सोमवार, 12 दिसंबर 2022

आंतरिक सुरक्षा के विषय पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए

आंतरिक सुरक्षा के विषय पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि आंतरिक सुरक्षा के विषय पर सदन में व्यापक चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। चौधरी ने कहा, आज कश्मीर से लेकर पंजाब तक हालत बिगड़ते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला चल रहा है।कश्मीरी पंडितों, सिखों और कुछ अन्य लोगों की हत्याएं हुई हैं। कांग्रेस नेता ने पिछले दिनों पंजाब के तरन तारन में हुए एक हमले का उल्लेख करते हुए कहा, हमारी मांग है कि आंतरिक सुरक्षा पर बड़ी चर्चा होनी चाहिए।

जल्द ही प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा

जल्द ही प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा

श्रीराम मौर्य 

शिमला। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को कहा कि कांग्रेस आलाकमान से सलाह-मशविरा करने के बाद जल्द ही प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और कैबिनेट की पहली बैठक से ही चुनाव से पहले किये गए वादों को लागू करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। 

सुक्खू ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सभी ‘गारंटी योजनाओं’ को लागू किया जाएगा। कांग्रेस ने चुनाव से पहले कुछ वादों को ‘गारंटी’ का नाम दिया था। इनमें पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, युवाओं के लिए करीब पांच लाख नौकरियां, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप कोष और 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देना शामिल है। 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने के लिए पारदर्शिता कानून बनाया जाएगा। इस तरह के कानून आम तौर पर चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए अपनी संपत्ति और आय के स्रोतों का खुलासा करने का प्रावधान करते हैं। सुक्खू ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी। मंत्रिमंडल में 10 और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला से सलाह मशविरे से होगा और इसपर पार्टी आलाकमान अंतिम निर्णय लेगा। मंत्रिमंडल में पेशेवर व युवा और समाज के सभी तबकों का प्रतिनिधित्व होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कौल सिंह ठाकुर, विद्या स्टोक्स व विप्लव ठाकुर का अनुभव रूपरेखा तैयार करने में मददगार होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं।” सुक्खू ने कहा कि संगठन और सरकार में पूरा तालमेल है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह से सचिवालय में भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, “ मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन ईश्वर की कृपा और अपने समर्थकों के समर्थन और शुभकामनाओं से मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं और मेरी एकमात्र महत्वाकांक्षा लोगों, खासकर वंचितों की सेवा करना है।” 

उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला 10 दिन में कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिर है और पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा, “ यह सरकार चलेगी भी, दौड़ेगी भी और ‘परफॉर्म’ (प्रदर्शन) भी करेगी।” उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ हम सभी चुनावी वादों को पूरा करेंगे और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज़ के तौर पर स्वीकार करेंगे।”

1800 कांस्टेबल व 300 उपनिरीक्षकों की भर्ती, मंजूरी 

1800 कांस्टेबल व 300 उपनिरीक्षकों की भर्ती, मंजूरी 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट ने राज्य पुलिस में हर साल 1800 कांस्टेबल और 300 उपनिरीक्षकों की भर्ती को सोमवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार पंजाब पुलिस विभाग में हर साल युवाओं को कांस्टेबल और उपनिरीक्षकों के पदों पर भर्ती करेगी।

उन्होंने कहा कि हर साल कांस्टेबल और उपनिरीक्षकों के पदों का विज्ञापन दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि राज्य पुलिस बल में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा हर साल 15 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। चीमा ने बताया कि पटवारी (राजस्व अधिकारी) के 710 रिक्त पदों को भी भरा जाएगा।

प्लेस अमेजन डॉट इन ने क्रिसमस स्टोर शुरू किया

प्लेस अमेजन डॉट इन ने क्रिसमस स्टोर शुरू किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन डॉट इन ने क्रिसमस स्टोर शुरू किया। जहां सजावट से लेकर उपहार आदि उपलब्ध है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विशेष रूप से तैयार किए गए 'क्रिसमस स्टोर' से खुद के और अपने प्रियजनों के लिए उपहार खरीदा जा सकता है।इस स्‍टोर में क्रिसमस डेकोर, गिफ्ट सेट, पार्टी एसेंशियल, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान और घर का अन्‍य सामान, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, अमेज़ॅन डिवाइस, फैशन ब्यूटी एसेंशियल के लिए शानदार डील्‍स और ऑफर उपलब्‍ध हैं।

स्टोर 25 दिसंबर 2022 तक लाइव है। अमेजन डॉट इन पर विशेष रूप से तैयार किया गया 'क्रिसमस स्टोर' सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप है। हिमालया, द होल ट्रूथ, फेरेरो रोचर, हर्शे, क्यूब्स, बेकर्स डोजेन, बेवज़िला सैमसंग, वनप्लस, सोनी, फास्ट्रैक, जीआईवीए, हैपिलो, रेड्मी, बोरोसिल, बजाज जैसे लोकप्रय ब्रांडों की खरीदारी यहां से कर सकते हैं। 

कंपनी वनप्लस ने 'रिलायंस जियो' के साथ हाथ मिलाया 

कंपनी वनप्लस ने 'रिलायंस जियो' के साथ हाथ मिलाया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरू। प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने 5जी स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी के लिए रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वनप्लास 10 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ वनप्लास 9आर, वनप्लस 8, नॉर्ड, नॉर्ड 2टी, नॉर्ड 2, नॉर्ड सीई , नॉर्ड सीई2 और नॉर्ड सीई 2 लाइट के यूजर अब जियो की 5जी स्टैंड-अलोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसी तरह, वनप्लस 9 प्रो , वनप्लस 9 और वनप्लस 9 आरटी की भी पहुंच जल्द ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क तक हो जाएगी। जियो वनप्लस यूजर के लिए एक खास ‘वनप्लस एनीवर्सरी ऑफर लेकर आया है। ऑफर के तहत उपभोक्ताओं के 10,800 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। ऑफर 13 से 18 दिसंबर तक मान्य है। पहले 1000 लाभार्थियों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। उन्हें 1499 रुपये का रेड केबल केयर प्लान और 399 रुपये का जियो सावन प्रो प्लान भी मिलेगा।

वनप्लस इंडिया के सीईओ नवनीत नाकरा ने कहा “हम भारत में वनप्लस यूजरों के लिए 5जी तकनीक लाने के लिए जियो टीम के साथ साझेदारी करके खुश हैं। 5जी तकनीक का उपयोग करके यूजर्स निर्बाध, तेज इंटरनेट का अनुभव और आनंद ले सकेंगे। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 5जी तकनीक को और अधिक सुलभ बनाने के लिए जियो और वनप्लस की टीमें सक्रिय रूप से बैकएंड पर एक साथ काम कर रही हैं और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अपनी 5 जी प्रौद्योगिकी सेवाओं के विस्तार पर काम कर रही हैं। 

मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पटेल को बधाई

मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पटेल को बधाई

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व वाला मंत्रिपरिषद इस पश्चिमी प्रदेश को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। पटेल के साथ 16 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें आठ को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भूपेन्द्र भाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है, जो गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।’’

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री खुद भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...