सबसे छोटे कद वाले जीवित शख्स बनें 'अफशिन'
अखिलेश पांडेय
तेहरान। ईरान के 20-वर्षीय अफशिन एस्माइल गैडरजेदह 65.24 सेंटीमीटर (2 फीट 1.6 इंच) की लंबाई के साथ दुनिया के सबसे छोटे कद वाले जीवित शख्स बन गए हैं। अफशीन पिछले रिकॉर्ड धारक कोलंबिया के 36-वर्षीय एडवर्ड नीनो हर्नांडेज से करीब 7 सेंटीमीटर (2.7 इंच) छोटे हैं। 700 ग्राम वज़न के साथ पैदा हुए अफशीन अब लगभग 6.5 किलोग्राम के हैं। 2 फीट 1 इंच लंबाई और 6.5 किलोग्राम वजन वाले ईरानी युवक अफशिन का शरीर बेहद कमजोर है. इसकी वजह से मोबाइल जैसी छोटी चीज भी वे यूज नहीं कर पाते हैं।
अफशिन का जब जन्म हुआ था तो उनका वजन 700 ग्राम था। वे ईरान के वेस्ट अजरबेजान प्रोविंस के बुकान काउंटी के रहने वाले हैं। उनकी लंबाई 2 फीट 1 इंच (65.24 सेमी) है। अफशिन ने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम आने के बाद उम्मीद है कि लोग उन्हें जानेंगे और लोग उनकी मदद भी कर सकेंगे। अफशिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपने सारे सपने पूरे कर सकेंगे।
अफशिन ने कोलंबिया के 2.7 इंच वाले 36 साल के Edward Niño Hernandez का कम लंबाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। अफशिन ने कहा कि वह शारीरिक तौर पर इतने कमजोर रहे कि कभी स्कूल भी नहीं जा पाए. उन्हें अपने स्थानीय गांव में कोई काम भी नहीं मिला।
मोबाइल फोन भी उनके शरीर के लिहाज से भारी रहता है। यही कारण है कि वह मोबाइल भी नहीं पकड़ पाते हैं। अफशिन के पिता Esmaeil Ghaderzadeh ने कहा शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से ही उनका बेटा पढ़ नहीं पाया। पर वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ्य है। अफशिन ने हाल ही में अपना नाम लिखना सीखा है। अफशिन ने बताया कि उनके नाप के कपड़े उन्हें नहीं मिल पाते हैं. यही वजह है कि वह तीन साल की उम्र के बच्चों के साइज के कपड़े पहनते हैं।
अफशिन अपना ज्यादातर समय कार्टून देखने में बिताते हैं। उनका फेवरेट कार्टून टॉम एंड जेरी है। हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर @mohamadghaderzadeh_official अकाउंट भी बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्लेंडे ने भी अफशिन और उनके परिजनों से मिलने के बाद खुशी जताई। उन्होंने कहा अफशिन बतौर सेलिब्रिटी, अपना आने वाला सफर इंजॉय करने के लिए तैयार हैं। वहीं अफशिन ने कहा कि वह दुबई में मौजूद बुर्ज खलीफा इमारत के टॉप पर जाना चाहते हैं।