गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

24 से सांस्कृतिक विविधता के नजारे देखने को मिलेंगे

24 से सांस्कृतिक विविधता के नजारे देखने को मिलेंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अपने मसालों के लिए मशहूर नॉर्थ मालाबार के रूप में प्रसिद्ध केरल का उत्तरी तट 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय तटीय महोत्सव 'बेकल इंटरनेशनल बीच फेस्टिवल' में सांस्कृतिक विविधता के नजारे देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 10 दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, जिसमें भव्य बेकल बीच पार्क में जिले की संस्कृति और अनूठी कला की महक के साथ देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता एवं रंगों की झलक दिखेगी

आयोजकों ने कहा कि दुनिया भर से करीब पांच लाख से अधिक लोगों के महोत्सव में शामिल होने की संभावना है जिसका आयोजन चंद्रगिरि, तेजस्विनी और पायस्विनी में किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर जिले के विकास को नई गति देना भी है। इस दौरान गीत-संगीत, सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा, साथ ही लजीज व्यंजनों का खाद्य महोत्सव भी होगा जिसमें कासरगोड के व्यंजन होंगे। इसके अलावा प्रदर्शनी तथा पर्यटन कार्यक्रम होंगे। 

महोत्सव में विदेशों में तट पर खेले जाने वाले खेल मुख्य आकर्षण होंगे। अन्य दिनों में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में हेलीकॉप्टर की सवारी, रोबोटिक शो, पतंग उत्सव, फूल शो, रेत कला, जल खेल, ब्राइडल फैशन प्रतियोगिता, ब्यूटी क्यूटी-किड्स फैशन शो, नेशनल बिजनेस ट्रेड एक्सपो, बी2सी फ्ली मार्केट, एजुकेशन एक्सपो, ऑटोमोबाइल एक्सपो और एक एक्वा शो शामिल हैं। 

कोहरा छाने से सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ

कोहरा छाने से सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाने से सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 20 ट्रेन डेढ़ से साढे़ चार घंटे की देरी से चल रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दृश्यता शून्य मीटर से 50 मीटर के बीच रहने पर बेहद घना कोहरा, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच घना कोहरा, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच मध्यम कोहरा और 501 से 1,000 मीटर के बीच हल्का कोहरा माना जाता है। 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। मंगलवार को इन दोनों स्थानों पर दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक चला गया था। कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पश्चिम व पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत बनी हुई है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, उपग्रह से ली गई तस्वीरों में पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान से बिहार तक घने कोहरे की परत नजर आ रही है। सुबह साढ़े पांच बजे बठिंडा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर रहा, गंगानगर, चंडीगढ़, गोरखपुर तथा बरेली में 25 मीटर और अमृतसर, चूरू, बहराइच तथा अंबाला में 50 मीटर रहा। 

एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आज न्यूनतम तापमान आज 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने के आसार हैं। कश्मीर और हिमाचल में कड़ाके की ठंड जारी है। कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में आज भी बर्फबारी की आशंका है तो वहीं बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब , हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर और कोहरे के लिए अलर्ट जारी है तो वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में मौसम साफ है, जबकि पंजाब, हरियाणा में इस वक्त घना कोहरा छाया हुआ है और दृश्यता काफी कम हो गई है।

2 घंटे की देरी से चल रही राजधानी एक्सप्रेस 

यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश , राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्‍यों को जाने वाली ट्रेनें 4 से 5 घंटे की देरी से चल रही है। भारतीय रेलवे की ओर से 22 दिसंबर को देरी से चलने वाली ट्रेनों कि लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक 22 दिसंबर को राजधानी एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन संख्या 12426 जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर विशाखापत्तन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ घंटे की देरी से चल रही है।

स्टेशन पहुंचने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

रेलवे की ओर से आज देर से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक कटरा-हप्पास्वराज एक्सप्रेस (12477) अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से चल रही है। वहीं भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 2 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस साढे 3 घंटे की देरी से चल रही है। दानापुर-आनंदविहार एक्सप्रेस अपन तय समय से साढ़े 4 घंटे की देरी से तचल रही है। आज देर से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है। आप अपने ट्रेन का नाम और नबंर चेक कर सकते हैं।

कथित लापरवाही के लिए गोयल को निलंबित किया 

कथित लापरवाही के लिए गोयल को निलंबित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को कर्तव्यों के निर्वहन में कथित लापरवाही के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 1989 के बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल को पिछले महीने तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद से हटाकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गोयल को तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है।

हालांकि, निलंबन आदेश में फैसले के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है। गोयल को उस समय तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद से हटा दिया गया था, जब कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल में अपनी सुरक्षा के लिए अधिकारी को 12.5 करोड़ रुपये का भुगतान करने का सनसनीखेज दावा किया था। चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले के सिलसिले में मंडोली जेल में बंद है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को सात अक्टूबर को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया था कि उसने आम आदमी पार्टी (आप) में एक ‘अहम पद’ के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये और जेल में अपनी सुरक्षा के लिए मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। चंद्रशेखर ने ये आरोप प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा एक अदालत में जैन के तिहाड़ जेल में एक गवाह से मिलने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने का दावा किए जाने के तुरंत बाद लगाए थे। 

वर्ष 2019 में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि जैन ने अपने सचिव और करीबी मित्र सुशील के साथ उससे जेल में मुलाकात की थी और जेल में सुरक्षित रहने तथा मूलभूत सुविधाएं हासिल करने के लिए हर महीने दो करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था। चंद्रशेखर ने गोयल को सत्येंद्र जैन का भरोसेमंद सहयोगी भी बताया था। उसने दावा किया था कि जैन ने गोयल को डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि जैन ने उस पर दो-तीन महीने में दस करोड़ रुपये का भुगतान करने का दबाव बनाया था। कथित ठग ने दावा किया था कि उसने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर गोयल द्वारा वसूली गिरोह चलाने का खुलासा किया था। उसने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जैन और गोयल को अदा की गई धनराशि के बारे में बताने का भी दावा किया था।

'नातू नातू' को 95वें पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया

'नातू नातू' को 95वें पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। आगामी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित भारतीय फिल्म छेल्लो शो, चर्चित फीचर डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स, लघु डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स और ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के गीत 'नातू नातू' को 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि की घोषणा की है। जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, लघु डॉक्युमेंट्री फिल्म, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सांग), एनिमेटेड लघु फिल्म, लाइव एक्शन लघु फिल्म, ध्वनि और दृश्य प्रभाव शामिल हैं। पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म छेल्लो शो (अंग्रेजी शीर्षक लास्ट फिल्म शो) सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है।

14 अन्य फिल्मों और गीत से होगा मुकाबला
अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छेल्लो शो का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें अर्जेंटीना, 1985 (अर्जेंटीना), डिसीजन टू लीव (दक्षिण कोरिया), ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी), क्लोज (बेल्जियम) और द ब्लू काफ्तान (मोरक्को) शामिल हैं।

RRR का 'नातु नातु' गाना शॉर्टलिस्ट
आरआरआर के 'नातु नातु' गाने को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजिनल सांग) श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस गीत का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें अवतार : द वे ऑफ वॉटर का नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ), ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर का लिफ्ट मी अप, गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो का सियाओ पाप और टॉप गन : मेवरिक का होल्ड माई हैंड और व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग का कैरोलाइना शामिल है।

'गाजर का हलवा' बनाने की आसान रेसिपी, जानिए 

'गाजर का हलवा' बनाने की आसान रेसिपी, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय

बढ़ती सर्दियों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन, खाने का असली मज़ा इस मौसम में ही आता है। अगर ठंड में कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है, तो सबसे बेहतर होता है गाजर का हलवा। गर्मा-गर्म गाजर के हलवे की मिठास अलग ही सुकून देती है। गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है जिसे बच्चे, बुजुर्ग हर कोई पसंद करते हैं और इसे बड़े चाव से खाते हैं, तो आइए जानते हैं, आप आसान तरीके से गाजर का हलवा कैसे बना सकते हैं ?

गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • गाजर – 1 किलो
  • मावा  1 कप
  • दूध- 2 कप
  • बादाम – 8-10
  • काजू – 8-10
  • पिस्ता – 8-10
  • किशमिश – 1 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
  • देसी घी – 1/2 कप 
  • चीनी – स्वादानुसार

गाजर का हलवा बनाने की विधि
सबसे पहले गाजर को पानी से धोकर एक साफ़ कपड़े से पोछ लें। अब गाजर के छिलके उतारकर उसे कद्दूकस कर लें। कद्दूकस किये हुए गार्ज को घी में हल्का भून लें। अब एक कड़ाही में दूध डालकर उसे गर्म कर लें। दूध जब गर्म हो जाए तब एक मिनट बाद दूध में कद्दूकस किया हुआ गाजर डाल दें। दूध में गाजर को अच्छी तरह पकने दें। बीच-बीच में करछी की मदद से इसे चलाते रहें। इस मिश्रण को तब अटक पकाएं जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद मिश्रण में चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस दौरान गैस की मीडियम फ्लेम पर ही रहने दें।

अब इसके बाद गाजर के हलवे में मावा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। मावा डालने से पहले उसे अच्छी तरह से मसल लें। इसके बाद अब सभी ड्राईफ्रुइट्स के बारीक टुकड़े कर लें और उन्हें हलवे में मिक्स कर दें। आखिर में इलायची पाउडर डालकर हलवे को पकाएं। गाजर के हलवा को अच्छी तरह से पकने में 30-35 मिनट का समय लगता है। इसलिए जल्दबाजी में उसे गैस पर से न उतारें। जब हलवा अच्छी तरह पक जाए तब गैस बंद करें। अब आपका स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनकर तैयार हो चुका है। इसे सर्व करने से पहले ड्राई फ्रूट्स से हल्का गार्निश करें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-72, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, दिसंबर 23, 2022

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:44, सूर्यास्त: 05:24। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...