बुधवार, 23 नवंबर 2022

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया 

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/मेहसाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि यह चुनाव ना नरेन्द्र लड़ रहा है, ना भूपेन्द्र लड़ रहा है, मंच पर बैठे लोग भी नहीं लड़ रहे। इस बार गुजरात का चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है। गुजरात के युवाओ ने यह विजय ध्वज अपने हाथ में ले लिया है। मोदी ने बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गुजराती में कहा केम छे आपणुं मेहाणा’, ‘बधा सुख मां ने’, ‘रामे राम’ (अपना मेहासाण कैसा हैसब सुख में होराम राम)। कुछ दिन पहले आप सब के बीच आने का मौका मिला मोढेरा आया था।

देश का पहले सूर्य ग्राम मोढेरा का गौरव मेहसाणा जिले को मिला और मोढेरा सूर्य ग्राम का लोकार्पण होने के साथ ही देश का पहला सूर्य ग्राम मोढ़ेरा दुनिया में चमक गया। इसके साथ ही मेहसाणा जिला भी चमक गया। यह आप सब के आशीर्वाद से ही हुआ है। मैं यह सब कर सकता हूं इसका कारण इस मिट्टी ने मुझे बड़ा कियासंस्कारित किया है। यहां के पानी ने मुझे गढ़ा है। मेहसाण जिला राजकीय तरीके से जागृत जिला है जो भविष्य का फैसला करता है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ना नरेन्द्र लड़ रहा है ना भूपेन्द्र लड़ रहा है मंच पर बैठे लोग भी नहीं लड़ रहे इस बार गुजरात का चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है। गुजरात के युवाओने यह विजय ध्वज अपने हाथ में ले लिया है। माताएं बहने मैदान में उतरी हैं। इसलिए जहां भी जा रहा हूं एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

मोदी ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आज भाजपा की ओर बढ़ी है वह आंखों पर पट्टी बांधी हुयी पीढ़ी नहीं है। यह एक एक कदम का बारीक निरीक्षणमूल्यांकन करती है। फिर वह निर्णय करती है कि किस रास्ते जाना है। उनको लगता है कि देश को आगे ले जाना होगाआने वाले 25 वर्ष में देश को समृद्धवैभवी बनाना होगा तो भारतीय जनता पार्टी की नीतिरीतिरणनीति काम आएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है। यह हमारे संस्कार हैं और हम इन संस्कार के साथ ही काम करते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भाई-भतीजावादपरिवारवादजातिवादसंप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल है और उसने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा वीरमगाम से लेकर मेहासाणा तक कारखाने लगे हुए हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकलबैटरी का निर्माण जो हिन्दुस्तान के जीवन को बदलने का काम यह मेरी मेहसाणा की धरती से होने वाला है। अपना यह क्षेत्र ऑटो हब बन रहा है यहां से गाड़ियां जापान जाती हैं। यहां की बनी गाड़ी जापान में भी बिकती है। यह उत्तर गुजरात की धरती की ताकत है भाईयो। इलेक्ट्रिक वाहन आने पर दुनिया का बाजार कब्जे करने की ताकत इस जिले में आने वाली है।

बिल्ली पर सिक्स पैक एब्स बनाने का भूत सवार

बिल्ली पर सिक्स पैक एब्स बनाने का भूत सवार

सरस्वती उपाध्याय

फिट रहना किसे पंसद नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी बिल्ली की वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके सिर पर सिक्स पैक एब्स बनाने का भूत सवार है। वायरल वीडियो में एक बिल्ली जिम में एक्सरसाइज करती हुई दिख रही है। जिसे देखना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में दिख रही इस बिल्ली को कोई क्यूट कह रहा है तो कोई उसे फिटनेस फ्रीक बता रहा है। बिल्ली को एक्सरसाइज करते हुए देख लोग हैरान हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बिल्ली जिम में आती है और जमीन पर पीठ के बल लेट जाती है। इसके बाद वो एक्सरसाइज करने लगती है। बिल्ली करीब 15 सेकंड तक जमीन पर लेटकर एक्सरसाइज करती है। ये देखकर लोग अचंभे में हैं। हालांकि कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया है कि हो सकता है बिल्ली अन्य लोगों देखकर नकल कर रही हो।

जान लें कि बिल्ली द्वारा एक्सरसाइज करने के वीडियो को जिंदगी गुलजार है नामक एक ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि आज तो सिक्स पैक बनाकर ही रहूंगा।

जवान-खूबसूरत बनाएं रखने में मदद, जानिए 

जवान-खूबसूरत बनाएं रखने में मदद, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

बढ़ती उम्र के साथ-साथ बदलते मौसम के चलते भी त्वचा पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं। चेहरे की झुर्रियों से खुद को बचाने के लिए लोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में एंटी एजिंग गुणों से भरपूर फलों और सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। ये फल और सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाएं रखने में मदद कर सकते हैं।

एंटी एजिंग फूड्स

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये त्वचा को यूवी किरणों के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। आप इसे हल्का पका कर खा सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

गाजर
गाजर में बीटा कैरोटीन होता है। ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। ये इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। ये आपको कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से बचाने में मदद करता है। आप नियमित रूर से गाजर के जूस का सेवन कर सकते हैं।

अंगूर खाने के फायदे
अंगूर में विटामिन सी होता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। ये आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। आप अपनी डाइट में पर्पल ग्रेप्स का जूस शामिल कर सकते है। ये जूस आपको कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में भी मदद करता है।

संतरे को करें शामिल
आप अपनी डाइट में संतरे शामिल कर सकते हैं। ये एंटी ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होते हैं। ये कैंसर को रोकने में मदद करते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ये ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

प्याज का सेवन
प्याज का सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करती है। ये त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

दावा: अपने पद को छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी

दावा: अपने पद को छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी

कविता गर्ग 

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पंवार ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बताया कि वह अपने पद को छोड़ना चाहते हैं। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कोश्यारी की हाल की टिप्पणियों से असहमति जताते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोश्यारी केंद्र सरकार को उन्हें महाराष्ट्र से हटाने के लिए विवश करने के वास्ते ऐसे विवादित बयान दे रहे थे।

पवार कोश्यारी की हालिया विवादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे। कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आदर्श बताया था। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहाकई बार जब मैं राज्यपाल कोश्यारी से मिलने राज भवन जाता था तो वह कई दफा कहते थे कि वह राज्य को छोड़ना चाहते हैं। मैंने उनसे यह बात अपने वरिष्ठों को बताने के लिए भी कहा था ताकि वे उनकी इच्छा पर गौर कर सकें।

उन्होंने शिवाजी महाराज को लेकर की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहाउन्हें (कोश्यारी) ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। जब कोई सरकारी अधिकारी अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी पद पर तैनात होता है तो वे कुछ विवाद खड़ा करते है ताकि सरकार को उनके तबादले का आदेश जारी करना पड़े। क्या कोश्यारी भी ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं...मैं कह नहीं सकता। पहले भी समाज सुधारक दंपति ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को लेकर की गयी कोश्यारी की टिप्पणियों से विवाद पैदा हुआ था।

कंपनी आईनॉक्स की शुरुआत कमजोर रहीं, गिरावट

कंपनी आईनॉक्स की शुरुआत कमजोर रहीं, गिरावट 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आईनॉक्स विंड की अनुषंगी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की बाजार में शुरुआत बुधवार को कमजोर रही और सूचीबद्धता के पहले दिन इसके शेयर 65 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत की गिरावट पर रहे। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर ने कारोबार की शुरुआत बीएसई में 6.92 प्रतिशत के नुकसान के साथ 60.50 रुपये के भाव पर की।

कारोबार के दौरान एक समय यह 8.92 प्रतिशत गिरकर 59.20 प्रति शेयर के भाव पर आ गया था। इसी तरह एनएसई में भी कंपनी का शेयर 7.69 प्रतिशत के नुकसान के साथ 60 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.55 प्रतिशत अभिदान मिला था।

इसके आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक नये शेयर और 370 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

भारत: यात्रा और खरीदारी पर खर्च करने की योजना

भारत: यात्रा और खरीदारी पर खर्च करने की योजना

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। छुट्टियों के सीजन में फुर्सत का कुछ समय परिवार के साथ बाहर बिताने की संभावना तलाश रहे भारतीय उपभोक्ता इस साल यात्रा और खरीददारी पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं। उपभोक्ताछोटे व्यवसायियों एवं दुकानदारों के बचत एवं खर्च के ट्रेंड से संबंधित आंकड़े जुटाने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के ट्रेंड इंडेक्स अमेक्स ट्रेंडेक्स की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि छुट्टियों के सीजन में फुर्सत का कुछ समय परिवार के साथ बाहर बिताने की संभावना तलाश रहे भारतीय उपभोक्ता इस साल यात्रा और खरीददारी पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिकभारतीय इस हॉलीडे सीजन में अपने मित्रों और परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। सर्वे में शामिल ब्रिटेनऑस्ट्रेलियाजापानमैक्सिकोभारत और कनाडा में सबसे अधिक 75 प्रतिशत भारतीय आगामी छुट्टियों के सीजन में परिवार और मित्रों के लिए हॉलीडे की योजना बना रहे हैं। इसी तरह 82 प्रतिशत भारतीय वयस्क और 83 प्रतिशत युवा परिवार के साथ छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं।

साथ ही 67 प्रतिशत भारतीय हॉलीडेपरेडत्योहार एवं सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होना चाहते हैं। उपभोक्ता हॉलीडे के दौरान स्थानीय समुदायों को अपना सहयोग देने के लिए कदम उठा रहे हैं। अमेक्स ट्रेंडेक्स के मुताबिक 69 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ताओं का मानना है कि इस हॉलीडे सीजन पहले की तुलना में छोटे कारोबारियों का सहयोग करना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के अनुसार92 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे छुट्टियां बिताने के लिए अपने पसंदीदा स्थानीय रेस्तरां में जाएंगे। 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि यह छोटे कारोबारियों के लिए एक मुश्किल दौर रहा है इसलिए वे उनका सहयोग करना चाहते हैं। 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि उनकी योजना इस हॉलीडे सीजन कम भाग्यशाली लोगों को कुछ दान करने की है।

पिछले साल के मुकाबले इस हॉलीडे सीजन में 70 प्रतिशत युवा छोटे कारोबारियों की दुकानों पर खरीदारी करना चाहते हैं। 44 प्रतिशत भारतीय अपने समुदाय में स्वेच्छा से योगदान करना चाहते हैं। उपभोक्ताओं के लिए सोच विचार कर खरीदारी करना और उपहार देना महत्वपूर्ण है क्योंकि 91 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि यदि उन्हें सही उपहार मिले तो वह अधिक खर्च करना चाहेंगे। सर्वेक्षण में 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे इस हॉलीडे सीजन में लग्जरी उपहारों से कहीं अधिक सुविचारित उपहार खरीदने जा रहे हैं। 89 प्रतिशत इस बात से सहमत हैं कि वे इस हॉलीडे सीजन के दौरान टिकाऊ उत्पाद और उपहार खरीदना पसंद करेंगे।

इसी तरह 87 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे इस साल अपने मित्रों और परिवार के लिए भौतिक चीजें उपहार में खरीदने के बजाय उपहार के तौर पर अनुभव जैसे थिएटर के टिकटदावत और कंसर्ट के टिकट खरीदना अधिक पसंद करेंगे। अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खन्ना ने कहाहम इस हॉलीडे सीजन में भारतीय उपभोक्ताओं के खर्च के रुख में दो बड़े बदलाव देख रहे हैं। पहला यह कि वे परिवार और मित्रों के साथ अधिक अनुभव साझा करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और दूसरा यह कि वे स्थानीय ब्रांडों से टिकाउ उत्पादों जैसे उपहार खरीदकर छोटे उद्यमियों या स्थानीय दुकानदारों को सहयोग करना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहाहमारी अमेक्स ट्रेंडेक्स रिपोर्ट संकेत देती है कि ज्यादातर लोगों ने अपना हॉलीडे सीजन कम से कम एक आयोजन में खर्च करने की इच्छा जताई हैजैसे कि ऑफलाइन आयोजनों का दौर फिर से लौट आया है। 62 प्रतिशत लोगों ने संगीत उत्सवों में रुचि दिखाई है जबकि 56 प्रतिशत लोग खेल के आयोजन में शामिल होने की संभावना तलाश रहे हैं। यात्रा प्राथमिकता में सबसे ऊपर होने के साथ भारतीय उपभोक्ता आयोजनों के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं।

एजेंसियों ने 'कठपुतली' की तरह कार्य किया: निरंजन 

एजेंसियों ने 'कठपुतली' की तरह कार्य किया: निरंजन 

इकबाल अंसारी

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने बुधवार को कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विरोधाभारी की स्थिति के बीच एजेंसियां ​​सत्ताधारी पार्टियों के लिए कठपुतली की तरह काम कर रही है, जिसके कारण राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

निरंजन ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में सत्ताधारी दल जांच एजेंसियों का फायदा उठा रही है इससे लोगों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा लोगों ने उन्हें जनता के कल्याण के लिए सत्ता दी है। एक-दूसरे से बदला लेने के लिए नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हैदराबाद के बेगमपेट में टेबल पर मुक्का मारने और ‘अब देख लेंगे’ की घोषणा करने के बाद, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक संवाददाता सम्मेलन में यह कहना कि ‘मोदी जी अब नहीं चलेगा, नहीं चलने देंगे’ दोनों नेता इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आजकल विधायी और कार्यकारी प्रणालियां निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से काम करने में विफल हैं, इसलिए मौजूदा समय में न्यायपालिका से इस पर अंकुश लगाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को बिना किसी निर्दिष्ट प्रक्रिया को अपनाए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रणाली पर अपनी आपत्ति व्यक्त की थी।

सर्वोच्च न्यायालय दिवंगत टी शेषन जैसे व्यक्तियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा, “हम केंद्र या राज्य सरकारों की भागीदारी के बिना केंद्र में चुनाव आयुक्तों और राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एक प्रणाली विकसित करने की मांग करते हैं।”

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...