सोमवार, 19 दिसंबर 2022

डीएम के द्वारा 'हेल्थ एटीएम' मशीन का शुभारंभ

डीएम के द्वारा 'हेल्थ एटीएम' मशीन का शुभारंभ


जनपद मुज़फ्फरनगर में हेल्थ एटीएम शुरू

जिलाधिकारी महोदय ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। सोमवार को जिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। जिसमें 30 से अधिक जांचें निशुल्क कराई जा सकती हैं।

जिनमें से मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि है। इसके अलावा  इस मशीन के द्वारा वजन ,लंबाई  ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है। इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट आ जाती है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ योगेंद्र तिरखा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,डॉ शमशेर आलम, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा ,चीफ फार्मेसिस्ट अनिल कुमार, लेखाकार देवेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन कामेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

शामली: सैनी वरिष्ठ सम्मान समारोह आयोजित किया

शामली: सैनी वरिष्ठ सम्मान समारोह आयोजित किया


शामली सैनी समाज समिति युवा सैनी समिति ने सैनी समाज के वरिष्ठ पुरूष व महिलाओ को सम्मानित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। सैनी समाज समिति व युवा सैनी कल्याण समिति द्वारा सैनी वरिष्ठ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हर साल की भांति इस साल भी सैनी समाज के वरिष्ठ पुरूष व महिलाओं को सैनी समाज के अध्यक्ष बाबूराम सैनी के लाजपतराय शामली निवास पर सम्मानित किया गया। जिसमे महिलाओ को गर्म शाल देकर सम्मानित किया गया और पुरूषों को गर्म चादर देकर सम्मानित किया गया। दोनो की संख्या 100,के करीब होगी।

बाबूराम सैनी अध्यक्ष जी ने कहा की सैनी समाज के वरिष्ठ पुरूष महिलाओ का आयोजन करने से मनोबल बढ़ता है। सैनी समाज किसान परिवार से आते है। कहने का तात्पर्य यह है की सैनी समाज ही असली किसान है। यह समाज सच्चा ओर,ईमानदार मेहनत करने वाला होता है ओर,यह समाज राजनिति मे हिस्सा नही लेता है। जबकी केराना लोकसभा मे 2 लाख के करीब वोट है। सैनी समाज के बडे इतिहास है।

सैनी समाज मे मुख्य गोत्र यह है। जैसे रेड्डी, गहलोत, कुशवाह, मोर्या , शाक्य,आदि मौजूद है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा ओमप्रकाश सैनी ने की। संचालन प्रवीण सैनी ने किया। दीपक सैनी, बर्जपाल सैनी, आभेराम सैनी ,श्यामलाल सैनी एडवोकेट,सुरेश सैनी,रामकुमार सैनी , श्याम सैनी, रामनिवास सैनी ,पुरण सैनी, सुभाष सैनी ,पवन सैनी,जनेश्वर सैनी,  करपाल सैनी , मोहनलाल सैनी राजेश सैनी, राकेश सैनी, अमरसिंह सैनी,रामनाथ सैनी, सुनील सैनी,सचिन सैनी एडवोकेट, चन्दकीराम सैनी , मनोज सैनी, देविन्दर सैनी आर्टिस्ट, आदि मौजूद रहे।

गृहमंत्री का हस्तक्षेप, दोहरा 'रवैया' अपना रही सरकार 

गृहमंत्री का हस्तक्षेप, दोहरा 'रवैया' अपना रही सरकार 

कविता गर्ग

मुंबई/नागपुर। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता, अंबादास दानवे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री के हस्तक्षेप के बावजूद कर्नाटक सरकार दोहरा रवैया अपना रही है। दानवे ने सदन में मांग की कि सरकार को मराठियों की सुरक्षा के लिए कड़ा रुख अपनाना चाहिए और कर्नाटक सरकार को करारा जवाब देने की आवश्यकता है।

दानवे आज बेलगाम में महाराष्ट्र बेलगाम एकता समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए और महाराष्ट्र के जनप्रतिनिधियों के कर्नाटक में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद पिछले 61 वर्षों से लंबित है। दानवे ने कर्नाटक सरकार पर लगातार दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महाराष्ट्र के जनप्रतिनिधियों को रोका जा रहा है, इसलिए वे सवाल कर रहे हैं कि क्या वे भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रह रहे हैं।

बेलगाम कर्नाटक सीमा के 875 गांवों का मुद्दा बहुत पुराना है और कर्नाटक सरकार जत, सोलापुर, अक्कलकोट में उन्हें सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रही है जिसके कारण मराठियों में बहुत ज्यादा असंतोष है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों, विधायिका और सरकार को इसपर एकजुट होना चाहिए और इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

नफरत के बाजार में 'मोहब्बत' की दुकान खोल रहा हूं 

नफरत के बाजार में 'मोहब्बत' की दुकान खोल रहा हूं 

नरेश राघानी 

अलवर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोडो यात्रा' को विचार-धारा के खिलाफ संघर्ष बताते हुये कहा है कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे है। गांधी सोमवार को अलवर जिले के मालाखेडा में भारत जोडो यात्रा के तहत प्रदेश में एक मात्र सबसे बडी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनको भारतीय जनता पार्टी वाले भी बुरे नहीं लगते बल्कि वह उनकी विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन जिसने देश को आजादी दिलाई। उनके नेता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।

राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि चिंरजीवी जैसे योजना में किडनी ट्रांसप्लांट जैसी असाध्य बीमारी का मु्फ्त इलाज होता है। इससे प्रदेश में लाखों लोगों का दर्द मिटाया है। ऐसी योजनाओं को सम्पूर्ण देश में लागू करना चाहिए। उन्होंने में प्रदेश में 1700 से अधिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने एवं दस हजार से अधिक इसके लिए अध्यापक लगाने के लिए गहलोत सरकार की तारीफ करते हुये कहा कि इससे करीब का बच्चा अंग्रेजी पढकर अमेरिका जैसे देशों में प्रतियोगिता के लिए योग्यता हासिल कर सकेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोडो यात्रा में एक रस्सी है, जिसके अंदर सारे सीनियर नेता रहते हैं।

रस्सी के बाहर स्थानीय जनप्रतिनिधि नेता रहते हैं। इस रस्सी को तोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने अब तक साढ़े तीन हजार किमी चल रहे हैं। चलने से शरीर की कई बीमारियों का इलाज हो जाता है। राजस्थान की पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर हर महीने में एक बार 15 किमी चलें जिससे पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की उनसे दूरी मिटेगी और कार्यकर्ता की समस्या खत्म हो जाएगी।

संक्रमण से अधिक प्रभावित होती है 'गर्भवती' महिलाएं 

संक्रमण से अधिक प्रभावित होती है 'गर्भवती' महिलाएं 

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलांगना की एक प्रसिद्ध स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ विमी बिंद्रा ने कहा कि गर्भवती महिला सामान्य महिला की तुलना में संक्रमण से अधिक गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं। एंडोमेट्रियोसिस फाउंडेशन ऑफ इंडिया की संस्थापक डॉ विमी बिंद्रा द्वारा सोमवार को जारी यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। डॉ बिंद्रा ने कहा कि गर्भावस्था में सबसे आम संक्रमण हेपेटाइटिस बी और सी, टॉक्सोप्लाज़मोसिज़, दाद, जननांग दाद, रूबेला और एचआईवी हैं।

रूबेला, एक वायरल संक्रमण है, जिसके शुरूआती चरणों में ही बच्चा प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि रूबेला संक्रमण गर्भपात, मृत जन्म, बहरापन, मोतियाबिंद और मस्तिष्क क्षति का कारण बन सकता है। इस वायरस का प्रसवपूर्व रक्त परीक्षण के माध्यम से पता लगाया जा सकता है। डॉ. बिंद्रा ने कहा कि हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी ऐसे संक्रमण हैं जो एक बार गर्भावस्था के दौरान पाए जाने के बाद प्रसव तक और उसके बाद भी रहते हैं। गर्भावस्था के दौरान लगने वाले ये संक्रमण जीवन भर बने रहते हैं। इन संक्रमणों के सफल इलाज के बाद भी यह शरीर में लंबे समय तक सुप्त अवस्था में पाया गया है और परीक्षणों द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं में इन बीमारियों की सजगता को लेकर जागरुकता बहुत जरूरी है। डॉ बिंद्रा ने कहा, गर्भवती महिलाओं में कुछ संक्रमण तेजी से फैल जाते हैं। इनमें हेपेटाइटिस बी सेक्स और संक्रमित रक्त उत्पादों के सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है। हेपेटाइटिस बी आमतौर पर लिवर को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला की समय पर जांच द्वारा इन संक्रमितों को फैलने से रोका जा सकता है और बच्चे को भी इन वायरस से बचाया जा सकता है। डॉ बिंद्रा का कहना है कि हेपेटाइटिस ई दूषित पानी और भोजन के माध्यम से फैलता है, जो यकृत को प्रभावित करता है।

डॉ. विमी ने कहा कि टोक्सोप्लाजमोसिज संक्रमण बिल्ली के मल के कारण उत्पन्न होता है, इसलिए बच्चे को बिल्लियों और कूड़े के संपर्क से दूर रखना चाहिए। डॉ. बिंद्रा ने कहा कि एचआईवी से पीड़ित माँ को बच्चे को स्तनपान नहीं कराना चाहिए, इससे बच्चे के संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता है। परवोवायरस बी (जिसे थप्पड़ गाल रोग कहा जाता है) बच्चों में आम है और गाल पर दाने की विशेषता है।

आमतौर पर 60 प्रतिशत से अधिक महिलाएं इससे प्रतिरक्षित होती हैं, लेकिन यह अत्यधिक संक्रामक संक्रमण है जो गर्भावस्था के दौरान हो सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नियमित समय पर जांच कराना चाहिए, जिससे अपने साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे को इन घातक संक्रमणों से सुरक्षित रख सकें। 

98 प्रतिशत से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया 

98 प्रतिशत से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। मुंबई और अहमदाबाद के बीच रेलवे की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम तेज हो गया है और मंत्रालय ने सोमवार को दावा किया कि इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र में 98 प्रतिशत से अधिक जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि 118 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए जमीनी ढांचा तैयार किया जा रहा है और बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है।

ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने के साथ, वन मंजूरी और भूमि अधिग्रहण के मामले में परियोजना की मुश्किलें दूर हो गई हैं। सिलसिलेवार ट्वीट में मंत्रालय ने दावा किया कि जहां महाराष्ट्र में 98.22 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, वहीं गुजरात में 98.87 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है तथा दादरा और नगर हवेली में परियोजना के लिए शत-प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।

मंत्रालय ने कहा कि 23 नवंबर तक कार्य में प्रगति 24.1 प्रतिशत थी, जबकि गुजरात में लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अब तक लगभग 13 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर की है और इसका अधिकतर हिस्सा गुजरात में पड़ता है। परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे, विरार तथा बोइसर में नेटवर्क विकसित करना है। अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में लगभग सभी सिविल कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है, साथ ही पाया और नदियों के सभी छोटे और बड़े पुलों का निर्माण किया गया है।

खंभों पर ऊपरी ढांचा लगाने का काम भी शुरू हो गया है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बुलेट ट्रेन स्टेशन और भूमिगत सुरंग के निर्माण के लिए अनुबंध भी दे दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि खंभों और ऊपरी ढांचे से जुड़ा कार्य जल्द ही गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी दिखाई देगा। गुजरात में आणंद, सूरत, वडोदरा, भरूच, विलिमोरा, वापी और नवसारी जिलों में बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है। 

महिला की हत्या, घुसपैठियों का हाथ होने का आरोप

महिला की हत्या, घुसपैठियों का हाथ होने का आरोप

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में झारखंड में एक आदिवासी महिला की हत्या का मुद्दा उठाते हुए इसमें अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ होने का आरोप लगाया।झारखंड पुलिस के अनुसार एक महिला की हत्या किये जाने और उसके शव के अनेक टुकड़े कर राज्य में साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों में फेंके जाने के मामले में 28 साल के एक व्यक्ति तथा उसके परिवार के सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सदस्य दुबे ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को सदन में बार-बार उठाता रहा हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो गया है। यह सब झारखंड सरकार के सहयोग से हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक जनजातीय समुदाय की लड़की को जबरदस्ती शादी के लिए बाध्य किया गया और फिर उसकी हत्या कर शरीर के 50 टुकड़े कर दिये गये। दुबे ने कहा, ‘‘लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि यह हत्याकांड दिल्ली, कोलकाता या मुंबई जैसे किसी शहर में होता तो मीडिया इसे जोरशोर से उठाता।’’ उन्होंने केंद्र से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। 

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...