मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

1.38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की: सीबीआई 

1.38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की: सीबीआई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उत्तर रेलवे के उप-मुख्य अभियंता अरुण कुमार मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 1.38 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। लखनऊ में तैनात अरुण मित्तल को पिछले हफ्ते कथित तौर पर एक ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने पिछले हफ्ते मित्तल को गिरफ्तार करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली, इस दौरान 1.38 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इसके अलावा इंजीनियर और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1.13 करोड़ रुपये की राशि का पता चला है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 1.38 करोड़ रुपये में से 38 लाख रुपये मित्तल की गिरफ्तारी के फौरन बाद ली गई तलाशी के दौरान जब्त किए गए थे। बाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद हुई। उन्होंने कहा कि बैंक खातों में जमा ज्यादातर पैसों को नकदी के रूप में जमा किया गया है।

11 लाख रुपये के सोने के आभूषण का पता चला 

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी में लगभग 11 लाख रुपये के सोने के आभूषण, रेलवे विक्रेताओं व ठेकेदारों सहित अन्य पार्टियों से संबंधित विभिन्न संपत्ति और सामग्री लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों का भी पता चला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अरुण मित्तल को एक दिसंबर को लखनऊ में चारबाग परियोजना के काम में लगी फर्म के बिल पास करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने जाल बिछाकर मित्तल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

व्यवस्था: कैमरे की निगरानी में मतगणना संपन्न होगी 

व्यवस्था: कैमरे की निगरानी में मतगणना संपन्न होगी 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि आगामी 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। आज जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण एक्रागता व सावधानी भी बरती जाए।

उन्होने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः 6ः00 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माईक्रों ऑबजर्वर तैनात रहेगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान शीट पर मतों की गिनती लिखते समय लगाये गये कार्बन का विशेष ध्यान रखा जाये उसे भली प्रकार देखकर लगाया जाये ताकि लिखने में त्रुटि की सम्भावना न रहे।

उन्होने कहा कि 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे में होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा मतगणना हॉल में की जाने वाली कार्यवाही एवं कार्यो तथा पोस्टल बैलेट के सम्बंध मे प्रकाश डाला गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

उनके द्वारा बताया कि कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतो की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य लगे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

खतौली विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को सकुशल कडी सुरक्षा में कूकडा मण्डी स्थल(थानाक्षेत्र नई मण्डी) में बनाये गये स्ट्रांग रुम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सिविल पुलिस व आर्मड पुलिस(पीएसी) को तैनात किया गया है जिसमें इनर कार्डन में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा आउटर कार्डन में सिविल पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास 24 घण्टे तैनात है तथा सीसीटीवी कैमरों द्वारा निरंतर स्ट्रांग रुम की निगरानी रखी जा रही है।

आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात सिविल पुलिस /पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डयूटी करे तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रुम के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/ मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना करते हुए संबंधित को निर्देश दिए गए।

पुलिस के द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया 

पुलिस के द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। एसएसपी के निर्देश में मंगलवार को जनपद पुलिस के द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके चलते हडकंप की स्थिति बनीं रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-2 क्षेत्रों में पडने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई।

जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कीं चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्कवॉड व एस चैक टीम द्वारा कचहरी परिसर में चेकिंग अभियान चलाया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करते हुए लोगों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना से अवगत कराएं।

एग्जिट पोल के परिणामों से जुड़ें सवालों को टाला

एग्जिट पोल के परिणामों से जुड़ें सवालों को टाला

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का अनुमान जताने वाले एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के परिणामों से जुड़ें सवालों को मंगलवार को टाल दिया। नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा की पूर्व सहयोगी है। नीतीश ने आगामी आम चुनाव में एकजुट विपक्ष की मदद से भाजपा को हराने का संकल्प लिया है। कई एग्जिट पोल में सोमवार को यह अनुमान जताया गया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बना सकती है तथा हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, वहीं कई एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में उसे बढ़त दिखाई गई है। कुछ सर्वेक्षणों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है। कुमार ने संवाददाताओं के सवालों को टालने की कोशिश करते हुए कहा,  जनता मलिक है। जब उन पर इसका जवाब देने के लिए और जोर दिया गया था, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, क्या मैं ऐसे मामलों में कभी कुछ कहता हूं। उन्होंने कहा कि सभी को बृहस्पतिवार को परिणामों की अंतिम घोषणा की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

जद (यू) नेता ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को पटना उच्च न्यायालय के पास स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा। कुमार ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कि वह राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण ऑपरेशन सफल रहने के समाचार से खुश हैं। 

स्कूल 'डीपीएस रोहिणी' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

स्कूल 'डीपीएस रोहिणी' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने राजधानी के जाने-माने स्कूल 'डीपीएस रोहिणी' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने फीस वृद्धि नियमों का पालन न करने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर-24 की मान्यता निलंबित कर दी है।

बता दें कि स्कूल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आवंटित भूमि पर स्थित है। भूमि आवंटन मानदंडों के अनुसार, स्कूलों को किसी भी शुल्क वृद्धि से पहले निदेशक (शिक्षा) से पूर्व अनुमोदन लेना आवश्यक है। मान्यता स्थगित होने से मौजूदा (2022-23) सत्र में छात्रों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन स्कूल को 2023-24 शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र का प्रवेश नहीं लेने को कहा गया है।

सीएम ने 'ब्रह्माजी' के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

सीएम ने 'ब्रह्माजी' के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता/अजमेर। पश्चिमी बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अपनी धार्मिक यात्रा में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में भगवान ब्रह्माजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बनर्जी अजमेर दरगाह जियारत बाद हिन्दुओं के पवित्र तीर्थराज पुष्कर पहुंची जहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में भगवान ब्रह्माजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

कडे पुलिस पहरे में ही वे पवित्र सरोवर पर पूजाअर्चना के लिये पहुंची जहां ब्रह्म घाट पर पुश्तैनी पुरोहित हरिगोपाल पाराशर ने मंत्रोचार सहित पूजा तराई।0 बाद में वे सीधे पुष्कर से किशनगढ हवाईअड्डे पहुंची जहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गई।

महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा करानी चाहिए

महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा करानी चाहिए

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि इस समय देश के समक्ष सबसे बड़ा संकट महंगाई और बेरोजगारी का है। इसलिए सरकार को शीतकालीन सत्र में इन दोनों मुद्दों पर चर्चा करानी चाहिए। सर्वदलीय बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद सत्र में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति सिर्फ एक दिन में करने, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कोटा और बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को संसद सत्र की तारीख तय करते समय सभी धर्मों के लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा “सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख निर्धारित करने से पहले क्रिसमस जैसे पर्व का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे हिंदू, मुस्लिम के त्योहार होते हैं वैसे ईसाई लोगों का भी अपना त्योहार होता है इसलिए उन्हें भी त्योहार मनाने का अवसर दिया जाना चाहिए।

उनकी जनसंख्या कम है लेकिन उनके बारे में भी सोचा जाना चाहिए। हम सत्र को छोटा, बंद कर त्योहर मनाने के लिए नहीं कह रहे बल्कि सरकार को इसके बारे में सोचने के लिए कह रहे हैं।” गौरतलब है कि संसद के कल से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सरकार के अनुसार 47 में से 31 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की ओर से कई सुझाव आए हैं और सरकार उन पर विचार करेगी। उनका कहना था कि विपक्ष के कुछ नेताओं ने संसद सत्र के दौरान क्रिसमस का ध्यान नहीं रखने की बात कही है और पूरी तरह से गलत इल्जाम है।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...