बुधवार, 21 दिसंबर 2022

क्या खिलाड़ी मेस्सी ने इतिहास की पढ़ाई की ?

क्या खिलाड़ी मेस्सी ने इतिहास की पढ़ाई की ?

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग

नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर के ताने का जवाब देते हुए कहा कि क्या अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी ने भी इतिहास की पढ़ाई की है ?

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में एक गर्मजोशी भरी बातचीत की एंकरिंग कर रहे एक साक्षात्कारकर्ता ने अपनी स्थिति की तुलना कतर में फुटबॉल मैदान में मेस्सी का सामना करने वाले एक प्रतिद्वंद्वी से की। दरअसल दास उनका बेहद चतुराई से जवाब दे रहे थे। दास ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन क्या मेस्सी ने भी इतिहास की पढ़ाई की थी। अक्सर नहीं, लेकिन कई बार मुझे लोगों द्वारा याद दिलाया जाता है कि मैंने इतिहास की पढ़ाई की है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में परास्नातक दास नौकरशाह थे और उन्हें दिसंबर 2018 में केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया गया था। सरकार के साथ तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल के मतभेदों के बाद उन्हें लाया गया। दास 28 वर्षों में आरबीआई के पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर हैं। उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में यूक्रेन पर रूसी हमले, कोविड महामारी और मुद्रास्फीति में वृद्धि जैसे संकटों का सामना किया। उनकी नियुक्ति के बाद से कई आलोचक दास की इसलिए आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इतिहास विषय से पढ़ाई की है।

वर्ष 2018 से 2021 तक 4798 लोगों की भर्ती

वर्ष 2018 से 2021 तक 4798 लोगों की भर्ती

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोक सभा में बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक केंद्र सरकार के पदों और सेवाओं में सीधी भर्ती के माध्यम से 4798 विकलांग लोगों की भर्ती की गई है। सदन में बुधवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कहा कि जन जागरूकता पैदा करने और प्रासंगिक पदों के लिए आवेदन करने में बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों की सहायता के लिए सरकार द्वासरा कई उपाय शुरू किए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए किसी लिखने वाले की सुविधा दृष्टिहीनता, लोकोमोटर डिसेबिलिटी (दोनों हाथ प्रभावित) और सेरेब्रल पाल्सी की श्रेणी में अक्षमता के निर्धारित पैमानों के आधार पर उनकी इच्छा के अनुसार प्रदान की जाती है।

बाकी मामलों में मानकों के आधार पर विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय यह सुविधा सरकारी स्वास्थ्य देखभाल संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन/चिकित्सा अधीक्षक से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रति घंटे बीस मिनट का प्रतिपूरक समय भी दिया जाता है । उन्होंने कहा कि ऐसे सभी प्रावधानों के उल्लेख परीक्षा की सूचनाओं में शामिल होते हैं। 

22 और 23 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

22 और 23 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई के चलते 22 और 23 दिसंबर को कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इनमें प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज सोसायटी एरिया, पूर्व व पश्चिम विनोद नगर, मयूर विहार फेज़-1 व 2 के कुछ हिस्से और कालकाजी (बी-ब्लॉक) समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज सोसायटी एरिया, वेस्ट विनोद नगर और आसपास, गाजीपुर गांव, विवेक विहार फेज-1 और आसपास, विवेक विहार फेज-2, जनता कॉलोनी झिलमिल, शिवम एन्क्लेव, बीपी स्टेशन पॉकेट-1 और 2, मयूर विहार फेज-1, गीता कॉलोनी, सी.आर पार्क ई-ब्लॉक, हेमकुंट कॉलोनी इलाके में पानी नहीं आएगा।

वहीं, कालकाजी बी-ब्लॉक, मोतिया खान डीडीए फ्लैट्स, बापा नगर, टैंक रोड, देव नगर, रेगर पुरा, इंद्रलोक, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी और इससे लगते एरिया, वेस्ट पटेल नगर, वाल्मीकि मंदिर एरिया, बोडेला बीपीएस, एजी-1 विकासपुरी में भी इन दो दिन पानी नहीं आएगा। इन दो दिन पानी लोगों से बचा कर खर्ज करने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से गुजारिश की गई है।

'बिटकॉइन' जैसे साधनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग 

'बिटकॉइन' जैसे साधनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग

नई दिल्ली/मुंबई। निजी क्रिप्टोकरेंसी जैसे सट्टेबाजी के साधनों को अगर बढ़ने की इजाजत दी गई, तो ये अगले वित्तीय संकट की वजह बन सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह चेतावनी दी। उन्होंने साथ ही बिटकॉइन जैसे साधनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। दास ऐसे साधनों के प्रबल विरोधी रहे हैं और आरबीआई इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय तक गया है।

उन्होंने यहां बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, क्रिप्टोकरेंसी... में व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता से जुड़े बड़े जोखिम शामिल हैं और हम इस बारे में हमेशा बताते रहे हैं। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पिछले एक साल के घटनाक्रम इस तरह के साधनों से पैदा होने वाले खतरों के बारे में बताते हैं। इनमें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स का धराशायी होना शामिल है, जो अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में से एक है।

दास ने कहा, इतना सब होने के बाद, मुझे नहीं लगता कि हमें अपने रुख के बारे में कुछ और कहने की जरूरत है। निजी क्रिप्टोकरेंसी का मूल्यांकन 190 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 140 अरब डॉलर रह गया है।

चीन के सामने गठबंधन का सीना 0.56 इंच हो जाता है

चीन के सामने गठबंधन का सीना 0.56 इंच हो जाता है

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने चीन के साथ सीमा पर तनाव के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करने के लिए बुधवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन किसानों को तो अपना 56 इंच का सीना दिखाता है, लेकिन चीन के सामने यह 0.56 इंच हो जाता है। आप, कांग्रेस और जनता दल (यूनाइटेड) सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अरुणाचल प्रदेश में हालिया चीनी अतिक्रमण और दोनों देशों की सीमा पर तनाव के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। 

संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा सरकार एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर तनाव के मुद्दे पर इस देश के लोगों के प्रति और संसद के प्रति जवाबदेह है। यह सरकार विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों को 56 इंच का सीना दिखाती है। लेकिन चीन के सामने यह 0.56 इंच की हो जाती है। उन्होंने सवाल किया चीन से आयात बढ़ रहा है। सरकार ऐसा क्यों कर रही है? हमारे सैनिकों ने सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी। फिर सरकार चीन के साथ व्यापार को बढ़ावा क्यों दे रही है? सात दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही, विपक्षी दल भारत-चीन सीमा पर तनाव और चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस, भाकपा, माकपा, राजद, जदयू, शिवसेना, द्रमुक और राकांपा समेत 12 विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारत-चीन सीमा पर तनाव के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

2724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई: सरकार 

2724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई: सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि 2021 में अभियोजन की मंजूरी के 248 मामलों सहित 2724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2,724 मामलों में सीवीसी की सलाह पर संबंधित सक्षम प्राधिकारी ने अंतिम निर्णय लिया था। इनमें आयोग की सलाह से उल्लंघन के 55 मामले दर्ज किए गए। 

उन्होंने बताया कि जिन मंत्रालयों/विभागों के अधीन संगठनों सहित संबंधित सक्षम प्राधिकारी ने उपरोक्त 55 मामलों में अंतिम निर्णय लिया है। उनमें रेल मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, वस्त्र मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, उर्वरक विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, विद्युत मंत्रालय, वाणिज्य विभाग, युवा कार्यक्रम विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली सरकार, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय शामिल हैं।

स्टे को 22 तक बढ़ाया, सुनवाई की तारीख लगाई 

स्टे को 22 तक बढ़ाया, सुनवाई की तारीख लगाई 

इकबाल अंसारी

लखनऊ/इलाहाबाद। नगर निकाय आरक्षण के मामले को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में बुधवार को सुनवाई और स्टे को 22-12-2022 तक बढ़ाते हुए अगली सुनवाई की तारीख लगा दी गई है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर बुधवार को अलग से सुनवाई हुई। पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका को भी कनेक्ट कर दिया गया है।

पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर से परवेज आलम एडवोकेट आदि द्वारा दाखिल की गई याचिका पर अगली सुनवाई 23-12- 2022 को होगी।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...