर में जी-20 के पहले अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की बैठक का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आर्थिक मंदी की स्थिति का सामना करने के लिए भारत की तैयारियों के बारे में पूछने पर कहा, ''चूंकि हम मंत्रिमंडल में हैं, हमें जानकारी मिलती है (आर्थिक मंदी के बारे में) या प्रधानमंत्री मोदीजी हमें इस बारे में सुझाव देते हैं।"

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बड़े विकसित देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ''भारत सरकार और मोदीजी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि नागरिक इससे प्रभावित न हों।'' राणे ने यह भी कहा कि रोजगार पैदा करने वाले उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक और सतत आर्थिक वृद्धि के लिए जी-20 बैठक महत्वपूर्ण है। भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा।

हस्तक्षेप के विरोध में कार्यालय तक मार्च निकाला

हस्तक्षेप के विरोध में कार्यालय तक मार्च निकाला

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद मार्च शुरू हुआ। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप विधायकों को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च करना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि उपराज्यपाल अपनी गलती पर गौर करेंगे और शिक्षकों को फिनलैंड में प्रशिक्षण की अनुमति देंगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के काम जानबूझकर राजनीतिक कारणों से बाधित किए जा रहे हैं और कहा कि उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा होमवर्क जांचेंगे। उन्हें हमारे प्रस्तावों के लिए केवल हां या ना कहना है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि अगर निर्वाचित सरकार के पास फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा तो वह कैसे काम करेगी। उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेपों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और सत्तारूढ़ आप के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

दिल्ली सरकार के शिक्षकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की आपत्तियों का आप विधायकों ने विरोध किया है। 

दिल्ली सरकार के शिक्षकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की आपत्तियों का आप विधायकों ने विरोध किया है। 

आजाद पार्टी से कई नेता 'कांग्रेस' में वापस आएंगे

आजाद पार्टी से कई नेता 'कांग्रेस' में वापस आएंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद की डिसअपीयरिंग (गायब हो रही) आजाद पार्टी से और नेता मंगलवार को कांग्रेस में वापस आएंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सईद सहित 17 नेता इस महीने की शुरुआत में आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) को छोड़कर कांग्रेस में पुन: शामिल हो गए थे।

कांग्रेस ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा था कि ये सभी नेता कांग्रेस छोड़कर नहीं गए थे, बल्कि ये दो महीने के अवकाश पर थे। रमेश ने ट्वीट किया, डीएपी - डिसअपियरिंग (गायब हो रही) आजाद पार्टी के और नेता अवकाश समाप्त कर उस जगह लौटेंगे, जिससे उनका नाता है। उन्होंने कहा कि जम्मू से समाचार मिलने की उम्मीद कीजिए, जहां 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-97, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, जनवरी 17, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:24, सूर्यास्त: 05:33। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 15 जनवरी 2023

यादव का 46वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जश्न 

यादव का 46वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जश्न 


केक काटकर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन

कौशाम्बी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव का 46वां जन्मदिन केक काटकर भरवारी कस्बे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया है और इस दौरान डिंपल यादव के स्वस्थ और लंबी आयु की कामना ईश्वर से की है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लोगों में मिठाइयाँ बांटकर जश्न मनाया।भरवारी कस्बे में सपा नेता व युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव महबूब आलम उर्फ सज्जू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एव मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव का 46 वां जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया‌ गया।

इस दौरान सपा नेता महबूब आलम उर्फ‌ सज्जू ने कहा कि सांसद डिम्पल यादव ने दिवंगत नेता स्व. मुलायम सिंह यादव के सपने को साकार किया है और मैनपुरी से प्रचंड जीत हासिल की है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को फल व मिठाई भी बांटी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इसरार अहमद ,राहुल श्रीवास्तव ,चरण यादव ,मोहम्मद आसिफ, शादाब खान सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजू सक्सेना 

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...