मंगलवार, 22 नवंबर 2022

प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकतें हैं 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकतें हैं 


नगर पालिका परिषद शामली ने शुरू की एक और पहल 

विचार भेजकर नगरवासी ले स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता में हिस्सा

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर में रहने वाले आम लोग भी कुछ विषयों पर विचार भेजकर 'स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज' प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले व्यक्ति को "स्वच्छ पड़ोस" यानी उनका आस-पास पड़ोस कितना साफ एवं स्वच्छ है, इस पर पचास शब्दों में अपने विचार भेजने हैं, इसी तरह "स्वास्थ्य" विषय पर भी आपको अपने विचार भेजने हैं यानी आपके शहर में स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हैं, तीसरा विषय है।

 "आजीविका''

इस विषय में आपको पचास शब्दों में लिखना है कि आपके शहर में आजीविका साधनों की स्थिति क्या है। 'वायु प्रदूषण' और 'उद्योग' के अलावा 'स्टार्टअप', 'शासन में नागरिक जुडाव' तथा 'लिंग विशिष्ट पहल' विषय पर भी आप अपने विचार भेज सकते हैं। प्रत्येक विषय पर विचार भेजने की टीम शब्द सीमा पचास ही रहेगी।

विचार भेजने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर रखी गई है जो लोग इस प्रतियोगिता में अपने विचार भेजना चाहते हैं वह नगर पालिका परिषद शामली द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 8923101802 पर भेज सकते हैं। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम आए विचारों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मजदूरी मांगनेे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोप 

मजदूरी मांगनेे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोप 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी मांगनेे पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बसायच निवासी राजेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कहा कि बीस नवंबर को उसका बेटा अक्षय अपने भाई कोशिंद के साथ गांव उमरपुर लिसौड़ा में विक्की व विपिन कुमार पुत्रगण रामपाल के यहां पुताई की मजदूरी के रुपये लेने गया था।

आरोप है कि मजदूरी मांगने पर आरोपी दोनों भाइयों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इस दौरान अक्षय को मृतक समझकर आरोपी युवकों ने उसे बिजली के नंगे तारों पर डाल दिया। आरोपियों ने उनके दूसरे पुत्र कोशिंद को भी परिजनों को सूचना नहीं करने दी।

शोरशराबा होने पर आरोपी दोनों भाई वहां से भाग गए। इसके बाद कोशिंद अपने भाई अक्षय को मेरठ ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही खतौली से कुछ दूर चलने पर उसने दम तोड़ दिया। तब अक्षय के शव को लेकर कोशिंद गांव बसायच पहुंचा। वहां कोशिंद ने परिजनों व अन्य ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। मृतक के पिता ने दोनों भाईयों पर अक्षय की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विक्की और विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोहरे बुजुर्ग हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी

दोहरे बुजुर्ग हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी

दीपक राणा 

गाजियाबाद। जनपद स्थित लोनी विधानसभा क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत दौलत नगर, चर्च कॉलोनी में पति-पत्नी की हत्या की गई है। घर में मृत अवस्था में बुजुर्ग दंपति के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस दोहरे हत्याकांड के मामले की जांच में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। 

डॉक्टर इरज रजा एसपी ग्रामीण, क्षेत्र अधिकारी रजनीश उपाध्याय एवं थाना प्रभारी पुनीत कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति की गला घोट हत्या कर की गई। बगल में रहने वाली बेटी फातिमा को सुबह 6 बजे दूध लेने जाते समय इस घटना की जानकारी मिलीं। बुजुर्ग दंपत्ति कबाड़ी का काम करते थे। मृतक बुजुर्ग दंपति पिछले 15 साल से इसी जगह रह रहे थे।

सेमीफाइनल: 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेलगें

सेमीफाइनल: 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेलेंगे 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण 20 नवंबर को कतर में शुरू हो चुका है, जिसमें 32 टीमें भाग लें रही हैं। टूर्नामेंट का अभी ग्रुप चरण से शुरू हुआ है। जिसमें 32 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं। फीफा विश्व कप में इस बार 32 टीमें हैं जिन्हें 8 ग्रुप में 4-4 टीमों के साथ बांटा गया है। फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। अबतक ग्रुप  A और ग्रुप B के सभी 8 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। इस दौरान ग्रुप A में नीदरलैंड, इक्वाडोर ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं तो वहीं, सेनेगल और होस्ट देश कतर को अपने 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर ग्रुप B में इंग्लैंड और यूएसए को जीत मिली है। इसके अलावा वेल्स और ईरान का एक-एक मैच ड्रा रहा है।

ग्रुप A में नीदरलैंड्स पहले नंबर पर...

ग्रुप ए में नीदरलैंड्स की टीम 3 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं क्वाडोर टीम के पास भी 1 मैच के बाद 3 फ्वाइंट्स हैं और वो दूसरे नंबर पर है।
 
ग्रुप B में इंग्लैंड पहले नंबर पर...

ग्रुप बी में इंग्लैंड के पास 3 प्वाइंट्स हैं और वह पहले नंबर पर है। वही, वेल्स टीम ने एक मैच ड्रा खेला है जिसके कारण वह दूसरे नंबर पर है। लेकिन उसके प्वाइंट केवल 1 हैं। 

18 दिसंबर को होंगे फाइनल मैच...

फीफा वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण 20 नवंबर को कतर में शुरू हो चुका है, जिसमें 32 टीमें भाग लें रही हैं. टूर्नामेंट का अभी ग्रुप चरण से शुरू हुआ है। जिसमें 32 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं। फीफा विश्व कप में इस बार 32 टीमें हैं, जिन्हें 8 ग्रुप में 4-4 टीमों के साथ बांटा गया है। हर ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप में शामिल टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 पर रहने वाली टीम राउंड ऑफ-16 में प्रवेश करेगी। राउंड ऑफ-16 में नॉकआउट मैच शुरू होंगे। यानि जो भी टीम अपने मैच जीतेगी वो टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती जाएगी। राउंड ऑफ-16 में 8 मैच होंगे। यहां से जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंचेगी, जहां 4 मैच होंगे। क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल जीतने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी और फिर सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेलने होंगे।

सत्ताधारी दल के एमएलए का कॉलर पकड़ा, झगडा

सत्ताधारी दल के एमएलए का कॉलर पकड़ा, झगडा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनके मुताबिक कार्य नहीं कराने वाले एमएलए को उस समय भारी फजीहत झेलनी पड़ी, जब सत्ताधारी दल के एमएलए का कार्यकर्ताओं ने कॉलर पकड़ लिया और दे-दनादन घूंसे जड़ दिए। पीछा छुड़ाने को एमएलए ने मंच से कूदकर दौड़ लगा दी। सीएम ने इस मुद्दे को लेकर अभी तक अपनी कोई टिप्पणी नहीं की है। दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एमएलए गुलाब सिंह यादव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आम आदमी पार्टी के एमएलए सोमवार की देर रात श्याम विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए गुफ्तगू कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अचानक से हंगामा होना शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमएलए का कॉलर पकड़कर उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

जैसे ही एमएलए ने बाहर निकलने की कोशिश की तो पीछा करते हुए कार्यकर्ताओं ने एमएलए को दे दनादन घूंसे रसीद करने शुरू कर दिए। बैठक में हो रही भारी फजीहत और कार्यकर्ताओं की पिटाई से बचने के लिए एमएलए ने मंच से कूदते ही वहां से दौड़ लगा दी, तब कहीं जाकर एमएलए का पीछा छूट पाया। हालाकि हगामा और एमएलए की हुई फजीहत के कारणों का अभी साफतौर से पता नही चल पाया है, लेकिन पार्टी के मुखिया दिल्ली के इन्वेस्टीगेशन मास्टर बनकर बच्चों को सबक देने वाले सीताराम अब बंदियों में ला रहे सुधार सेहत डिजिलॉकर में रख सकते हैं।

उद्योग पति अंकित बिन्दल ने की डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना इस नाम के 4 कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी- नहीं करें इनका इस्तेमाल तेजी से बदलती दुनिया के इस दौर में इंटरनेट क्रान्ति ने अपनी शक्ति से सबको चकित कर दिया है। इस ताकत की वजह से मीडिया संसार में एक ज़बरदस्त बदलाव की बयार बह रही है। कहने का मतलब, मीडिया का एक नया स्वरूप उभर कर सामने आया है। 

तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को ध्वस्त करने का निर्देश

तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को ध्वस्त करने का निर्देश

इकबाल अंसारी 

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने शहर के संरक्षण अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है, जो कथित तौर पर शहर के मध्य भाग में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर जोरासांको ठाकुरबाड़ी में अवैध रूप से बनाया गया था। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को विरासत स्थल (ग्रेड 1) के हिस्से से तीन सप्ताह के भीतर पार्टी कार्यालय को हटाने का निर्देश दिया। 

अदालत के आदेश के मुताबिक यूनिवर्सिटी की हेरिटेज कमेटी महर्षि भवन के पुराने स्वरूप को वापस लाएगी। जहां बीरभूम बनून में शांतिनिकेतन में स्थानांतरित होने से पहले कविगुरु ने अपना बचपन बिताया था। उच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि ठाकुरबाड़ी के महर्षि भवन के कुछ कमरों को तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और परिसर के कुछ अन्य कमरों को फिर से तैयार किया गया है। एसोसिएशन पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का करीबी होने का आरोप है।

गौरतलब है कि महर्षि भवन उस इमारत का हिस्सा है जहां रवींद्रनाथ ने अपना बचपन बिताया था। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे यूनिवर्सिटी के वर्कर्स विंग के एक कार्यालय द्वारा इस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। न्यायालय ने पार्टी कार्यालय को तीन सप्ताह के भीतर ध्वस्त करने और विरासत स्थल को बहाल करने का आदेश दिया है। अदालत का यह आदेश केएमसी, कोलकाता पुलिस और विरासत स्थल समिति के लिए है। अदालत ने उसी समय उत्तरी कोलकाता के बीटी रोड स्थित रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय में तृणमूल कांग्रेस वर्कर्स यूनियन द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए एक अन्य ढांचे को गिराने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को मुकर्रर की गयी है।

किसी से डर नहीं, किसी को डरने की जरूरत नहीं

किसी से डर नहीं, किसी को डरने की जरूरत नहीं

इकबाल अंसारी 

मलप्पुरम। अपने मालाबार दौरे को लेकर पार्टी के अंदर मची हलचल और उन्हें मिल रहे समर्थन से अप्रभावित दिख रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को अपनी यात्रा जारी रखते हुए यहां यूडीएफ-सहयोगी आईयूएमएल के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है तथा किसी को भी उनसे डरने की जरूरत नहीं है।

मीडिया ने सवाल किया कि केरल में उनके दौरे से कौन डरता है, इसके जवाब में थरूर ने कहा, मैं किसी से नहीं डरता और किसी को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राज्य कांग्रेस के भीतर कोई गुट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

तिरुवनंतपुरम के सांसद की टिप्पणी उन अटकलों के बीच महत्व रखती है कि केरल में कांग्रेस नेतृत्व का एक वर्ग उनके बढ़ते समर्थन और राज्य में पार्टी के भीतर एक थरूर गुट के उभरने से आशंकित प्रतीत होता है, जहां पार्टी ने 2016 में प्रतिद्वंद्वी माकपा के हाथों सत्ता गंवा दी थी। थरूर ने हालांकि पनक्कड़ में सादिक अली शिहाब थंगल के आवास पर आईयूएमएल नेताओं के साथ अपनी बैठक को यह कहकर ज्यादा महत्व नहीं दिया कि यह जिले में एक कार्यक्रम के लिये जाते समय हुई सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी।

वहां मौजूद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी उनके दौरे में कुछ भी असामान्य नहीं बताया और कहा कि जब भी वे इस क्षेत्र से गुजरते हैं तो वे सभी थंगल से मिलते हैं। अपने कट्टर समर्थक और सांसद एम के राघवन के साथ थरूर ने यह भी कहा कि गुट बनाने का उनका कोई इरादा या रुचि नहीं है। थरूर ने कहा,कुछ लोग कह रहे हैं कि यह (उनका दौरा) विभाजनकारी रणनीति या गुटबाजी है। हमारा कोई गुट बनाने का इरादा नहीं है और न ही हमारी इसमें रुचि है। कांग्रेस पहले से ही 'ए' और 'आई' समूहों से भरी हुई है और अब 'ओ' और 'वी' जैसे अक्षर जोड़ने की जरूरत नहीं है। केरल में करुणाकरण और एके एंटनी, दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के समय से कांग्रेस पार्टी में 'ए' और 'आई' समूह सक्रिय हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, अगर एक अक्षर होना है, तो वह एक संयुक्त कांग्रेस के लिए 'यू' होना चाहिए, जिसकी हम सभी को जरूरत है। इस दौरे में कुछ भी असामान्य नहीं है। मैं यूडीएफ के दो सांसदों के एक सहयोगी दल के नेताओं से मिलने में कोई बड़ी बात देखने की जरूरत नहीं समझ पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश में विभाजनकारी राजनीति सक्रिय थी, ऐसी राजनीति की जरूरत थी जो सभी को एक साथ लाए और यह प्रशंसनीय है कि आईयूएमएल ने हाल ही में चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। थरूर से मुलाकात के बाद थंगल ने कहा कि सांसद के केरल आने के बाद से उनके परिवार के उनके साथ घनिष्ठ संबंध रहे हैं। 

थंगल ने कहा, उन्हें सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, अवसरों पर आमंत्रित किया जाता है। इसलिए, जब वह यहां थे तो वह हमसे मिलने आए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि थरूर केरल की राजनीति में सक्रिय रहें, उन्होंने कहा, वह (थरूर) पहले से ही सक्रिय हैं। वह केरल से सांसद हैं। उन्होंने यहां से दो बार जीत हासिल की। वह तिरुवनंतपुरम तक ही सीमित नहीं हैं। वह अच्छे प्रचारक हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि थरूर के मालाबार दौरे ने केरल में कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण तबके को हिला कर रख दिया है और उनमें से कुछ को उनके इस कदम के पीछे एक एजेंडा होने की आशंका है।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...