मंगलवार, 3 जनवरी 2023

सांबा में दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू 

सांबा में दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रशासन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर क्षेत्र में आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। सांबा जिले के उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में जिलाधिकारी की हैसियत से अनुराधा गुप्ता ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू करने आदेश दिया गया है। 

इस दौरान किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगे एक किमी तक के क्षेत्र में रात 09 बजे से सुबह 06 बजे तक घूमना वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा पर जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के इलाके में अपने कर्तव्यों और अधिक प्रभावी ढ़ंग से निभाने के लिए रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक सीमा क्षेत्र में रात का कर्फ्यू लगाने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के साथ-साथ बीएसएफ अधिकारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब बेहतर वर्चस्व सुनिश्चित करने और इन बेल्ट में नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को नियमित करने से सीमा क्षेत्र में बीएसएफ की क्षेत्र में बेहतर पकड़ और शत्रुओं के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

उन्होंने एक आदेश में कहा कि आवाजाही की आवश्यक स्थिति में व्यक्ति या व्यक्तियों को अपने संबंधित पहचान पत्र बीएसएफ या पुलिस अधिकारियों को दिखाने होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और जारी होने की तिथि से दो महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा। 

हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारी, मौंत

हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारी, मौंत

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में मंगलवार को सुबह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी, जिससे उसकी मौंत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश का सुबह करीब आठ बजे पता चला और सुरक्षाबलों ने इसके बाद घुसपैठिए का शव और वहां एक हथियार भी बरामद किया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुरदासपुर सेक्टर में चन्ना सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को ललकारा और उसे गोली मार कर ढेर कर दिया।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव के पास एक बंदूक भी बरामद की गयी और इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि घुसपैठिए के पास से अत्याधुनिक ‘पंप एक्शन’ शॉटगन बरामद की गयी जो एक से ज्यादा गोलियां चलाने में सक्षम होती है। बीएसएफ अधिकारियों ने पहले बताया था कि घुसपैठ की दो घटनाएं हुई लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल एक ही घटना हुई। यह 2023 में सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने की पहली घटना है। पिछले साल बीएसएफ ने पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठियों को मार गिराया था और 23 पाकिस्तानियों को पकड़ा था। सोमवार को सुरक्षाबल ने एक किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया था जिसे 31 दिसंबर को गुरदासपुर सेक्टर के कसोवाल इलाके में जवानों ने मार गिराया था।

‘डिजिटल संसद परियोजना’ का पहला चरण तैयार 

‘डिजिटल संसद परियोजना’ का पहला चरण तैयार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सांसदों, देश के नागरिकों सहित सभी हितधारकों के लिये निर्बाध, कागज रहित, पारदर्शी और एक परिष्कृत प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म तैयार करने की ‘डिजिटल संसद परियोजना’ का पहला चरण तैयार हो गया है तथा छह जनवरी को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के समक्ष इसकी प्रस्तुति दी जाएगी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के नोटिस के अनुसार, ‘‘ लोकसभा सचिवालय की कम्प्यूटर (हार्डवेयर और साफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा सुबह 11.30 बजे डिजिटल संसद पर प्रस्तुति देगी।’’

वहीं, लोकसभा सचिवालय की कम्प्यूटर (हार्डवेयर और साफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा के तीन जनवरी के परिपत्र के अनुसार, सांसदों, देश के नागरिकों सहित सभी हितधारकों के लिये निर्बाध, कागज रहित, पारदर्शी और एक परिष्कृत प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म तैयार करने के लिये इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में ‘डिजिटल संसद परियोजना’ शुरू की गई है ताकि संसद के नये भवन में नया डिजिटल अनुभव प्रदान किया जा सके।

इसमें कहा गया है कि यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जायेगी और इसका पहला चरण (नई समन्वित वेबसाइट) शुरू किये जाने के लिये तैयार है। परिपत्र में कहा गया है कि अधिकार सम्पन्न प्राधिकार ने सम्पूर्ण सचिवालय के लिये नई समन्वित वेबसाइट के बारे में प्रस्तुति देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है जो चार जनवरी को बालयोगी सभागार में दी जायेगी। इसमें संसद सदस्यों के लिये एक अलग लिंक होगा जिस पर क्लिक करके सांसद लॉगइन कर सकते हैं । आम नागरिक इस वेबसाइट पर गेस्ट यूजर लिंक पर क्लिक करके पहुंच बना सकते हैं। इस वेबसाइट पर भारत के राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा के लिये अलग अलग लिंक उपलब्ध होंगे।

कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16-17 को होगी 

कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16-17 को होगी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक यहां 16-17 जनवरी को होगी और इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल में विस्तार को मंजूरी दी जा सकती है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख संगठनात्मक निकाय की बैठक में विभिन्न राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा।

इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन







प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-84, (वर्ष-06)

2. बुधवार, जनवरी 4, 2023

3. शक-1944, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:24, सूर्यास्त: 05:30। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 2 जनवरी 2023

निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ दिलाई: उपाध्याय 

निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ दिलाई: उपाध्याय 


नवनिर्मित ग्राम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं का शपथग्रहण

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत/छपरौली। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में नवनिर्मित ग्राम सेवा संगठन द्वारा आयोजित शपथग्रहण में यज्ञ के बाद ग्राम सेवा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने राजनैतिक महत्वाकांक्षा के बिना संगठन के नियमों का पालन करते हुए, निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ दिलाई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, कि समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कि हमें पवित्र मन से समाज सेवा के पवित्र मार्ग पर चलते हुए नशे जैसे दुर व्यसनों दूर रह कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी है।

मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित प्रधान प्रतिनिधि सचिन सरोहा ने कहा नशे का विरोध करने वाले युवाओं का संगठन गाँव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। ग्राम सेवा संगठन का ग्राम सभा पूर्ण सहयोग करेगी। संगठन के संरक्षक योगेन्द्र सरोहा, अमित हुड्डा कानूनी सलाहकार रविकुमार एडवोकेट व अध्यक्ष रविकुमार उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदकीराम हवलदार और संचालन अमितकुमार हुड्डा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित कुमार हुड्डा, मा०रविकुमार, अंकित कुमार, अभय, डॉ०रामकुमार, आर०आर०डी०उपाध्याय, नितिन गिरि, प्रदीप पाँचाल, मा० योगेन्द्र सरोहा, फिरोज खान, सोनू सैन, दीपक, नदीम मलिक, मनोज, सोनू कुमार, रामपाल पंडित, विलेन्द्र ठेकेदार, रामफल उपाध्याय, संदीप आदि उपस्थित रहे।

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया  इकबाल अंसारी  आइजोल। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से लापरवाही को लेकर दिए गए आदेशों स...