शनिवार, 24 दिसंबर 2022

'अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी' का आयोजन: कौशाम्बी 

'अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी' का आयोजन: कौशाम्बी 


धर्मा देवी इण्टर कालेज केन कनवार में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कालेज केन कनवार में शनिवार को 'अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी' का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थापक रामावतार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्य्रकम की शुरुआत की। जिसमें हजारों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में अभिभावक अतुल सिंह, मनोज कुमार साहू, अनुज शर्मा तथा विद्यालय के शिक्षक आदित्य कुमार द्विवेदी, ललित कुमार, रमाकान्त शर्मा, वरुण, प्रकाश जोशी ने अपने विचार अभिभावकों के समक्ष रखें। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के संस्थापक रामावतार त्रिपाठी गया।

प्रसाद मिश्र पूर्व प्रधानाचार्य, चन्द्रकान्त पाण्डेय सेवानिवृत्त शिक्षक, वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय लोकतंत्र सेनानी, रामप्रकाश त्रिपाठी, मारुति, नन्दन त्रिपाठी, राकेश पाण्डेय पूर्व-प्रधान, फूलसिंह चन्देल पूर्व जिला विकास अधिकारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने आये हुये अभिभावको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामशंकर सिंह ने किया।

गणेश साहू 

सांसद की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित

सांसद की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित 


सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता एवं  सांसद फूलपुर एवं सांसद भदोही की सह अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

जर्जर तारों को बदलने, ट्रांसफार्मर का लोड़ बढ़ाये जाने व खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदले जाने हेतु दिए गए निर्देश

जनप्रतिनिधिगणों को उनकी शिकायतों पर की गयी कार्यवाही से जरूर करायें अवगत अध्यक्ष

बृजेश केसरवानी/राजेश सिंह 

प्रयागराज। सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को संगम सभागार में आयोजित की गई। बैठक में  सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल(सह अध्यक्ष) एवं सांसद भदोही रमेश चन्द्र बिंद(सह अध्यक्ष) उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में अध्यक्षा ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने तथा सामूहिक रूप से विद्युत कटौती की शिकायतें मिल रही है‌। जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जो भी विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतें है। विद्युत के नोडल अधिकारी नोट कर लें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते हुए  जनप्रतिनिधियों को भी की गई कार्यवाही से अवगत करायें तथा जहां पर विद्युत के तार जर्जर होने या विद्युत कनेक्शन की समस्या है। उसका भी आंकलन करके शामिल किया जाएं। जिन व्यक्तियों का बिल बकाया हो, उन्हीं का विद्युत कनेक्शन काटे जाने तथा विद्युत की सामूहिक कटौती न किए जाने का निर्देश दिया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्युत से सम्बंधित जो भी शिकायतें की जाती है। उनके त्वरित निस्तारण के साथ-साथ जनप्रनिधियों को कार्यवाही से अवगत भी कराया जाये। अध्यक्षा ने सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों की जांच करायी जाये।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सांसदों ने कहा कि कितनी सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है तथा प्रस्ताव के सापेक्ष कितनी सड़कों की स्वीकृति मिली तथा स्वीकृत सड़कों का कितना निर्माण कार्य पूरा हुआ है। उसकी विधान सभावार रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। सांसदों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुल 27 सड़कों में कितनी अपूर्ण है तथा कितनी पूर्ण हो चुकी है की जानकारी लेते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच कराये जाने के लिए कहा हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़कों की शिकायतें आ रही है, उसकों तत्काल ठीक कराया जाएं। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्रों की ठीक ढंग से जांच करायी जाएं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निरंतर भ्रमणशील रहकर धान क्रय केन्द्रों की जांच करते रहे तथा जो भी शिकायतें आ रही है, उनका निस्तारण भी करते रहे। जिलाधिकारी ने  जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि धान खरीद की लगातार मानटरिंग की जा रही है तथा डिफाल्टर केन्द्रों पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। सांसदगणों द्वारा किसान सम्मान निधि, लघु सिंचाई, पेयजल, खाद्य प्रबंधन एवं वर्मी कम्पोस्ट में कितना कार्य किया गया है कि जानकारी ली गयी तथा इससे सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को बेहतर ढंग से कार्य कराने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति है, उनकों आवास उपलब्ध कराया जाये। खेल-कूद विभाग की समीक्षा करते हुए स्टेडियम की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसदों ने कोविड के नियंत्रण के लिए क्या तैयारियां है, जानकारी ली।

उन्होंने टेस्टिंग बढ़ायें जाने, आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए किट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने, सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य रहने तथा उन्हें केन्द्र पर ही रात्रि निवास करने के लिए कहा है। जिससे आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके तथा जिन केन्द्रों पर चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं है‌। उन केन्द्रों पर चिकित्सकों की नियुक्ति किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने  जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता की असुविधा व समस्याओं को दूर करने के लिए जितने भी सुझाव प्राप्त हुए है। इन सभी सुझावों पर तत्काल कार्य किया जायेगा। 

हमारी पूरी टीम इस पर तत्परता के साथ कार्य करेंगी। लोक निर्माण, विद्युत, जल जीवन मिशन, धान खरीद, चिकित्सकों की उपस्थिति आदि से सम्बंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है। उनका तत्काल निराकरण किया जायेगा। जो भी सड़कें गड्ढ़ा मुक्त नहीं है। उन्हें तत्काल गड्ढ़ा मुक्त कराया जायेगा तथा सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वी.के. सिंह, विधायक बारा डाॅ. वाचस्पति, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक सोरांव गीता पासी, विधायक मेजा संदीप पटेल,सदस्य विधान परिषद के.पी. श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, गीता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए यादव, पदयात्रा की

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए यादव, पदयात्रा की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सदस्य श्याम सिंह यादव शनिवार को यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। यादव ने 'पीटीआई-भाषा ' से कहा कि वह राहुल गांधी के निमंत्रण पर और व्यक्तिगत स्तर पर इस यात्रा का हिस्सा बने हैं। क्योंकि इस यात्रा का मकसद नेक है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मैं बहुजन समाज पार्टी का सांसद हूं, लेकिन यह तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम है। मैं राहुल गांधी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर इसमें शामिल हुआ हूं। मैं जनता हूं, इस यात्रा का मकसद नेक है।’’

यादव ने कहा, ‘‘आज हम देख रहे हैं कि धर्म, जाति, संस्कृति के नाम पर भेद किया जा रहा है। हमारे देश की पहचान विविधता में एकता की है...सबको सोचना होगा कि देश को किस दिशा में ले जाना है।’’ उल्लेखनीय है कि बसपा सांसद का इस यात्रा में शामिल होना इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पार्टी की प्रमुख मायावती कई मौकों पर कांग्रेस के खिलाफ खुलकर अपनी राय जाहिर करती रही हैं। श्याम सिंह यादव के अलावा कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक की सांसद टी सुमथि भी इस यात्रा में शामिल हुईं।

आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा, बड़ी भूल थी

आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा, बड़ी भूल थी

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद ने शनिवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देना उनकी एक बड़ी भूल थी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ताराचंद, पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा व पूर्व विधायक बलवान सिंह को आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) से निष्कासित कर दिया गया था।

डीएपी के 100 से अधिक पदाधिकारियों और संस्थापक सदस्यों ने तीनों नेताओं के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। इन नेताओं ने अपना अगला निर्णय लेने से पहले लोगों के बीच जाने का फैसला किया है। हालांकि, ताराचंद ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक धर्मनिरपेक्ष रहेंगे और राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर उसमें शामिल होने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

नेताओं और कार्यकर्ताओं से घिरे ताराचंद ने पत्रकारों से कहा, “बिना किसी कारण या औचित्य के हमें निष्कासित करने का डीएपी का निर्णय हमारे लिए काफी आश्चर्यजनक है। आज हमें लगता है कि आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने का हमारा फैसला एक बड़ी भूल थी।”

'भारत जोड़ो यात्रा' ने सरकार को हिला कर रखा 

'भारत जोड़ो यात्रा' ने सरकार को हिला कर रखा 

इकबाल अंसारी 

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' ने जहां केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को हिला कर रख दिया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह घबरा गए हैं। वहीं यह यात्रा झारखंड के लिए वरदान साबित हुई हैं।

उन्होंने आज कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा वाले विचलित हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मीडिया पर दबाव बनाया है,जिस वजह से यात्रा से जुड़ी ख़बरें दिल्ली की मीडिया नहीं दिखा रहा है। यह यात्रा सामाजिक सरोकार के लिए है। महंगाई, बेरोज़गारी और अहिंसा की बात करते हुए राहुल गांधी निकल पड़े हैं।

लोगों का ज़बरदस्त समर्थन यात्रा को मिल रहा है। यात्रा तीन बजे शुरू होने वाली होती है, फिर भी लोग बारह बजे से ही आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं। ये यात्रा के संदेश को दिखाता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि वह किसानों की कर्ज़ माफी को लेकर भ्रम फैलाती हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि झूठ बोलना छोड़ो। झूठ बोलना पाप है, एक पुरानी कहावत है।

यात्रा के दौरान जो मुद्दे सामने आए हैं हम उन पर भी काम करेंगे। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का वोट की राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं बताते हुए कहा कि राजनीति में हम धरना प्रदर्शन भी करते हैं तो उसका एक मैसेज होता है। इस यात्रा का भी एक संदेश है। राहुल गांधी यात्रा के माध्यम से अपना संदेश देने में सफल हुए हैं। यात्रा के दौरान हजारों वैसे लोग आए जिन्हें इसके थीम से प्यार है।

लोगों का मानना है कि बेरोज़गारी, महंगाई कम होनी चाहिए, अहिंसा की राह पर चलना चाहिए, संविधान बचेगा तो देश बचेगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने संस्थाओं के दुरुपयोग का जिक्र करते हुए कहा कि पहले एजेंसियों पर सिर्फ दबाव था, अब उन्हें डर लगता है। चुनाव से पहले कहां-कहां छापेमारी करनी है, ऊपर से लिस्ट दी जाती है। विपक्षी पार्टियों को जो चंदा देने वाले लोग हैं उन्हें चिह्नित करके डराया जाता है। आज एकतरफा खेल चल रहा है। इसे देश को और देशवासियों को समझना होगा। अगर नहीं समझेंगे तो तकलीफ़ में आएंगे। लोकतंत्र का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। कांग्रेस ने इसकी रक्षा की है।

अगले 13 दिनों तक मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

अगले 13 दिनों तक मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

मनोज सिंह ठाकुर 

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के दौरान प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर की प्रबंधन समिति ने शनिवार से अगले 13 दिनों तक इसके गर्भगृह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है।

मंदिर समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध पांच जनवरी तक लागू रहेगा। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा, साल के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते महाकाल लोक और महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हए 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से इस मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

सीएम ने परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया 

सीएम ने परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने धेमाजी जिले में 1220.21 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धेमाजी की छवि एक बाढ़ प्रभावित जिले से बदलकर विकसित एवं प्रगतिशील जिले के रूप में कायम करने की कोशिशों में जुटी है। शर्मा ने जिले में विकास के विमर्श में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए शुक्रवार को धेमाजी जिले में बिकाखोर बाबे एटा पोखेक (विकास पहल का पखवाड़ा) के तहत कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

इस पहल के तहत, मुख्यमंत्री ने धेमाजी में 605.24 करोड़ रुपये की लागत वाले नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, 49.89 करोड़ रुपये की लागत वाले समेकित उपायुक्त कार्यालय, डियोरबिल में 50.53 करोड़ रुपये की लागत वाले जिला खेलकूद स्टेडियम परिसर और शिलापत्थर में 12.36 करोड़ रुपये की लागत वाले मिनी स्टेडियम की आधारशिला रखी।

शर्मा ने विभिन्न संगठनों से बंद और धरने की संस्कृति का परित्याग करने, सामाजिक माहौल में जान फूंकने के लिए बेहतर कार्यसंस्कृति विकसित करने तथा स्थानीय संस्कृति, कृषि एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने के प्रयास में सहयोग देने की अपील की। 

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...