शनिवार, 3 दिसंबर 2022

डीएम व अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को सुना

डीएम व अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को सुना


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जन-शिकायतें

शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में आमजन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।  

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता राजेश कुमार निवासी ग्राम-अड़हरा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी भूमिधरी पर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता मनोज कुमार, निवासी ग्राम-बसुहार द्वारा अवगत कराया गया कि उनका खतौनी में नाम गलत दर्ज है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिराथू में कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तसहील चायल में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोरा त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी श्री प्रखर उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

विजय कुमार 

छत्तीसगढ़: युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 

छत्तीसगढ़: युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 


साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवम शपथ ग्रहण समारोह 4 दिसम्बर को

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। शहर जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा कर्माधाम कृष्ण नगर रायपुर में 4 दिसंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी दिन युवक युवती परिचय के प्रत्रिका जीवन साथी का विमोचन किया जाएगा। शहर जिला साहू संघ रायपुर के नवनियुक्त पदाधिकारी एवम मनोनीत कार्यकारणी सदस्यों का शपथ समारोह भी होगा।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोकनिर्माण जेल पर्यटन विभाग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय टहलसिंह साहू करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि माननीय सांसद अरुण साहू प्रदेश अध्यक्ष भाजपा चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुंद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री मोतीलाल साहू कार्यकारणी अध्यक्ष अ. भा तैलिक महासभा श्री धनेंद्र साहू, पूर्वमंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व मंत्री श्री थानेश्वर साहू, अध्यक्ष पिछडा वर्ग सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव  विधायक संदीप साहू अध्यक्ष, तेलीघानी बोर्ड श्रीमती  चित्ररेखा साहू, उपाध्यक्ष पर्यटन बोर्ड श्रीमती रंजन साहू, विधायक श्री दलेश्वर साहू, श्रीमती छन्नी साहू, विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू, विधायक श्री विपिन साहू, दुग्ध संघ श्रीमति विद्यादेवी साहू, वरिष्ठ समाजसेवीका श्री रोशनलाल साहू, उपमहानिदेशक श्री बी सी साहू अपर कलक्टर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सभी जिला अध्यक्ष होंगे।

3 दिसम्बर को दो दिवसीय साहू ब्यपार एक्सपो का भी शुभारंभ मान श्री केशव साहू अध्यक्ष के द्वारा किया व्यापार एक्सपो में 45 स्वजातीय ब्यापारियों ने कर्मा मंदिर प्रांगण में अपने अपने अलग अलग स्टाल लगाये है‌। व्यापार एक्सपो का आयोजन युवा प्रकोष्ट के संयोजक के नेतृत्व में युवा ब्यपार प्रकोष्ट द्वारा आयोजित है। 4 दिसम्बर को नेत्र परीक्षण दांत परीक्षण बीपी परीक्षण निःशुल्क डॉक्टर एवंम विशेषयज्ञ का स्टाल भी लगाया गया है। जिसमे सभी जन का इलाज करवा सकते है।

व्यापार एक्सपो के शुभ अवसर पर केशव साहू, अध्यक्ष नारायण लाल साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष यादराम साहू, कार्यकरी अध्यक्ष रघुनाथ साहू, सभापति योगिराज साहू, महासचिव रामबगस साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, उपाध्यक्ष भवरलाल साहू, कोषाध्यक्ष ऊधोप्रसाद साहू, महासचिव महावीर साहू, सोमनाथ साहू, देवकुमार साहू, राजकुमार साहू, दाऊलाल झुमुकलाल, तोरण लाल साहू के पी साहू जितेश्वरी एवं मेधराज साहू संरक्षक बी आर साहू सलाहकार बी आर सर्वा तथा अनेक पाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।

थाईलैंड की छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास, गिरफ्तार 

थाईलैंड की छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास, गिरफ्तार 

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के एक प्रोफेसर ने शनिवार को विश्वविद्यालय में पढ़ रही थाईलैंड की एक छात्रा से दुष्कर्म करने का कथित तौर पर प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि छात्रा दुष्कर्म के प्रयास से बच निकली और गाचीबोवली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहित की धारा 354 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन किया। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना उस समय हुई जब प्रोफेसर रवि रंजन छात्रा को किताब देने के बहाने अपने घर ले गए। कथित तौर पर प्रोफेसर ने थाईलैंड की रहने वाली छात्रा को कुछ घंटे बाद विश्वविद्यालय में छोड़ दिया। इसके बाद जब उसके दोस्तों ने उसे रोते हुए देखा तो वजह पूछी। इसपर उसने आपबीती सुनाई और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। डीसीपी के अनुसारघटना शुक्रवार को हुई जब वह छात्रा को शाम करीब 4 बजे अपने घर ले गया और उसे रात करीब 9 बजे विश्वविद्यालय में वापस छोड़ा। लड़की ने दोस्तों को बताया कि प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। लड़की विदेशी है और केवल थाई भाषा जानती है।

उन्होंने कहा हमने मामला दर्ज कर लिया है और प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।” घटना के बादछात्र संघ ने प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रोफेसर को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि लड़कियों और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल में यूपी से हैरान करने वाले मामला सामने आया था। जहां एक शिक्षक को कक्षा छठी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। परिजनों के मुताबिकशिक्षक की इस हरकत से बच्ची इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। शिक्षक ने बच्ची को धमकाया भी था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

जी-20 ‘वार्ता समूहों’ की बैठकों के लिए तैयारी शुरू 

जी-20 ‘वार्ता समूहों’ की बैठकों के लिए तैयारी शुरू 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार सरकार ने अगले साल मार्च में राज्य में होने वाली जी-20 ‘वार्ता समूहों’ की बैठकों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटकों के आकर्षण को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

भारत ने बृहस्पतिवार को एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। भारत पहली बार अगले साल जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और पटना सहित विभिन्न स्थानों पर 200 विभिन्न बैठकें आयोजित करेगा। बिहार के कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने कहा, ‘‘गौरवशाली अतीत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर वाले बिहार के लिए अपनी प्रस्तुति देने का यह एक बड़ा अवसर है।

राज्य ने अपने कला और शिल्प के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान हासिल की है।’’ उन्होंने कहा कि ये बैठकें अगले साल 6 और 7 मार्च को पटना और राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर होंगी। प्रेयशी ने कहा, ‘‘बिहार में वार्ता समूहों की प्रत्येक बैठक के कार्यक्रम से संबद्ध विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है और हम जल्द ही भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) को प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत सूची भेजेंगे।’’

उन्होंने कहा कि बैठकों के बीच राज्य के लोकप्रिय लोक संगीत और नृत्य को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें लुप्त हो रही कला भी शामिल है। इस बीच, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बिहार में संरक्षित आठ स्मारकों को जी20 ‘लोगो’ के साथ प्रदर्शित करने के लिए पूरे भारत से चुने गये 100 स्मारकों में शमिल किया गया है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पटना क्षेत्र की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने कहा कि नालंदा महाविहार, सोन भंडार की गुफाएं,सुजाता स्तूप, विक्रमशिला महाविहार, शेरशाह सूरी का मकबरा, कोल्हुआ स्तूप और केसरिया स्तूप इनमें शामिल किये गये हैं। जी 20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक मंच है।

दिव्यांगों के समूह ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा लिया 

दिव्यांगों के समूह ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा लिया 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/सुसनेर। अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर व्हीलचेयर से चलने वाले दिव्यांगों के एक समूह ने शनिवार को राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा लिया। गांधी की पदयात्रा शनिवार को मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से होकर गुजरी। यह यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश करेगी। प्रदेश कांग्रेस के दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उज्जवल मोटवानी ने बताया कि रास्ते में वह विकलांगों के एक समूह के साथ 15-20 मिनट तक चले और उनसे बातचीत की। मोटवानी ने कहा, ‘‘हमने दिव्यांग लोगों की नौकरी का मामला उठाया ताकि हम अपने दम पर कमा सकें क्योंकि जीवन यापन की लागत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।’’

प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलराम गुर्जर ने कहा कि उन्होंने गांधी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सांसद-विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का पांच प्रतिशत विशेष रुप से विकलांग व्यक्तियों के कल्याण पर खर्च किया जाए, जैसा कि नियमों द्वारा प्रदान किया गया है। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए नौकरियों में अधिक आरक्षण की भी मांग की।

गुर्जर ने कहा कि गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इन मांगों पर विचार करेंगे। हालांकि, कुछ अन्य दिव्यांग भी थे जो कांग्रेस नेता के चारों ओर सुरक्षा घेरा होने के कारण उनसे नहीं मिल सके। कुछ साल पहले राजीव गांधी फाउंडेशन की ओर से राहुल गांधी के माध्यम से एक विशेष स्कूटर पाने वाले मुकेश चौहान ने कहा कि उन्होंने गांधी से मिलने के लिए नागदा-खाचरोद से उसी स्कूटर पर लगभग 125 किमी की यात्रा की।

उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों से गांधी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो सके हैं। इस बीच, मोटवानी ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता से कहा कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों, विशेष रूप से उनसे संबंधित मामलों से निपटने के लिए एक विशेष मजिस्ट्रेट के प्रावधान को लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए विशेष कानून हैं, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है और न ही वे इसके प्रति संवेदनशील हैं। मध्यप्रदेश में यात्रा का यह 11वां दिन था। पैदल मार्च सुबह करीब छह बजे महुडिया गांव से शुरू हुआ। सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का यह 87वां दिन भी था।

2047 तक आत्मनिर्भर बनेंगी 'भारतीय नौसेना'

2047 तक आत्मनिर्भर बनेंगी 'भारतीय नौसेना'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने सरकार को बताया है कि वह 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएगी। नौसना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के विभिन्न सैन्य एवं अन्वेषण जहाजों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखती है। उन्होंने नौसेना दिवस पर संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की रिपोर्ट आ चुकी है, लगभग 3000 अग्निवीर शामिल हो चुके हैं जिनमें से लगभग 341 महिलाएं हैं। अगले साल हम महिला अधिकारियों को सभी शाखाओं में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं, न कि केवल 7-8 शाखाओं में जो आज तक सीमित हैं।

आर हरि कुमार ने कहा कि हाल की वैश्विक घटनाएं यह रेखांकित करती हैं कि हम अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते,हमें सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर स्पष्ट दिशा दिखाई है।शीर्ष नेतृत्व के साथ नौसेना की प्रतिबद्धता है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना रूप में खड़े होंगे। आर हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पिछले एक साल में बहुत ऊंची अभियानगत क्षमता हासिल की है तथा समुद्री सुरक्षा की अहमियत पर अधिक बल दिया जा रहा है। नौसेना प्रमुख ने कहा, सरकार ने हमें आत्मनिर्भर भारत पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। हमने बताया है कि भारतीय नौसना 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएगी।

आर हरि कुमार ने कहा कि एडमिरल आर हरि कुमार ने यह भी कहा कि अभियानगत क्षमता की दृष्टि से देखा जाए तो पिछले एक साल में हमारा बहुत व्यस्त समय रहा। उन्होंने कहा कि विमानवाहक आईएनएस विक्रांत का नौसेना के बेड़े में शामिल होना भारत के लिए ऐतिहासिक घटना है। 

उन्होंने कहा कि नौसेना का लक्ष्य देश के लिए भारत में निर्मित सुरक्षा समाधान हासिल करना है। उन्होंने कहा कि नौसेना में करीब 3,000 अग्निवीर पहुंच गए हैं जिनमें से 341 महिलाएं हैं। नौसेना प्रमुख ने कहा कि पहली बार हम महिला नाविकों को नौसेना में शामिल कर रहे हैं।

दंगा संबधी मामलें में खालिद और सैफी को बरी किया 

दंगा संबधी मामलें में खालिद और सैफी को बरी किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। 2020 में हुए दंगा संबधी मामलें में कड़कड़डुमा कोर्ट ने उमर खालिद और खालिद सैफी को बरी कर दिया है। बता दें दोनों को फरवरी 2020 में राजधानी दिल्ली के चांदबाग इलाके में हुए पत्थरबाजी के मामले में पहले जमानत मिल चुकी थी, लेकिन दूसरे मामले में ये जेल में बंद हैं।

दरअसल दिल्ली दंगों के सिलसिले में एक पुलिस कांस्टेबल के बयान के आधार पर इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 24 फरवरी 2020 में चांद बाग पुलिया के पास जमा एक बड़ी भीड़ ने पत्थरबाजी की थी। उस पत्थरबाजी के दौरान खालिद सैफी और उमर खालिद का नाम भी जोड़ा गया था। हालांकि कोर्ट ने पाया कि इन दोनों के खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं है, जिसके आधार पर कोर्ट ने उन्हें इस केस में आरोप मुक्त कर दिया। 

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...