गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर बच्ची का हाथ तोड़ा

‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर बच्ची का हाथ तोड़ा

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंग्रेजी शब्द ‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर 22 वर्षीय एक ट्यूशन टीचर ने कथित तौर पर पांच साल की एक बच्ची का हाथ जोर से मरोड़कर तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक, हबीबगंज इलाके में प्रयाग विश्वकर्मा नाम के एक ट्यूशन टीचर ने मंगलवार को ‘पैरट’ शब्द की स्पेलिंग नहीं बता पाने पर अपनी एक छात्रा का हाथ इतनी बुरी तरह से मरोड़ दिया कि उसका हाथ ही टूट गया। उन्होंने बताया कि ट्यूशन टीचर ने छात्रा को थप्पड़ भी मारा।

वहीं, गैर-सरकारी संगठन ‘चाइल्ड लाइन’ की संचालिका अर्चना सहाय ने बताया कि घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है और उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बच्ची को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। भदौरिया ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता के परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने मंगलवार को ही आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया था।’’

पुलिस के अनुसार, बच्ची के माता-पिता को अपनी बेटी को किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाना है, इसलिए उन्होंने हबीबगंज इलाके में अपने घर के पास रहने वाले एक ट्यूटर के पास उसे ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजा था, ताकि वह स्कूल द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता रोज शाम को टीचर के घर पर पढ़ने जाती थी। 

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं 

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। खालसा पंथ के संस्थापक, ‘सरबंस दान’ गुरु गोबिंद सिंह जी ने हमेशा समानता और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। मानवता की सेवा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमें निरंतर प्रेरित करती रहती है। उल्लेखनीय है कि आज सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व देश विदेश में मनाया जा रहा है। इस को लेकर राजधानी दिल्ली सभी गुरूद्वारों में विशेष तैयारियां की गई है। 

मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के मानवता के लिए की सेवाओं के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। मोदी ने ट्वीट किया, उनके प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर, मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह को नमन करता हूं और मानवता की सेवा में उनके योगदान को याद करता हूं। उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया कि गुरु गोबिंद सिंह का अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा और गुरु की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अपने एक पुराने भाषण की वीडियो भी साझा की।

योगी ने प्रकाश पर्व पर गोबिन्द सिंह को किया नमन 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिखों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन किया। योगी ने ट्वीट किया, अधर्म व अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के अनन्य प्रतिमान, अद्वितीय योद्धा, सिखों के दशम गुरु, महान संत, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन! धर्म व मानवता की रक्षा को समर्पित आपका त्यागमय जीवन मानव सभ्यता हेतु अनमोल पाथेय है।

कुमारी हत्या मामलें में प्रकाश को गिरफ्तार किया

कुमारी हत्या मामलें में प्रकाश को गिरफ्तार किया

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी हत्या मामलें के मुख्य आरोपी के रूप में उनके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री को कल हावड़ा जिले के बेगनन में उन्हीं की कार में पास से गोली मार दी गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अभिनेत्री के परिजनों ने बंगाल पुलिस को शिकायत करके बताया कि रिया का पति लगातार मारपीट करता था। इस शिकायत के मिलने के बाद बंगाल पुलिस हरकत में आई और प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। प्रकाश को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि रिया ,प्रकाश की दूसरी पत्नी थी और उसके परिवार के अन्य लोग भी अभिनेत्री को प्रताड़नाएं देते थे मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही अभिनेत्री की मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी। इस बीच प्रकाश ने पुलिस को बताया कि तीन बदमाशों ने लूट की नीयत से उन पर हमला किया और उसकी पत्नी को नजदीक से गोली मार दी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस ने कहा कि उनके वकील अदालत से आरोपी को पुलिस हिरासत में कुछ दिन और दिये जाने की मांग करेंगे क्योंकि मामले में अभी और जांच की दरकार है। 

प्रकाश ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह कार चला रहा था और रिया अपनी तीन साल की बेटी के साथ कार में बैठी थी। सूत्रों ने बताया कि प्रकाश के बयान के अनुसार यह हत्या बुधवार की सुबह छह बजे के आस पास उस समय हुई जब वह रांची से कार से कोलकाता आ रहे थे। रास्ते में हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब -डिविज़न के बगनन में महीशरेखा पुलिसपर उसने लघुशंका के जाने के लिए गाड़ी रोकी थी। वह जब कार से उतर कर चला गया तभी पीछे से तीन हमलावरों ने लूट की नीयत से अभिनेत्री पर हमला कर दिया और नजदीक से गोली मार दी और इसी कारण अभिनेत्री की मौत हो गई।

तेलांगना: कुल अपराध दर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि

तेलांगना: कुल अपराध दर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलांगना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेन्द्र रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2022 में कुल अपराध दर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य पुलिस वार्षिक राउंडअप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल साइबर अपराध के मामलों में 57 प्रतिशत की वृद्वि हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के एक लाख 36 हजार मामलों के खिलाफ इस साल एक लाख 42 हजार मामले दर्ज किए गए। डीजीपीने कहा कि राज्य में इस साल के दौरान सात घटनाओं जिसमें दो हत्याएं , तीन एलईडी विस्फोटों और एक आगजनी को छोड़कर कहीं भी कोई बड़ी सांप्रदायिक हिंसा और घटनाओं की सूचना नहीं मिली।

रेड्डी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में चालू वर्ष के दौरान कुल सजा दर में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के दौरान कुल 13,895 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में 8,839 मामले दर्ज किए गए थे।

सरकार ने 31 करोड़, 70 लाख रुपये वितरित किए 

सरकार ने 31 करोड़, 70 लाख रुपये वितरित किए 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब सरकार नेे कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में मारे गये किसानों के परिवारों को प्रति किसान पांच लाख रुपये के हिसाब से 31 करोड़, 70 लाख रुपये वितरित किए हैं। इसके अलावा इसी तरह किसानों के 326 वारिसों को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, 98 को नौकरी देने के लिए वेरीफिकेशन मुकम्मल हो गई है, जबकि 210 अन्य को सरकारी नौकरी देने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के दौरान कई किसान हितैषी फ़ैसले किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए मूंग की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया और 15,737 किसानों के बैंक खातों में कुल 61.85 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए गए हैं। धालीवाल ने बताया कि किसानों को धान की सीधी बिजाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे पानी की लगातार हो रही कमी को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि खरीफ की फ़सल 2022 के दौरान अधीन तस्दीक की गई कुल ज़मीन 169008 एकड़ है, जिसके लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ और कुल 25.06 करोड़ रुपए की राशि किसानों को जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि किसानों को राहत देते हुए गन्ने का भाव 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है और सहकारी के प्राईवेट चीनी मिलों को 492 करोड़ रुपए जारी किये हैं, जिससे किसानों को लाभ दिया जा सके। कृषि मंत्री ने बताया कि पराली के अवशेष के प्रबंधन के लिए गंभीर प्रयासों के नतीजे के तहत वर्ष 2021 के मुकाबले खेतों में आग लगने की संख्या 71304 के मुकाबले इस साल कम होकर 49922 रह गई है, जोकि लगभग 30 प्रतिशत कम है।

24 जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी 

24 जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। जनशिकायतों पर शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर फीड नहीं करने या गलत मोबाइल नंबर फीड करने पर 24 जिलों के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने आठ जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय के आईजीआरएस के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और 16 जिलों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गृह विभाग को प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों साफ किया था कि जनशिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही अधिकारियों के कामकाज का मानक है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी कार्यालयों की ओर से अक्तूबर में फीड की गई जनशिकायतों की दोबारा समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि पहले चेतावनी देने के बाद भी आजमगढ़, बागपत, सोनभद्र, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और एटा जिले में जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित आईजीआरएस पोर्टल पर आवेदकों के मोबाइल नंबर फीड नहीं किए गए या गलत फीड मिले हैं। 
हरदोई, रायबरेली, लखनऊ ग्रामीण, कासगंज, बलिया, मैनपुरी, लखनऊ, सहारनपुर, बांदा, कानपुर आउटर, बस्ती, अमेठी, हाथरस, हमीरपुर, मथुरा और संतकबीरनगर में पुलिस से जुड़े जनशिकायतों की समीक्षा में लापरवाही की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार की मंशा के विपरीत बताया।

बैंकों को लाभ में बने रहने में मदद मिलने की उम्मीद 

बैंकों को लाभ में बने रहने में मदद मिलने की उम्मीद 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिये यह साल अच्छा रहा। एक तरफ जहां वे अपने फंसे कर्ज में कमी लाने में कामयाब हुए, वहीं चालू वित्त वर्ष में उनका लाभ रिकॉर्ड स्तर पर रहने की संभावना है और यह रुझान नये साल में भी बने रहने की उम्मीद है। कर्ज की मांग में अच्छी वृद्धि और वैश्विक स्तर पर कड़ी मौद्रिक नीति से उच्च ब्याज दर से भी बैंकों को लाभ में बने रहने में मदद मिलने की उम्मीद है।

निजी क्षेत्र में बैंकों के एकीकरण से भी क्षेत्र चर्चा में रहा। मूल कंपनी एचडीएफसी लि. ने स्वयं का विलय एचडीएफसी में करने का निर्णय किया। वहीं एक्सिस बैंक ने वैश्विक वित्तीय संस्थान सिटीबैंक के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की। इन दोनों सौदों के 2023 में पूरा होने की उम्मीद है। आरबीआई के इस साल मई से रेपो दर में वृद्धि दर से बैंकों के लाभ पर सकारात्मक असर पड़ा है।

इसका कारण उस अनुपात में जमा दरों में वृद्धि नहीं होने से उनका मार्जिन बढ़ा है। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 6.5 प्रतिशत कर सकता है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का संयुक्त रूप से शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये रहा।

इन बैंकों की बाजार हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है। सितंबर तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का शुद्ध लाभ संयुक्त रूप से 50 प्रतिशत उछलकर 25,685 करोड़ रुपये रहा। वहीं जून तिमाही में लाभ 76.8 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 15,307 करोड़ रुपये से अधिक था। सरकारी बैंकों (पीएसबी) के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए वित्त मित्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि पीएसबी में पिछले पांच साल में करीब तीन लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली गयी।

इसके जरिये सरकार के फंसे कर्ज में कमी लाने और उनकी वित्तीय सेहत को मजबूत बनाने के प्रयास का असर दिख रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंकों के मजबूत प्रदर्शन का कारण उनकी पूंजी के स्तर पर मजबूत होना है। इससे खुदरा, उद्योग और सेवा क्षेत्रों को कर्ज वितरण में तेजी आई है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के लाभ में पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले 9 से 63 प्रतिशत तक की कमी आई है।

सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में लोकसभा में कहा था कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष उल्लेखनीय रूप से घटकर 7.28 प्रतिशत पर आ गईं। उन्होंने कहा था कि चार स्तरीय रणनीति यानी फंसे कर्ज की पहचान, उसका समाधान, पूंजी डालने और सुधारों से बैंकों के फंसे कर्ज में कमी आई है। बैंकों की तरफ से दिये गये कर्ज में वृद्धि 17 प्रतिशत रही।

हालांकि, जमा में वृद्धि 9.9 प्रतिशत पर रही। मौजूदा रुख को देखा जाए, तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों समेत सभी बैंकों का प्रदर्शन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बेहतर रहने का अनुमान है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का संयुक्त रूप से शुद्ध लाभ 2021-22 में 66,539 करोड़ रुपये रहा। यह 2020-21 के 31,816 करोड़ रुपये के मुकाबले 110 प्रतिशत अधिक है।

जहां तक निजी क्षेत्र के बैंकों का सवाल है, उनका लाभ 2021-22 में 91,000 करोड़ रुपये रहा जो 2020-21 के 70,435 करोड़ रुपये के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, बैंकों में सबकुछ अच्छा है, ऐसा नहीं है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की एसोसिएट निदेशक दीपाली सेठ छाबड़िया ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने काफी हद तक संपत्ति गुणवत्ता चुनौतियों का समाधान किया है।

लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के कई अन्य बैंक अब भी संपत्ति की खराब गुणवत्ता, कर्ज की ऊंची लागत और कमजोर कमाई की समस्या से जूझ रहे हैं। विलय को लेकर भी क्षेत्र चर्चा में रहा। निजी क्षेत्र में एचडीएफसी ने अपना विलय अपनी अनुषंगी एचडीएफसी बैंक में करने पर सहमति जतायी है। यह सौदा करीब 40 अरब डॉलर का है और इसे देश के कंपनी इतिहास में सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है। वहीं, एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक इंडिया के खुदरा कारोबार को 12,325 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की है। बैंक क्षेत्र में एसबीआई समर्थित यस बैंक को दो वैश्विक निजी इक्विटी कंपनियों...कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट से निवेश मिला है।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...