शनिवार, 10 दिसंबर 2022

स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील

स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अयोग्य चिकित्सा परीक्षण को लेकर सख्त रवैया अख्तियार कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के अनुसार मोदीनगर में श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन सील की गई।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मोदीनगर स्थित श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर पंजीकृत चिकित्सक की अनुपस्थिति में एक अयोग्य व्यक्ति के द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पाया गया। मौके से 5 मरीजों के अल्ट्रासाउंड बरामद की किए गए। इसके पश्चात नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) डॉक्टर चरण सिंह के द्वारा श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन को प्रीव सील कर संचालक के सुपुर्द कर दी गई है एवं संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। नियम अनुसार रिकॉर्ड मौजूद नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई। 

इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती स्वाति गुप्ता एवं जिला संम्यक उमेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।

सभी थानों में 'मानव अधिकार' दिवस आयोजित 

सभी थानों में 'मानव अधिकार' दिवस आयोजित 


पुलिसकर्मियों ने ली मानवाधिकार की सुरक्षा करने की शपथ

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर पुलिस लाइन पुलिस थाने में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

कौशाम्बी। अंतराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस पर पुलिस लाइंस सहित सभी थानों में मानव अधिकार दिवस आयोजित कर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने मानवाधिकार की सुरक्षा करने की शपथ ली। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भारतीय संविधान एवं अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार की रक्षा करने की शपथ ली। एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस लाइंस सहित जिले के सभी थानों में पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मानवाधिकार की रक्षा करने की शपथ ली। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में उपस्थित समस्त अधिकारी – कर्मचारी को मानवाधिकारों की सुरक्षा, सम्मान एवं संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

गणेश साहू 

अपने हाथों द्वारा बनी हुई कृतियों का प्रदर्शन किया

अपने हाथों द्वारा बनी हुई कृतियों का प्रदर्शन किया


सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन व हिलवाड़ी गाँव की महिलाएं दिल्ली में हुई सम्मानित 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शनिवार को हिलवाड़ी गाँव की महिलाएं व सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन वंदना गुप्ता के कहने पर तीन दिन नई दिल्ली राजीव चौक एन डी एम सी पैलेस आर्य युवा केन्द्र पर गई। वहाँ जाकर सभी हिलवाड़ी गाँव की महिलाओं ने अपने हाथों द्वारा बनी हुई कृतियों का प्रदर्शन किया।

जिसमें सभी महिलाओं ने आचार,मुरब्बे, चुनरी,पालना, मिट्टी के अनेक प्रकार के समान बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें सभी महिलाओं के कार्य से खुश होकर जिसमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सेहखावत,सांसद,मंत्री, अध्य्क्ष पुसेष आर्य,राजमणि ,बी जे पी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा, दूतावास ताहिरा खान  द्वारा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन वंदना गुप्ता व हिलवाड़ी गाँव की महिला और रजनी,सविता,स्लेट्रीना, साईना, नईमा, साइना,सुमन आदि को मंच पर अवार्ड देकर सम्मानित किया।

जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न: एडीएम 

जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न: एडीएम 


अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध  सुनिश्चित की जाए प्रभावी कार्यवाही: एडीएम

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अवैध खनन परिवहन की रोकथाम के लिए गठित जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में अवैध खनन/परिवहन की रोकथाम के लिए गठित जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिालधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में कहीं भी अवैध खनन/परिवहन न होने पाएं। उन्होनें कहा कि कही भी अवैध खनन/परिवहन पाया जाता है तो त्वरित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 एवं खनिज अधिकारी को अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ संयुक्त रूप से समन्वय कर तहसीलवार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

गणेश साहू 

बराड़ को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया 

बराड़ को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जगमीत बराड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शनिवार को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। इस फैसले की घोषणा पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने समिति की बैठक के बाद की। मलूका ने कहा कि बराड़ को इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए व्यक्तिगत रूप से समिति की बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह नहीं आए। पूर्व सांसद बराड़ को यह दावा करने के बाद तलब किया गया था कि पार्टी के कुछ नेता उनके समानांतर समूह में शामिल हो गए हैं, जिसे एकता और समन्वय समिति कहा जाता है।

मलूका ने कहा कि पार्टी ने बराड़ को अपने कृत्यों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिये पर्याप्त अवसर दिए हैं। मलूका ने कहा, ‘‘ पहले जगमीत बराड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जब इस संबंध में उत्तर असंतोषजनक पाया गया, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना विचार स्पष्ट करने के लिए कहा गया।

’’ उन्होंने कहा कि बराड़ ने उनसे छह दिसंबर को समिति के समक्ष उपस्थित होने की तारीख टालने का अनुरोध किया था, यह दावा करते हुए कि उन्हें एक पार्टी कार्यकर्ता के 'भोग' समारोह में शामिल होना है। मलूका ने कहा, ‘‘ हालांकि उन्होंने उस दिन पार्टी की निष्कासित नेता बीबी जागीर कौर द्वारा आयोजित एक जनसभा में भाग लेने का फैसला किया।’’ मलूका ने कहा कि यह स्पष्ट था कि बराड़ शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ साजिश रच रहे थे।

लगभग 27 लाख किसानों का कर्जमाफ: दावा 

लगभग 27 लाख किसानों का कर्जमाफ: दावा 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्य-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को दावा किया कि उनकी डेढ़ साल की सरकार में लगभग 27 लाख किसानों का कर्जमाफ किया गया और अब एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा कि 2018 में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी शुरू कर दी गई और 27 लाख किसानों का कर्ज माफ भी कर दिया था।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि विधानसभा में खरीद-फरोख्त से बनी भारतीय जनता पार्टी सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि कांग्रेस की सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया था। उन्होंने दावा किया कि 10 महीने बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और एक- एक किसान का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

कोहली ने तीन साल बाद 100 रन का आंकड़ा छुआ

कोहली ने तीन साल बाद 100 रन का आंकड़ा छुआ

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/ढाका/चटगांव। क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को शतक बनाकर एकदिवसीय (वनडे) क्रिकेट में तीन साल बाद 100 रन का आंकड़ा छुआ। कोहली ने ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले गये तीसरे वनडे में 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन बनाये। कोहली ने इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में 14 अगस्त 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक बनाया था। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक बनाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग (71) को पीछे छोड़ दिया है।

वह सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100 शतक) से ही पीछे हैं। कोहली ने अपना 44वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ते हुए ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिये 290 रन की साझेदारी की। इसी बीच, किशन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला शतक और पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 213 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें खेलकर 24 चौके और 10 छक्के लगाये। पिछले तीन साल से कोहली का बल्ला खामोश रहने से उनके प्रशंसक जहां निराश दिखाई दिये थे। वहीं दूसरी ओर आलोचकों ने भी रन न बनाने पर उनकी जमकर आलोचना की थी।

कोहली ने अगस्त 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आलोचकों को शांत किया था। उन्होंने 1,021 दिनों के अंतराल के बाद सैकड़ा बनाकर 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। कोहली ने यह शतक बनाकर पुरानी रंगत में लौटने के संकेत दिए हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...