मुख्य प्रबंधक के साथ 77 लाख की ठगी, मामला दर्ज
नरेश राघानी
अलवर। राजस्थान रोडवेज के जैसलमेर आगार के मुख्य प्रबंधक रामअवतार बुनकर के साथ 77 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। अलवर के एन ई बी थाना में पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए ठगी करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। थाने के उपनिरीक्षक धीरेंद्र ने बताया कि परिवादी रामअवतार बुनकर निवासी दुर्गा कॉलोनी ने थाने में एक रिपोर्ट दी कि उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि वह उनका जैसलमेर से अलवर स्थानांतरण करा देगा और उनके दोनों बेटो की नौकरी सीएमओ में लगवा देगा।
इससे बुनकर उसके झांसे में आ गये और आरोपी उसे एक साल से उसको ठग रहा था। बुनकर ने आरोपी के कहने पर एक साल में अलग अलग किस्तों में करीब 77 लाख रुपए ऑनलाइन उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। राशि ट्रांसफर होने के बाद आरोपी ने उनका ट्रांसफर नहीं कराया और दोनों लड़कों की नौकरी भी नहीं लगवाई जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की गहनता से तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जिस आरोपी ने उनके साथ 77 लाख रुपए की ठगी की है वह खुद स्वयं रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ठगी करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।