शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

मलेशिया को करीब 90 हजार अंडों का निर्यात किया

मलेशिया को करीब 90 हजार अंडों का निर्यात किया

इकबाल अंसारी/सुनील श्रीवास्तव 

चेन्नई/कुआलालंपुर। तमिलनाडु के नामक्कल जिले से पहली बार मलेशिया को करीब 90 हजार अंडों का निर्यात किया गया है। मलेशिया पिछले कुछ महीनों से अंडों की कमी का सामना कर रहा था और वहां के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री ने कुआलालंपुर में भारतीय दूतावास से संपर्क भारत से अंडे निर्यात करने की मांग की थी। 

मलेशिया में चिकन और अंडे मुख्य भोजन का हिस्सा हैं। इसलिए मलेशियाई सरकार द्वारा इसे एक गंभीर खाद्य सुरक्षा मुद्दा माना गया। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) की क्षेत्रीय प्रमुख शोभना कुमार ने बताया कि मलेशियाई मंत्री के अनुरोध के आधार पर, कुआलालंपुर में भारत के उच्चायुक्त ने 12 दिसंबर को केंद्र सरकार को एक पत्र भेजा जिसमें मलेशिया में अंडों की कमी और भारत से अंडे के आयात में उनकी रुचि के बारे में बताया गया।

एपीईडीए और एनिमल क्वारंटाइन एंड सर्टिफिकेशन सर्विसेज (एक्यूसीएस) ने प्रमाणन प्रक्रिया में तेजी लाते हुए तमिलनाडु के नमक्कल से मलेशिया को परीक्षण के तौर पर अंडों की पहली खेप भेजी। तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से 14 दिसंबर करीब 90 हजार अंडे विमान द्वारा भेजे गए थे और विमान कल सुबह मलेशिया पहुंच गया। मलेशियाई लोगों की स्वीकृति के बाद इसके निर्यात जारी रहने के आसार है।

एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाने से भीड़ कम, मदद

एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाने से भीड़ कम, मदद

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान (बैगेज) की जांच के लिए एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाने से भीड़ कम करने के लिए मदद मिली है। यहां पर मशीनों की संख्या बढ़ाकर 18 कर दिया गया है। हाल के हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) भारी भीड़ की समस्या से जूझ रहा है। इसकी वजह से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कई यात्रियों सोशल मीडिया पर इस स्थिति की जानकारी दी।

इसी के मद्देनजर सभी संबंधित एजेंसियां उपाय कर रही हैं। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने जैसे उपाय किए गए हैं। सिंधिया ने ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच क्षेत्र में नौ दिनों के अंदर पांच एक्स-रे मशीनें लगाई गई है। अब यहां मशीनों की कुल संख्या 18 हो गई है जिससे टी-3 पर भीड़ कम करने में मदद मिली है।’’

मुरगांव बंदरगाह पर हुई घटना की निंदा की: खुंटे

मुरगांव बंदरगाह पर हुई घटना की निंदा की: खुंटे

इकबाल अंसारी 

पणजी। गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने मुरगांव बंदरगाह पर हुई घटना की शुक्रवार को निंदा की, जिसमें कुछ टैक्सी संचालकों ने अमेरिकी पर्यटकों को तटीय राज्य के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए बसों में सवार होने से रोक दिया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल टैक्सी संचालकों के परमिट रद्द किए जाएंगे। करीब 100 पर्यटक बुधवार को एक क्रूज पोत से उतरे थे और टैक्सी संचालकों ने उन्हें बस में सवार नहीं होने दिया तथा उन्होंने एक बस चालक के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की। इस घटना के कारण पर्यटकों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। खुंटे ने कहा, "इस घटना ने पूरे पर्यटन क्षेत्र में खलबली मचा दी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह पर्यटकों का विशेषाधिकार है कि वे अपने परिवहन का तरीका चुनें।" उन्होंने कहा, "टैक्सी संचालक पर्यटकों को अपने वाहनों का उपयोग करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। हम ऐसी घटनाओं में लिप्त टैक्सी संचालकों के परमिट रद्द करने के लिए कदम उठाएंगे। इस घटना के बाद परिवहन, पर्यटन और पुलिस जैसे विभाग मिलकर काम करेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 से प्रभावी 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 से प्रभावी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 29 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा और ब्रिटेन, कनाडा सहित कई देशों के साथ इस संबंध में बातचीत चल रही है। गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ एफटीए मई से प्रभावी हो गया है और ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर पहले ही हो गए थे तथा अब यह 29 दिसंबर से प्रभावी होगा।

वस्त्र मंत्री गोयल ने कहा कि वियतनाम और बांग्लादेश ने सूती वस्त्र एवं परिधान के मामले में बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बांग्लादेश के आगे निकलने का एक बड़ा कारण उसका अल्पविकसित देश (एलडीसी) होना है और वह 2026 तक इस सूची में रहेगा। गोयल ने कहा कि एलडीसी देश होने के नाते उसे सीमा शुल्क में छूट मिलती है। जबकि भारतीय उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वियतनाम का यूरोपीय संघ के साथ एफटीए है। जिससे उसके उत्पादों पर भी सीमा शुल्क नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विभिन्न कदमों से दुनिया भर में अपने देश का प्रभाव बढ़ा है और कई देश भारत का व्यापारिक साझाीदार बनना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें भारत में एक भरोसेमंद व्यापारिक सहयोगी दिखता है। गोयल ने कहा कि ब्रिटेन, कनाडा के साथ ही खाड़ी परिषद के छह देशों के साथ भी बातचीत चल रही है। 

निजी संचालकों की सेवा नहीं ली जा रही है: सरकार 

निजी संचालकों की सेवा नहीं ली जा रही है: सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में भारतीय रेल में किसी भी नियमित गाड़ी के परिचालन के लिए निजी संचालकों की सेवा नहीं ली जा रही है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि बेहतर सुविधाओं, सेवा, गति और समयपालन वाली यात्री ट्रेनों... राजधानी, शताब्दी तथा दुरंतो गाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर योजना शुरू की गई है। ताकि रेलवे के घाटे की भरपाई की जा सके, साथ ही यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके। वैष्णव ने बताया कि फिलहाल फ्लेक्सी फेयर योजना को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

हिप्पो ने बच्चे को निगलने के बाद जिंदा उगला

हिप्पो ने बच्चे को निगलने के बाद जिंदा उगला

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

कंपाला। युगांडा में घर के पास खेलते समय 2 वर्षीय एक बच्चे को एक हिप्पो ने निगल लिया और फिर बाद में उसे ज़िंदा उगल दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स ने हिप्पो पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था। बाद में बच्चे को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अफ्रीका के युगांडा की एक घटना ने लोगों को चौंका दिया है, जहां एक 2 साल के बच्चे को दरियाई घोड़े (Hippo) ने निगल लिया। हालांकि, जब वहां मौजूद शख्स ने उसे पत्थर मारना शुरू किया तो हिप्पो ने उसे उगल दिया। गनीमत रही कि इस घटना में बच्चा जिंदा बच गया। 

कैपिटल एफएम युगांडा के अनुसार, यह बच्चा रविवार को कैटवे कबाटोरो (Katwe Kabatoro) के शहर की एक झील किनारे अपने घर के पास खेल रहा था, तभी एक भूखे दरियाई घोड़े ने उसे अपने जबड़ों से पकड़ लिया। इससे पहले कि हिप्पो बच्चे को पूरी तरह से निगलता, वहां मौजूद एक शख्स ने समझदारी दिखाई और जानवर को पत्थर फेंक कर मारने लगा। ऐसे में हिप्पो ने बच्चे को उगल दिया।

इसके बाद बच्चे को तुरंत इलाज के लिए पास के शहर बवेरा (कांगो) स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और हिप्पो वापस झील में चला गया। 'यूके टेलीग्राफ' को पुलिस ने बताया कि शख्स ने जब हिप्पो को पत्थर मारे तो वह डर गया, जिसकी वजह से उसने बच्चे को मुंह से बाहर फेंक दिया। Chrispas Bagonza नाम के शख्स की समझदारी और बहादुरी ने बच्चे की जान बचा ली।

यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। 13 दिसंबर को ट्विटर हैंडल @gorillasights से बच्चे और हिप्पो की तस्वीर पोस्ट की गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैरान करने वाली खबर!!! तस्वीर में जो हिप्पो नजर आ रहा है, वह क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क का है। उन्होंने आगे लिखा- एक दरियाई घोड़े ने इस बच्चे को निगला और फिर उगल दिया। मां उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागी, जहां उसे पता चला कि वह जीवित है।

सबसे छोटे कद वाले जीवित शख्स बनें 'अफशिन'

सबसे छोटे कद वाले जीवित शख्स बनें 'अफशिन'

अखिलेश पांडेय 

तेहरान। ईरान के 20-वर्षीय अफशिन एस्माइल गैडरजेदह  65.24 सेंटीमीटर (2 फीट 1.6 इंच) की लंबाई के साथ दुनिया के सबसे छोटे कद वाले जीवित शख्स बन गए हैं। अफशीन पिछले रिकॉर्ड धारक कोलंबिया के 36-वर्षीय एडवर्ड नीनो हर्नांडेज से करीब 7 सेंटीमीटर (2.7 इंच) छोटे हैं। 700 ग्राम वज़न के साथ पैदा हुए अफशीन अब लगभग 6.5 किलोग्राम के हैं।  2 फीट 1 इंच लंबाई और 6.5 किलोग्राम वजन वाले ईरानी युवक अफशिन का शरीर बेहद कमजोर है. इसकी वजह से मोबाइल जैसी छोटी चीज भी वे यूज नहीं कर पाते हैं।

अफशिन का जब जन्‍म हुआ था तो उनका वजन 700 ग्राम था। वे ईरान के वेस्‍ट अजरबेजान प्रोविंस के बुकान काउंटी के रहने वाले हैं। उनकी लंबाई 2 फीट 1 इंच (65.24 सेमी) है। अफशिन ने कहा कि गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में नाम आने के बाद उम्‍मीद है कि लोग उन्‍हें जानेंगे और लोग उनकी मदद भी कर सकेंगे। अफशिन ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि वह अपने सारे सपने पूरे कर सकेंगे। 

अफशिन ने कोलंबिया के 2.7 इंच वाले 36 साल के Edward Niño Hernandez का कम लंबाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। अफशिन ने कहा कि वह शारीरिक तौर पर इतने कमजोर रहे कि कभी स्‍कूल भी नहीं जा पाए. उन्‍हें अपने स्‍थानीय गांव में कोई काम भी नहीं मिला। 

मोबाइल फोन भी उनके शरीर के लिहाज से भारी रहता है। यही कारण है कि वह मोबाइल भी नहीं पकड़ पाते हैं। अफशिन के पिता Esmaeil Ghaderzadeh ने कहा शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से ही उनका बेटा पढ़ नहीं पाया। पर वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य है। अफशिन ने हाल ही में अपना नाम लिखना सीखा है। अफशिन ने बताया कि उनके नाप के कपड़े उन्‍हें नहीं मिल पाते हैं. यही वजह है कि वह तीन साल की उम्र के बच्‍चों  के साइज के कपड़े पहनते हैं।

अफशिन अपना ज्‍यादातर समय कार्टून देखने में बिताते हैं। उनका फेवरेट कार्टून टॉम एंड जेरी है। हाल में उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर @mohamadghaderzadeh_official अकाउंट भी बनाया है। गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्‍लेंडे ने भी अफशिन और उनके परिजनों से मिलने के बाद खुशी जताई। उन्‍होंने कहा अफशिन बतौर सेलिब्रिटी, अपना आने वाला सफर इंजॉय करने के लिए तैयार हैं। वहीं अफशिन ने कहा कि वह दुबई में मौजूद बुर्ज खलीफा इमारत के टॉप पर जाना चाहते हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...