शनिवार, 10 दिसंबर 2022

उप-चुनाव: भैया, सक्सेना व यादव ने जीत हासिल की

उप-चुनाव: भैया, सक्सेना व यादव ने जीत हासिल की

संदीप मिश्र 

लखनऊ। यूपी में लोकसभा और विधानसभा के उप-चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। खतौली विधानसभा उप-चुनाव 2022 में रालोद के मदन भैया, रामपुर विधानसभा उप-चुनाव 2022 में बीजेपी के आकाश सक्सेना और मैनपुरी लोकसभा उप-चुनाव 2022 से डिंपल यादव ने जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी का इस चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा, ऐसे में सपा पूरे जोश में हैं।

इस जोश में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विरोधियों को लेकर कई ट्वीट किए गए। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेताओं को दलाल, पत्तलचट्टे लिखा गया। 

'भौगोलिक संकेतक' टैग हासिल करने की कवायद शुरू

'भौगोलिक संकेतक' टैग हासिल करने की कवायद शुरू

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। घरेलू और वैश्विक बाजारों में संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न संगठनों ने जम्मू क्षेत्र की आठ अलग-अलग पारंपरिक वस्तुओं के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग हासिल करने की कवायद शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित एक बैठक में इस संबंध में कार्य योजना तैयार की गई।

'जम्मू और कश्मीर के जीआई टैग के लिए आगे का रास्ता' शीर्षक से आयोजित इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के देशी और पारंपरिक सामानों की विशिष्टता को निर्धारण करने पर विचार किया गया। समूह ने आठ अलग-अलग वस्तुओं के लिए जीआई टैग का अनुरोध किया है, जिसमें राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र से चिकरी लकड़ी के उत्पाद, रामबन से सुलाई शहद, उधमपुर से कलारी, रामबन से अनारदाना, डोडा से गुच्छी, भद्रवाह से राजमाश और पश्मीना शामिल हैं।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''हमें जम्मू क्षेत्र से कुछ उत्पादों के जीआई-टैग के लिए आठ आवेदन मिले हैं। हम उनकी समीक्षा करेंगे।''

'टीआरएफ' के 4 आतंकियों के बारे में जानकारी मांगी 

'टीआरएफ' के 4 आतंकियों के बारे में जानकारी मांगी 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर ‘द रीज़िस्टन्स फ्रंट’ (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है। यह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। अधिकारियों ने बताया कि चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक हैं और वे भारत में हिंसा को अंजाम देने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को कट्टर बनाने, भड़काने और भर्ती करने की साज़िश के मामले में वांछित हैं।

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने चारों आतंकवादियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टर में पाकिस्तान में सिंध के नवाब शाह का रहने वाला सलीम रहमानी उर्फ 'अबू साद' और कसूर में शांगमंगा का रहने वाला सैफुल्ला साजिद जट्ट और उनके स्थानीय सहयोगियों श्रीनगर निवासी सज्जाद गुल और कुलगाम के रेदवानी पायीन निवासी बासित अहमद डार के बारे में जानकारी मांगी गई है।

एनआईए ने अपने ईमेल का पता, फोन नंबर और व्हाट्सएप व टेलीग्राम नंबर साझा कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। इसने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

28 को विधान भवन तक विरोध मार्च: प्रदेश इकाई 

28 को विधान भवन तक विरोध मार्च: प्रदेश इकाई 

कविता गर्ग 

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की विदर्भ प्रदेश इकाई केंद्र की निजीकरण की नीति और अन्य श्रम मुद्दों पर यहां 28 दिसंबर को विधान भवन तक विरोध मार्च निकालेगी। यह विरोध मार्च महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

बीएमएस की विदर्भ प्रदेश इकाई ने दावा किया है कि महा मोर्चा में 20,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। बीएमएस के प्रचार प्रमुख सुरेश चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विदर्भ प्रदेश की अध्यक्ष शिल्पा देशपांडे, महासचिव गजानन गटलेवार और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उद्यमों का बड़े पैमाने पर निजीकरण किया जा रहा है और ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।

दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात 

दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद पटेल राजभवन पहुंचे। पटेल के साथ भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल भी राजभवन गए। पटेल 12 दिसंबर को गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में एक समारोह में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पटेल ने विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह ली थी।

विधायक कानू देसाई, गणपत वसावा, हर्ष सांघवी, जीतू वाघानी और पूर्णेश मोदी सहित अन्य भी मौजूद थे, जब पटेल ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला पत्र सौंपा। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय सदन में 156 सीट पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-60, (वर्ष-06)

2. रविवार, दिसंबर 11, 2022

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:44, सूर्यास्त: 05:24। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 20+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...