कांग्रेस ने सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया
रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कॉंग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया
दुष्यंत टीकम
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस ने मंगलवार को देवेंद्र नगर में स्वर्गीय अनिल गुरुजी चौक में रमन सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपमानजनक बताया, और भाजपा नेता रमन सिंह का पुतला फूंककर भूपेश बघेल जी से माफी मंगाने अन्यथा निवास घेराव करने की चेतावनी दे डाली।
प्रदर्शन के प्रमुख रूप से उपस्थित पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता, किसानों के हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार किसी के पास भी नहीं है। ऐसा करके रमन सिंह ने हम काँग्रेस जन की भावनाओं को आहत किया है। पार्षद बंटी होरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास भूपेश सरकार के खिलाफ कोई मुद्दों ना होने के कारण वो इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जो कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।
पुतला दहन कार्यक्रम रायपुर उत्तर विधानसभा युवा काँग्रेस के अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा, पूर्व जिला महासचिव सागर दुल्हनी, प्रदेश सचिव फहीम शेख, इकराम खान, सुजीत सिंह, युवराज मरकाम एवं अन्य बड़ी संख्या में युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।