रविवार, 18 दिसंबर 2022

पिछले 8 वर्ष में अनेक रूकावटों को दूर किया: पीएम 

पिछले 8 वर्ष में अनेक रूकावटों को दूर किया: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/शिलोंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले आठ वर्ष में अनेक रूकावटों को दूर किया है और क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है। जिससे क्षेत्र में शांति को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय में कहा कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई सड़कें, टनल, पुल, रेल लाइन और जो भी जरूरी हैं, उन सबका निर्माण तेज गति से हो रहा है। जो गांव कभी वीरान हुआ करते थे आज हम उन्हें वाइब्रेंट विलेज बना रहे हैं। पीएम ने कहा कि जो गति हमारे शहरों के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे बॉर्डर पर भी वही गति होनी आवश्यक है।

मोदी एक दिवसीय दौरे पर पूर्वोत्तर आये हैं। वह मेघालय में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद त्रिपुरा जायेंगे। मोदी ने शिलांग पूर्वोत्तर क्षेत्र परिसर की बैठक के बाद यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल में अगर कोई खेल भावना के विरूद्ध काम करता है तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है।

इसी तरह पिछले आठ वर्ष में हमने नार्थ-ईस्ट में विकास से जुड़ी रूकावटों को रेड कार्ड दिखाया है। मादी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछली सरकारों के समय अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा ,भ्रष्टाचार ,भेदभाव ,भाई-भतीजावाद,हिंसा, परियोजनाओं को लटकाना-भटकाना और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश में खेलों के विकास के लिए एक नये दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है जिसका लाभ पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवाओं को मिला है।

उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि देश का पहला खेल विश्वविद्यालय पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। मादी ने कहा कि उनकी सरकार के दौर में विकास सिर्फ बजट टेंडर और शिलान्यास तक ही सीमित नहीं है। ये काम वर्ष 2014 से पहले भी होते थे, फीते काटे जाते थे, नेता मालाएं पहनते थे और नारे लगते थे।

75 प्रतिशत से अधिक कॉलेज में प्रधानाध्यापक नहीं 

75 प्रतिशत से अधिक कॉलेज में प्रधानाध्यापक नहीं 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 75 प्रतिशत से अधिक सरकारी कॉलेज में नियमित प्रधानाध्यापक नहीं है। प्रदेश कॉलेज शिक्षक संघ के महासचिव आर एल शर्मा ने यह जानकारी दी है। शर्मा ने कहा कि राज्य में 156 सरकारी कॉलेज में से 119 में नियमित प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं जबकि 75 कॉलेज की अपनी खुद की इमारत नहीं है। उन्होंने कहा कि शिमला में उच्चतर शिक्षा निदेशालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के तौर पर नामित प्रधानाध्यापकों के दो पद भी खाली पड़े हैं।

जब उच्चतर शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों के 25 पदों पर नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा, हमें मालूम है कि ज्यादातर कॉलेज में नियमित प्रधानाध्यापक नहीं हैं। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) के लिए सभी दस्तावेज तैयार हैं लेकिन अदालत में एक मामला लंबित है और हम डीपीसी के साथ मिलकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अदालत के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, संकाय सदस्यों की आवश्यकता और बुनियादी ढांचे की सुविधाओं के मूल मुद्दों पर विचार किए बिना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बहुआयामी शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए महाविद्यालयों में कम से कम 3,000 और शिक्षकों की आवश्यकता होगी। कॉलेज शिक्षकों ने कहा कि राज्य में मार्च 2022 तक 132 कॉलेज थे और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) बढ़ाने के मकसद से पिछले आठ महीने में 24 नए कॉलेज खोले गए।

जीईआर राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओं में से एक है और इसे 2035 तक 26.3 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य है। करीब 75 प्रतिशत प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति पदोन्नति के जरिए तथा 25 प्रतिशत की सीधी भर्ती की जाती है। शर्मा ने एक एजेंसी से कहा, हमने मौजूदा स्थिति के बारे में नए मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है। हाल में पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संस्थानों के निर्माण तथा उनके आधुनिकीकरण के लिए अधिसूचनाओं को वापस लेने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान बजटीय प्रावधान किए बिना खोले गए।

मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार

मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार किया जा रहा है।

डॉ मिश्रा ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक कंटेट पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हम मदरसों की, जो पठन सामग्री है, उसे हम कलेक्टर से कहेंगे कि वह संबंधित शिक्षा विभाग से वह इसकी स्क्रूटनी करवा लें। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-68, (वर्ष-06)

2. सोमवार, दिसंबर 19, 2022

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:44, सूर्यास्त: 05:24। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: एसडीएम 

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: एसडीएम 


सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 10 शिकायतों में से 2 का मौके पर हुआ निस्तारण

बची 8 शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को सौंप दीं गयी

फोटो 04- समाधान दिवस में शिकायतें सुनते अधिकारी

संदीप मिश्र 

बीसलपुर। तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से आये पीड़ितों की गंभीरता पूर्वक शिकायतें सुनी गईं। समाधान दिवस में आईं 10 शिकायतों में से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बीसलपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ऋषिकान्त राजवंशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिकारियों ने क्षेत्र से आये पीड़ितों की गंभीरता पूर्वक शिकायतें सुनीं। समाधान दिवस में आईं 10 शिकायतों में से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बचीं 8 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंप दी गईं। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र से आये पीड़ितों की शिकायतों का अधिकारी तत्काल निस्तारण करायें।

लापरवाही बरतने वाले संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूर्ति निरीक्षक रजनीश चन्द्र शुक्ला, बीडीओ वेदप्रकाश, डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार, सहित चारों थानों के कोतवाल मौजूद रहे।

4 भठ्ठियों एवं 50 कुंतल लहन को नष्ट किया: देवरिया 

4 भठ्ठियों एवं 50 कुंतल लहन को नष्ट किया: देवरिया 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सलेमुपर श्री देवानन्द द्वारा थानाध्यक्ष लार उ0नि0 नवीन चौधरी मय पुलिस फोर्स द्वारा थाना लार क्षेत्रान्तर्गत महाल मंझरिया देवारा क्षेत्र में दबिस देते हुए 04 भठ्ठियों एवं लगभग 50 कुंतल लहन को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने संबन्धित उपकरणों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा थानाध्यक्ष बरहज उ0नि0 जयशंकर मिश्र मय पलिस फोर्स परसिया देवारा क्षेत्र मेें दबिस देते हुए 03 भठ्ठियों एवं लगभग 30 कुंतल लहन को नष्ट किया गया।

इस प्रकार अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने देवारा क्षेत्रों में मय पुलिस फोर्स के साथ दबिस देते हुए कुल 07 भठ्ठियों एवं 80 कुंतल लहन को नष्ट किया गया। कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान जारी है।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...