स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अयोग्य चिकित्सा परीक्षण को लेकर सख्त रवैया अख्तियार कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के अनुसार मोदीनगर में श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन सील की गई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मोदीनगर स्थित श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर पंजीकृत चिकित्सक की अनुपस्थिति में एक अयोग्य व्यक्ति के द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पाया गया। मौके से 5 मरीजों के अल्ट्रासाउंड बरामद की किए गए। इसके पश्चात नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) डॉक्टर चरण सिंह के द्वारा श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन को प्रीव सील कर संचालक के सुपुर्द कर दी गई है एवं संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। नियम अनुसार रिकॉर्ड मौजूद नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती स्वाति गुप्ता एवं जिला संम्यक उमेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।