मंगलवार, 22 नवंबर 2022

आक्रोश: 5 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, तोड़ा दम

आक्रोश: 5 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, तोड़ा दम

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड में खूंखार वन्यजीवों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार, 22 नवंबर का दिन पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के एक परिवार के लिए अमंगल साबित हुआ। इस परिवार के पांच साल के बच्चे को उस वक्त गुलदार ने अपना निवाला बना लिया, जब वह मैदान से खेलने के बाद अपने घर लौट रहा था। पौड़ी जिले पाबौ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले निसणी गांव में हुआ यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की शाम करीब छः बजे उस समय हुआ, जब गांव का ही एक 5 साल का मासूम बच्चा पीयूष खेल मैदान में गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलकर अकेला ही अपने घर लौट रहा था। इसी बीच घर के रास्ते में पहले से ही घात लगाये बैठे एक गुलदार ने घर लौट रहे पीयूष पर हमला बोल दिया। गुलदार के इस हमले से मासूम पीयूष को बचने का कोई मौका तक नहीं मिला। पीयूष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

इस बीच जब ग्रामीणों ने गुलदार को देखा तो ग्रामीणों के शोर शराबा करने के बाद गुलदार पीयूष को मौके पर ही छोड़कर जंगल के झुरमुट में भाग निकला। गांव में हुए इस हादसे की खबर ग्राम प्रधान ने पाबौ चौकी इंचार्ज दीपक पंवार को दी तो पुलिस चौंकी इंचार्ज दीपक पंवार और रविन्द्र भट्ट ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी के लिए भेज दिया है। गुलदार के इस हमले में बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से सम्पर्क कर गुलदार को जान से मारने की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में भय बना हुआ है। इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड धन सिंह रावत ने दुख प्रकट करते हुए जिलाधिकारी और डीएफओ पौड़ी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तत्काल गांव में पिंजरा लगाया जाए और वन विभाग की टीम जल्द से जल्द गुलदार को हर हाल में पकड़ा जाए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कांग्रेस ने सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया

कांग्रेस ने सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया


रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कॉंग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस ने मंगलवार को देवेंद्र नगर में स्वर्गीय अनिल गुरुजी चौक में रमन सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ​​​​​​ने ​भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपमानजनक बताया, और भाजपा नेता रमन सिंह का पुतला फूंककर भूपेश बघेल जी से माफी मंगाने अन्यथा निवास घेराव करने की चेतावनी दे डाली।

प्रदर्शन के प्रमुख रूप से उपस्थित पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता, किसानों के हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार किसी के पास भी नहीं है। ऐसा करके रमन सिंह ने हम काँग्रेस जन की भावनाओं को आहत किया है। पार्षद बंटी होरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास भूपेश सरकार के खिलाफ कोई मुद्दों ना होने के कारण वो इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जो कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। 

पुतला दहन कार्यक्रम रायपुर उत्तर विधानसभा युवा काँग्रेस के अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा, पूर्व जिला  महासचिव सागर दुल्हनी, प्रदेश सचिव फहीम शेख, इकराम खान, सुजीत सिंह, युवराज मरकाम एवं अन्य बड़ी संख्या में युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बलात्कार के आरोपी का समर्थन कर रही हैं 'भाजपा'

बलात्कार के आरोपी का समर्थन कर रही हैं 'भाजपा'


बलात्कारी का समर्थन भाजपा के बेशर्मी की पराकाष्ठा

बलात्कारी के लिए बृजमोहन का चैलेंज चोरी ऊपर से सीना जोरी

भाजपा को अपना बदलकर बलात्कारी जनता पार्टी कर लेना चाहिए 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। बलात्कारी ब्रम्हानंद नेताम को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों से स्पष्ट हो गया कि भाजपा 15 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी के समर्थन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताओं का आचरण बेशर्मी और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल बलात्कारी प्रत्याशी की गिरफ्तारी के लिये झारखंड पुलिस को चैलेंज कर रहे है चोरी ऊपर से सीना जोरी है। भाजपा ऐसे चैलेंज कर रही जैसे ब्रम्हानंद ने मासूम बच्ची के साथ दुराचार करके कोई गलत काम नहीं किया है। लेकिन बृजमोहन अग्रवाल 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार के आरोपी ब्रह्मानंद के खिलाफ निंदा के एक शब्द भी बृजमोहन के मुंह से नहीं निकला।

समूची भाजपा ब्रह्मानंद की पैरोकारी कर रही है और घटना तीन साल पुरानी होने की दुहाई दे रही, क्या घटना तीन साल पुरानी हो गयी तो अपराधी को अपराध कम हो गया, उस मासूम बच्ची के साथ भाजपा नेता द्वारा की गयी हैवानियत की गंभीरता कम हो गयी है? भाजपा को अपना नाम बदलकर बलात्कारी जनता पार्टी कर लेना चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर एक 15 साल की आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार दबाव पूर्वक देह व्यापार में धकेलना पॉक्सो एक्ट में अपराध दर्ज है। भाजपा किस मुंह से उस अपराधी के पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील करेगी? छोटे-बड़े नेता जब एक बलात्कारी के पक्ष में चुनाव अभियान चलायेगी तब भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र सामने आयेगा जिसमें भाजपा बलात्कारियों का समर्थन करती है। असल में भाजपा का चरित्र ही अपराधियों के साथ खड़ा होना और पीड़ित पक्ष को डराना धमकाना है। बेटी बचाओ का नारा लगाने वाली भाजपा बलात्कारियों को बचाने में लगी हुई है। देश में जहां भी भाजपा की सरकारें है। वहां बलात्कारी को बचाने वहां के नेता सड़कों पर उतरते है।

उन्नाव, कठुआ, हाथरस में भी भाजपा नेता बलात्कारी को बचाने झंडा लेकर सड़कों पर उतरे थे। गुजरात में सजायफ्ता 11 बलात्कारियों को जेल से रिहा किया गया और भाजपा के नेता उस बलात्कारियों का स्वागत कर रहे थे उनको मिठाई खिला रहे थे। रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब उनके ओएसडी ओपी गुप्ता पर नाबालिक से रेप का आरोप लगा 4 साल तक पीड़िता का एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था। भाजपा नेता शहनवाज हुसैन, कुलदीप सेंगर, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्नमयानंद पर लगे बलात्कार के आरोप में भाजपा उन्हें बचाने में लगी रही।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के समर्थन और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा बलात्कारी ब्रम्हानंद नेताम को उपचुनाव में प्रत्याशी बना कर फंस चुकी है और अपने राजनैतिक इज्जत बचाने के लिये भाजपा बलात्कारी के समर्थन में खड़ी हो गयी है।

15000 सेनेटरी का निशुल्क वितरण कर चुकी है 'संस्था'

15000 सेनेटरी का निशुल्क वितरण कर चुकी है 'संस्था'


सैनेट्री पैड्स वितरण कर किया छात्राओं को जागृत

गोपीचंद 

बागपत। मंगलवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में माजरा गांव में जाकर छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत जागरूक किया। वन्दना गुप्ता ने बताया, अभी तक कुछ छात्रों को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है। जिससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो, उनकी बहुत सारी परेशानियों को देखते हुए लगभग हमारी संस्था 15000 सेनेटरी का निशुल्क वितरण कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी।

जिससे सभी छात्राएं व महिलाएं शसक्त हो और अपनी जिंदगी को खुलकर जिये। इस मौके पर अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना, प्राची सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकतें हैं 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकतें हैं 


नगर पालिका परिषद शामली ने शुरू की एक और पहल 

विचार भेजकर नगरवासी ले स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता में हिस्सा

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर में रहने वाले आम लोग भी कुछ विषयों पर विचार भेजकर 'स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज' प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले व्यक्ति को "स्वच्छ पड़ोस" यानी उनका आस-पास पड़ोस कितना साफ एवं स्वच्छ है, इस पर पचास शब्दों में अपने विचार भेजने हैं, इसी तरह "स्वास्थ्य" विषय पर भी आपको अपने विचार भेजने हैं यानी आपके शहर में स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हैं, तीसरा विषय है।

 "आजीविका''

इस विषय में आपको पचास शब्दों में लिखना है कि आपके शहर में आजीविका साधनों की स्थिति क्या है। 'वायु प्रदूषण' और 'उद्योग' के अलावा 'स्टार्टअप', 'शासन में नागरिक जुडाव' तथा 'लिंग विशिष्ट पहल' विषय पर भी आप अपने विचार भेज सकते हैं। प्रत्येक विषय पर विचार भेजने की टीम शब्द सीमा पचास ही रहेगी।

विचार भेजने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर रखी गई है जो लोग इस प्रतियोगिता में अपने विचार भेजना चाहते हैं वह नगर पालिका परिषद शामली द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 8923101802 पर भेज सकते हैं। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम आए विचारों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मजदूरी मांगनेे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोप 

मजदूरी मांगनेे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोप 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी मांगनेे पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बसायच निवासी राजेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कहा कि बीस नवंबर को उसका बेटा अक्षय अपने भाई कोशिंद के साथ गांव उमरपुर लिसौड़ा में विक्की व विपिन कुमार पुत्रगण रामपाल के यहां पुताई की मजदूरी के रुपये लेने गया था।

आरोप है कि मजदूरी मांगने पर आरोपी दोनों भाइयों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इस दौरान अक्षय को मृतक समझकर आरोपी युवकों ने उसे बिजली के नंगे तारों पर डाल दिया। आरोपियों ने उनके दूसरे पुत्र कोशिंद को भी परिजनों को सूचना नहीं करने दी।

शोरशराबा होने पर आरोपी दोनों भाई वहां से भाग गए। इसके बाद कोशिंद अपने भाई अक्षय को मेरठ ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही खतौली से कुछ दूर चलने पर उसने दम तोड़ दिया। तब अक्षय के शव को लेकर कोशिंद गांव बसायच पहुंचा। वहां कोशिंद ने परिजनों व अन्य ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। मृतक के पिता ने दोनों भाईयों पर अक्षय की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विक्की और विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोहरे बुजुर्ग हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी

दोहरे बुजुर्ग हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी

दीपक राणा 

गाजियाबाद। जनपद स्थित लोनी विधानसभा क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत दौलत नगर, चर्च कॉलोनी में पति-पत्नी की हत्या की गई है। घर में मृत अवस्था में बुजुर्ग दंपति के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस दोहरे हत्याकांड के मामले की जांच में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। 

डॉक्टर इरज रजा एसपी ग्रामीण, क्षेत्र अधिकारी रजनीश उपाध्याय एवं थाना प्रभारी पुनीत कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति की गला घोट हत्या कर की गई। बगल में रहने वाली बेटी फातिमा को सुबह 6 बजे दूध लेने जाते समय इस घटना की जानकारी मिलीं। बुजुर्ग दंपत्ति कबाड़ी का काम करते थे। मृतक बुजुर्ग दंपति पिछले 15 साल से इसी जगह रह रहे थे।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...