सोमवार, 26 दिसंबर 2022

कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश 

कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। वातावरण में आकर लगातार कोहराम मचा रहे कोरे सर्दी के सितम को झेलते हुए स्कूल जा रहे बच्चों को कंप-कंपाती ठंड से निजात दिलाने के लिए डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली राहुल मिश्र ने जिलाधिकारी जगजीत कौर की अनुमति से वर्तमान में जनपद शामली पढ़ रही अत्यधिक ठंड व कोहरे के प्रकोप से बच्चों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 27 एवं 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जिलाधिकारी आदेश तो अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालित सभी परिषदीय सहायता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 27 एवं 28 दिसंबर को बंद रखे जाएंगे। अवकाश अवधि में पहले से गतिमान प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संचालित यथावत चलते रहेंगे। बीएसएकी ओर से इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

मंत्रालय की अधिसूचना पर लगी रोक की अवधि बढ़ाई 

मंत्रालय की अधिसूचना पर लगी रोक की अवधि बढ़ाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक अधिसूचना पर लगी रोक की अवधि बढ़ा दी है। जिसमें खास निर्माण परियोजनाओं के लिए पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) संबंधी शर्तों में संशोधन किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा 14 नवंबर 2018 को जारी अधिसूचना में, 20,000 वर्ग मीटर से 50,000 वर्ग मीटर ‘बिल्ट-अप’ क्षेत्रफल वाले भवन या निर्माण परियोजनाओं के संबंध में पर्यावरणीय शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने का अधिकार नगरपालिकाओं, विकास प्राधिकरणों और जिला पंचायतों सहित स्थानीय निकायों को प्रदान किया गया है।

अधिकरण एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें कहा गया है कि संशोधित ईआईए व्यवस्था सतत विकास और एहतियाती सिद्धांतों के खिलाफ है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. के. गोयल की पीठ ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को नोटिस जारी किए जाने के बाद अधिकरण ने दिसंबर 2018 में अधिसूचना पर रोक लगा दी और आगे की कार्यवाही स्थगित कर दी गई क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय में इसी मुद्दे पर विचार किया जा रहा है।

पीठ ने कहा कि तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई और अधिकरण को इस मामले पर शीघ्र विचार करना था, इसलिए इस पर फिर से विचार किया गया। पीठ ने कहा कि जवाब दाखिल करने या रोक में संशोधन की मांग करने के लिए मंत्रालय द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया था और अधिकरण के समक्ष मंत्रालय की ओर से कोई पेश नहीं हुआ। खंडपीठ ने कहा, "... मामले में कानून के अनुसार निर्णय लिए जाने तक अगर इस तरह की रोक जारी रहती है तो कोई पूर्वाग्रह नहीं होगा।"

मदन व अटल की 'जयंती' विवेक के आवास पर बनाई 

मदन व अटल की 'जयंती' विवेक के आवास पर बनाई 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। देश की दो महान विभूति, भारत रत्न परम पूजनीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पंडित विवेक भारद्वाज के आवास पर बनाई गई और और सभी वक्ताओं ने इन विभूतियों के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मोहल्ला ब्रह्मांनान मे स्थित पंडित विवेक भारद्वाज समाजसेवी के आवास पर अरविंद कौशिक (जिलाध्यक्ष) अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की अध्यक्षता में व पंडित विपिन शास्त्री के संचालन में आयोजित की गई।

जिसमें सर्वप्रथम अरविंद कौशिक, पंडित विवेक भारद्वाज आदि ने देश की दो महान विभूति भारत रत्न परम पूजनीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर अरविन्द कौशिक ,संजय गोयल,अरुण कुमार ,कार्तिक गर्ग ,पं. मोहित शास्त्री ,पं. मांगे राम ,विजय संगल, पं. चंद्रशेखर ,पं. मुन्नालाल , डा. पंकज गोयल , मोहित गर्ग ,पं. आदित्य नारायण ,अशोक शर्मा ,अशोक कश्यप , रोहन कश्यप , अनुराग कश्यप ,रवि वर्मा , नितिन वर्मा ,प्रमोद शर्मा, सतीश कौशिक ,धैर्य भारद्वाज, राजेंद्र शर्मा ,पं. विवेक भरद्वा, अमर कुमार , आर्यवंश भरद्वाज आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की l

जिला उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक 

जिला उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों, खम्भों, स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य समस्याओं/शिकायतों को 10 दिनों के अंदर ठीक कराये जाने के लिए कहा है।

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रासफार्मरों को जाली के अंदर लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने खराब हो चुके बिजली के खम्भों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। व्यापारियों के द्वारा झूंसी अंदावा चैराहे से निष्ठा हाॅस्पिटल तक पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने की शिकायत की गयी, जिसपर डीएम ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम की टीम को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। डीएम ने नगर निगम को बाजारों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए कहा है। कहा, कि बाजारों में इधर-उधर वाहनों के खड़े रहने से लगातार जाम की समस्या आती है, आप लोग अपने स्तर से यह देख ले कि गाड़ी सही जगह पर खड़ी की जाये, जिससे कि जाम न लगे।

डीएम ने उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते हुए मे0 भार्गव पैकटेक, इण्डियन प्रेस, कर्नलगंज से सम्बंधित प्रकरण के निराकरण के बारे में जानकारी लिए जाने पर विद्युत विभाग खण्ड टैगोर टाउन के अधिशाषी अभियांता द्वारा बताया गया कि टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द से जल्द प्रकरण का निस्तारण कर दिया जायेगा। इसी प्रकार मे0 तरूण इण्टरप्राइजेज, शेड नं0 20 एनएसआईसी नैनी द्वारा जमा धनराशि विद्युत विभाग द्वारा रिफंड न किये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर डीएम ने विद्युत विभाग खण्ड नैनी के अधिशाषी अभियंता को एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में मे0 त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रा0लि0 के प्रकरण में आईटीआई नैनी के प्राचार्य को प्रशिक्षण का पैसा दिलाये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजना से सम्बंधित बैंको में लम्बित प्रकरणों को 10 दिनों में निस्तारण कराते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त वाणिज्यकर सहित उद्योग बंधु से मुरारी लाल अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी सहित अन्य उद्यमी/व्यापारी उपस्थित रहे।

अभिनेत्री ने फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी की

अभिनेत्री ने फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को घोषणा की, कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित आगामी फीचर फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विभिन्न बाधाओं को पार करके भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने वाली झूलन गोस्वामी की कहानी बयां की गई है। 

अनुष्का शर्मा (34) ने इंस्टाग्राम पर यह खबर और सेट पर ली गईं कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री ने लिखा कि चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हुई। झूलन गोस्वामी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अनुष्का ने इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसका निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले किया है। आखिरी बार अनुष्का शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जीरो में नजर आई थीं।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन, जांच कराने की मांग 

राज्यपाल के नाम ज्ञापन, जांच कराने की मांग 

नरेश राघानी 

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रालोपा की भीलवाड़ा इकाई ने सोमवार को प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक होने के विरोध में सोमवार को यहां कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की। आरएलपी के कार्यकर्ता मुखर्जी उद्यान में जमा हुए जहां से वे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे।

यहां उन्होंने राज्यपाल के नाम दो ज्ञापन दिया। जिसमें 24 दिसम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के साथ ही अन्य परीक्षाओं के पर्चे आउट होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

रालोपा के जिलाध्यक्ष बालुलाल जाट ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण ही एक के बाद एक पर्चे आउट हो रहे है। जिसके चलते बेरोजगारों को करोड़ों रुपए की चम्पत लग रही है। उन्हें पर्चे भरने, बाहर से परीक्षा देने आने, रहने, खाना खर्चा का भार उठाना पड़ता है और इस पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे है।

'दृश्यम 2' ने 322 करोड़ से अधिक की कमाई की 

'दृश्यम 2' ने 322 करोड़ से अधिक की कमाई की 

कविता गर्ग 

मुंबई। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 322 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अभिषेक पाठक निर्देशित दृश्यम 2, अजय देवगन की वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म दृश्यम की सीक्वल है। इन सबके साथ ही आर. माधवन की रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट, वरुण धवन की जुग जुग जियो जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की एक विलेन रिर्टन्स, हिट साबित हुई हैं।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की वर्ष 2022 में प्रदर्शित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। इस वर्ष अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज , रामसेतु और रक्षाबंधन कोई कमाल नहीं दिखा पायी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्डा के जरिये करीब चार साल बाद रूपहले पर्दे पर वापसी की। आमिर खान और करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आये। 

अद्वैत चंदन निर्देशित लाल सिंह चड्ढा कोआमिर खान ने अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया। लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा सकी। आयुष्मान खुराना की फिल्में भी इस वर्ष कमाल नहीं दिखा सकी। आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो, अनेक, और डॉक्टर जी फ्लॉप साबित हुई। 

रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार, रणबीर कपूर की शमशेरा, ऋतिक रौशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा, अजय देवगन की रनवे 34, थैंक गॉड, राजकुमार राव की बधाई दो, शाहिद कपूर की जर्सी, जॉन अब्राहम की अटैक, टाइगर श्राफ की हीरोपंती 2, सनी देओल की चुप, कैटरीना कैफ की फोन भूत, कंगना रनौत की धाकड़, काजोल की सलाम वेंकी, वरुण धवन की भेड़िया, जाहन्वी कपूर की मिली जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस प ढ़ेर साबित हुई।

क्रिसमस के अवसर पर रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सर्कस प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म अपेक्षा के अनुरूप कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म सर्कस ने तीन दिनों में करीब 20 करोड़ की कमाई की है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...