सोमवार, 12 दिसंबर 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-62, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, दिसंबर 13, 2022

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:44, सूर्यास्त: 05:24। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 20+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 11 दिसंबर 2022

हिमाचल: 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

हिमाचल: 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

श्रीराम मौर्य 

शिमला। चार बार के विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शिमला के रिज मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शिमला के रिज मैदान पर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद, सुखविंद्र सिंह सुक्खू जिंदाबाद के नारे लगाए। हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिज ग्राउंड में काफी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं। समर्थकों में जश्न का माहौल है।

पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित, चोटिल 

पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित, चोटिल 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एक युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कमान संभालेंगे।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर BCCI की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी. सेलेक्टर्स ने पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया है।

अभिमन्यू ईश्वरन विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ईश्वरन ने शतक लगाने के बाद सभी का दिल जीत लिया था। अभिमन्यू ईश्वरन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

अगर उन्हें मौका मिलता है, तो 27 साल के ईश्वरन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। ईश्वरन के नाम अभी तक 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 5419 रन हैं। जिसमें 17 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में वह 7 शतक और 21 अर्धशतकों की बदौलत 78 मैचों में 3376 रन बना चुके हैं। केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

घोषणा: 2050 तक नेट जीरो हासिल करेंगे कई देश

घोषणा: 2050 तक नेट जीरो हासिल करेंगे कई देश

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। जिस दिन तमिलनाडु चक्रवात मंडौस के तट पर दस्तक देने की तैयारी कर रहा था, ठीक उसी दिन राज्य सरकार ने तमिलनाडु जलवायु परिवर्तन मिशन के शुभारंभ के साथ जलवायु लचीलापन की दिशा में काम करने की अपनी तैयारियों और प्रतिबद्धता पर फिर से जोर दिया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने भाषण में कहा, “कई देशों ने घोषणा की कि वे 2050 तक नेट जीरो हासिल कर लेंगे। भारत ने कहा है कि वे 2070 तक इसे हासिल कर लेंगे। यह जलवायु कार्रवाई की दिशा में काम करने के महत्व को दर्शाता है। भारत के प्रस्तावित लक्ष्य से पहले तमिलनाडु अपना नेट जीरो लक्ष्य हासिल कर लेगा। 

घटनाक्रम पर अपनी प्रतिकृया देते हुए तमिलनाडु  सरकार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, और वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉ. सुप्रिया साहू, कहती हैं, “जब नेट ज़ीरो लक्ष्यों की घोषणा करने की बात आती है तो राज्यों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि वे एमिशन के मामले में कहां खड़े हैं। जब हमारे पास ग्रीनहाउस गैस इन्वेंट्री हो तो डीकार्बोनाइजेशन पाथवे की पहचान करना और चार्ट बनाना आसान हो जाता है। फिलहाल हम ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं। इसके बाद हम ऊर्जा, परिवहन और नगरपालिका प्रशासन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जहां नीतियां राज्य स्तर पर बनती हैं वहीं हमारे प्रयास जमीनी स्तर पर होने चाहिए। इन प्रयासों में सहायता के लिए हमने एक ग्रीन क्लाइमेट फंड शुरू किया है, जिसके लिए तमिलनाडु सरकार ने 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। हमारा लक्ष्य बाहरी निवेश के जरिए और 900 करोड़ रुपये जुटाने का है।” 

राज्य के जलवायु संबंधी मील के पत्थर, उपलब्धियों और बाधाओं पर चर्चा करने के लिए चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय तमिलनाडु जलवायु शिखर सम्मेलन के अंत में मुख्य मंत्री ने यह घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। तमिलनाडु, जिसे पहले से ही देश में जलवायु कार्रवाई के मामले में अग्रणी माना जाता है, ने क्रमशः अगस्त और सितंबर में वेटलैंड मिशन और ग्रीन तमिलनाडु मिशन शुरू किया था। 

तमिलनाडु ग्रीन क्लाइमेट कंपनी (TNGCC) इस मिशन को अंजाम देगी और जलवायु परिवर्तन मिशन के तहत राज्य जलवायु कार्य योजना का कार्यान्वयन करेगी। राज्य अपने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन के लिए एक गवर्निंग काउंसिल की स्थापना करने वाला पहला राज्य भी है। 

ऐसे समय में जब भारत 2070 तक नेट ज़ीरो  उत्सर्जन हासिल करने की राह पर है, यह महत्वपूर्ण है कि राज्य उप-राष्ट्रीय लक्ष्यों की दिशा में काम करें। इस जलवायु परिवर्तन मिशन के प्रमुख लक्ष्य तमिलनाडु में समग्र ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की योजना तैयार करना है।

TANGEDCO के अध्यक्ष राजेश लखानी कहते हैं, “हम रिन्यूबल एनेर्जी आधारित भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य 2030 तक तमिलनाडु में रिन्यूबल एनेर्जी  के माध्यम से 50% बिजली उत्पादन हासिल करना है। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम राज्य की डीकार्बोनाइजेशन योजनाओं को प्राप्त करें, हम तमिलनाडु में कोई नया कोयला संयंत्र नहीं लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” 

पिछले कुछ वर्षों में, राज्यों ने भारत की डीकार्बोनाइजेशन योजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाया है। 2019 में, गुजरात ने घोषणा की कि वह कोई नया कोयला संयंत्र नहीं बनाएगा। उसी वर्ष, छत्तीसगढ़ ने भी इसी तरह की घोषणा की और जोर देकर कहा कि वह सौर ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करेगा। 2021 में, महाराष्ट्र ने घोषणा की कि वह कोई नई कोयला क्षमता स्थापित नहीं करेगा, और अपनी बढ़ती मांग के लिए 25GW सौर ऊर्जा में निवेश करेगा। 

तमिलनाडु 'नो न्यू कोल' स्थिति का दावा करने वाला देश का चौथा राज्य हो सकता है।तमिलनाडु रिन्यूबल एनेर्जी की बात करने वाले नेताओं में से एक है। इसने मार्च 2022 तक 16 GW स्थापित किया है, जो हाल के एक विश्लेषण के अनुसार 2022 के लक्ष्य का 75% है। तमिलनाडु में, मार्च 2021 के एक अनुमान के मुताबिक  88.7 GW सौर क्षमता स्थापित करने की क्षमता है। चेन्नई में जारी तमिलनाडु विंड ऊर्जा रोडमैप हार्नेसिंग नेट जीरो ऑपर्च्युनिटीज नाम की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 68GW (ऑनशोर) और 35 GW (ऑफशोर) की क्षमता है।

यदि राज्य अपनी एनेर्जी ट्रांज़िशन प्रतिबद्धताओं और क्षमता पर खरा रहता है, तो यह न केवल क्लीन एनेर्जी से अपनी घरेलू एनेर्जी जरूरतों को पूरा कर सकता है, बल्कि भारत के 500GW गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली की हिस्सेदारी में भी अग्रणी हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर महासचिव और 6वें संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम,कहते हैं, "अपनी प्राकृतिक सम्पदा, गतिशील लोगों और प्रगतिशील नेतृत्व के साथ तमिलनाडु भारत और विश्व के हरित परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए उत्कृष्ट स्थिति में है। तमिलनाडु में अक्षय ऊर्जा, जैसे सौर, पवन और हरित हाइड्रोजन के लिए एक बिजलीघर बनने की बड़ी महत्वाकांक्षा है। यह अपने वृक्षों के आवरण को 23 से बढ़ाकर 33% कर देगा। तमिलनाडु पर्यावरण के अनुकूल कृषि, विद्युत गतिशीलता और हरित वित्त में अग्रणी बन सकता है। भारत के सबसे समृद्ध और सफल राज्यों में से एक के रूप में, यह राज्य न सिर्फ पूरे देश को एक अद्भुत जीत-जीत के अवसर की ओर ले जाने में मदद कर सकता है बल्कि धरती माता की अच्छी देखभाल करते हुए रोजगार और समृद्धि भी पैदा कर सकता है। मैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता वाली तमिलनाडु क्लाइमेट गवर्निंग काउंसिल में शामिल होने और हरित नेतृत्व के लिए राज्य की राह पर चलने के लिए उत्साहित हूं।”

4,600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगेंगे 

4,600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगेंगे 


यूपी के सभी 4,600 पीएचसी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम: मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-22 के समापन पर कहा कि प्रदेश के सभी 4,600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इसमें 60 प्रकार की जांच निश्शुल्क की जाएगी। इसके लिए नर्सिंग व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। मेडिकल संस्थानों से सहयोग लिया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में आए सभी कम्यूनिटी हेल्थ अफसरों (सीएचओ) का बाबा की नगरी में स्वागत किया और सभी से बाबा विश्वनाथ धाम के दर्शन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कालेज ही थे। हाल के कुछ वर्षों में प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 36 हो गई है।

इसमें कुछ संचालित हो गए हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। पिछले 70 वर्षों में देश में मात्र छह एम्स थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 22 हो गई है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 14,500 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुल गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने काशीवासियों के लिए "स्वस्थ दृष्टि-समृद्ध काशी" के तहत एक बस और एक एंबुलेंस का उद्घाटन किया। इस एंबुलेंस से घर-घर जाकर लोगों का नेत्र परीक्षण करने की योजना है।

3 नए राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन: पीएम 

3 नए राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन: पीएम 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में तीन नए राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान दिल्ली शामिल है। पीएम मोदी ने इस दौरान विश्व आयुर्वेद कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ लोग समझते हैं कि आयुर्वेद, सिर्फ इलाज के लिए है, लेकिन इसकी खूबी ये भी है कि आयुर्वेद हमें जीवन जीने का तरीका सिखाता है। उन्होंने कहा, ‘आयुर्वेद हमें सिखाता है कि हार्डवेयर-साफ्टवेयर की तरह ही शरीर और मन भी एक साथ स्वस्थ रहने चाहिए, उनमें समन्वय रहना चाहिए।’

पीएम मोदी ने कहा कि जिस योग और आयुर्वेद को पहले उपेक्षित समझा जाता था, वही आज पूरी मानवता के लिए एक नई उम्मीद बन गया है। हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी था, प्रभाव भी थे लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे छूट रहे थे। इसलिए, आज हमें ‘डेटा बेस्ड एविडेंसेस’ का डॉक्युमेंटेशन करना होगा। उन्होंने कहा कि अपने ज्ञान, विज्ञान और सांस्कृतिक अनुभव से विश्व के कल्याण का संकल्प अमृत काल का बड़ा लक्ष्य है, आयुर्वेद इसके लिए एक प्रभावी माध्यम है। भारत इस वर्ष G-20 समुह की अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है। हमने G20 समिट की थीम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखा है।’

उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस को अब पूरी दुनिया हेल्थ और वेलनेस के ग्लोबल फेस्टिवल के तौर पर मनाती है। इसका मतलब इस योग और आयुर्वेद को पहले उपेक्षित समझा जाता था, उसको आज पूरी मानवता के लिए एक नई उम्मीद बन गया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी था, प्रभाव भी था, लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे छूट रहे थे। इसलिए, आज हमें ‘डेटा बेस्ड एविडेंसेस’ का डॉक्युमेंटेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए हमें लंबे समय तक निरंतर काम करना होगा।

मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी 

मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 'सुल्ली डील्स' ऐप मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। कई मुस्लिम महिलाओं की सहमति के बिना नीलामी के लिए उनकी तस्वीरें इस ऐप पर डाली गई थीं। सूत्रों ने रविवार को बताया कि ओंकारेश्वर ठाकुर पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 196 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

यह धारा, सरकार के खिलाफ अपराधों और ऐसे अपराध करने के लिए आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने से संबद्ध है। पुलिस को इस धारा के तहत आरोपी को अभियोजित करने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी की जरूरत थी। ठाकुर ने कथित तौर पर सुल्ली डील्स ऐप और सुल्ली डील्स ट्विटर हैंडल बनाया था। उल्लेखनीय है कि यह ऐप बनाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं और मुस्लिम समुदाय का अपमान करना था।

पुलिस ने सात जुलाई 2021 को इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था। एक सूत्र ने कहा, उपराज्यपाल का मानना है कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है और इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है। सुल्ली डील्स घटना को लेकर समाज के सभी वर्गों ने व्यापक स्तर पर रोष प्रकट किया था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...