सोमवार, 21 नवंबर 2022

किसान योजना में दी गई राशि की वसूली करेगी सरकार 

किसान योजना में दी गई राशि की वसूली करेगी सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अगर आप भी पीएम किसान योजना लाभ उठाते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। अब सरकार नए नियम के तहत किसान योजना में दी गई राशि की वसूली करेगी। दरअसल, अब तक सरकार ने इस योजना में 8 बदलाव कर दिए हैं। अगर आपने भी इस योजना एक तहत अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं तो तुरंत कर लें, क्योंकि सरकार इस योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर सख्त हो गई है। सरकार के नए नियम के तहत अगर आपके दस्तावेज अपडेट नहीं हुए तो आप गलत तरीके से पेमेंट लेने वाले फर्जी लिस्ट में शामिल होंगे और आपको अब तक की मिली सभी किस्तें लौटानी होंगी।

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं। अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन अब सरकार इस योजना के तहत कई अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए इस योजना के नियमों में फेरबदल कर दिया है, ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके। हाल ही में लाभार्थियों के लिए e-KYC करना जरूरी कर दिया गया है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार फर्जी किसानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है और नोटिस भी भेज रही है। कई टैक्स पेयर्स भी इसका लाभ ले रहे हैं दूसरी तरफ कई परिवार ऐसे भी हैं जहां पति-पत्नी दोनों किस्त उठा रहे हैं। इस योजना के नियम के अनुसार, खेत पति और पत्नी दोनों के नाम हों, लेकिन अगर एक ही साथ रहते हैं और परिवार में बच्चे नाबालिग हैं तो केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

अगर आपने भी ऐसी कोई गलती की है तो आप स्वेच्छा से गलत तरीके से लिए गए रकम को वापस कर दें। इसके लिए सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर एक सुविधा दी है। आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया।

– सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।

– दायीं तरफ बने बॉक्स में सबसे नीचे आपको ‘Refund Online’ के विकल्प पर क्लिक करें।

– अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे।

– इसमें पहला विकल्प- अगर आपने पीएम किसान का पैसा वापस कर दिया है तो पहले को चेक कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

– इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें।

– अब इमेज टेक्स्ट टाइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें।

– इसमें अगर आप पात्र हैं तो ‘You are not eligible for any refund Amount’ का मैसेज आएगा अन्यथा रिफ्ड अमांट शो करेगा।

16 दिसंबर तक बैंकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव

16 दिसंबर तक बैंकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सरकार लगातार देश में बैंकिंग व्यवस्था में बदलाव करने के लिए प्राइवेटाइजेशन की तरफ बढ़ रही है। सरकार लंबे समय से एक और बैंक के निजीकरण पर काम कर रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में बजट में ऐलान किया था। फिलहाल 16 दिसंबर तक इस प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने IDBI Bank को प्राइवेट करने का प्लान बनाया है और सेबी से इसके लिए कुछ रियायतें मांगी है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सेबी से मांग की है कि आईडीबीआई बैंक की मिनिमम 25 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग के नियम से मिली छूट को इसके प्राइवेटाइजेशन के बाद भी जारी रखा जाए।

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार IDBI Bank की बिड को 16 दिसंबर की समय सीमा तक पूरा करने का प्लान बना रही है। सेबी अगर सरकार और एलआईसी को इजाजत दे देती है कि वह इसे पब्लिक शेयर होल्डर मान ले तो मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन हो जाएगा। सेबी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टॉक मार्केट में जितनी भी कंपनियां लिस्ट हैं सभी के लिए लिस्टिंग के 3 साल के अंदर ही मिनिमम 25 फीसदी शेयरहोल्डिंग जरूरी है। फिलहाल सेबी के इस नियम से सरकारी कंपनियों को छूट मिली हुई है।

आपको बता दें IDBI Bank में सरकार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है इसी वजह से इस कंपनी को भी 25 फीसदी वाली मिनिमम शेयरहोल्डिंग से छूट मिलती है। IDBI Bank में सरकार और एलआईसी दोनों की मिलाकर 95 फीसदी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार की तरफ से इस बैंक में 1 अप्रैल 2010 से लेकर के 31 मार्च 2021 के बीच में करीब 27000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। वहीं, RBI इसको 21 जनवरी 2021 से प्राइवेट सेक्टर का बैंक मानता है।

यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति

यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति

शैलेंद्र श्रीवास्तव   

आजमगढ़। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही एक हत्याकांड सामने आया है। यहां भी एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह हो जाने से नाराज होकर उसकी हत्या कर शव के छह टुकड़े कर दिए। बाद में उनको अलग-अलग जगह फेंक दिया। श्रद्धा मर्डर केस की तरह दिल को दहला देने वाला यह हत्याकांड उत्तर प्रदेश सूबे के आजमगढ़ जिले में सामने आया है। यहां के अहरौला थाना इलाके में पागल प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में गन्ने के खेत में उसके छह टुकड़े कर दिए।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 16 नवंबर को गौरी का पूरा गांव के सड़क किनारे एक युवती का शव कई टुकड़ों में मिला था। युवती की शिनाख्त इलाके के इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति की पुत्री आराधना के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या के मुख्य आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने सच उगला है वह दिल को दहला देने वाला है। एसपी आर्य ने बताया कि आरोपी प्रिंस यादव का आराधना से पहले अफेयर चल रहा था। लेकिन आराधना की शादी दूसरे व्यक्ति से होने से वह नाराज चल रहा था। इसलिए उसने आराधना को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और फिर उसे अंजाम दे दिया। इस प्लान में उसके माता-पिता, बहन, मामा, मामी, मामा का लड़का और उसकी पत्नी भी शामिल है। पूरी घटना के दौरान प्रिंस के मामा का लड़का सर्वेश भी साथ ही रहा. पुलिस को इस मामले में पांच महिलाओं समेत आठ आरोपियों की और तलाश है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रिंस यादव अरब कंट्री में स्थित शारजाह में लकड़ी काटने का काम करता है। उसका आराधना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन इसी बीच फरवरी 2022 में उसकी शादी किसी दूसरे व्यक्ति से हुई तो वह शारजहां से घर चला आया। इसके बाद उसने आराधना से बात करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ। इस पर उसने आराधना को मारने की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने परिजनों को भी राजी कर लिया।

वह बीते 9 नवंबर को आराधना को भैरव धाम के दर्शन कराने के लिए उसके घर से गया था। वह उसे एक रेस्टोरेंट ले गया. उसके बाद वह वहां से अपने मामा के गांव स्थित एक गन्ने के खेत में आराधना को जबरन खींचकर ले गया। वहां प्रिंस और उसके मामा के लड़के सर्वेश गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रिंस का सर्वेश की पत्नी से भी अफेयर चल रहा था।

गन्ने के खेत में लकड़ी के बोटे आराधना के शरीर के 6 टुकड़े किए और फिर उसे पॉलिथिन में पैक कर दिया। इसके बाद गौरीपुरा गांव के पास शव को कुंए में फेंक दिया। आराधना के शव को वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब के पास फेंक दिया। फिर दोनों वापस लौट आए और वहीं रुके. पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से छानबीन कर सभी सबूतों को इकठ्ठा किया और आरोपी प्रिंस यादव को 19 नवंबर की रात को गिरफ्तार कर लिया।

28 लोगों को कुचला 6 बच्चियों सहित 8 की मौत

28 लोगों को कुचला 6 बच्चियों सहित 8 की मौत 

राजेन्द्र कुमार             

हादसा तब हुआ जब नयागांव 28 टोला के लोग भुईआ बाबा की पुजा से पहले न्योतन के कार्यक्रम के दौरान पीपल के पेड़ के पास खड़े थे। बताया जाता है कि सोमवार को मनोज राय के घर भुईआ बाबा की पुजा होनी थी

वैशाली। देसरी थाना क्षेत्र के महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग एन एच 122 बी पर नयागांव 28 टोला के नजदीक रविवार की देर रात 10 के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने 15 लोगो को कुचल दिया। ट्रक भीड़ को रौदते हूए अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ मे जा टकराई। हादसे में छह बच्चियां समेत आठ लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई,। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगो को पहले अनुमंडल अस्पताल और फिर वहां से पटना पीएम सीएच रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये। हादसा तब हुआ जब नयागांव 28 टोला के लोग भुईआ बाबा की पुजा से पहले न्योतन के कार्यक्रम के दौरान पीपल के पेड़ के पास खड़े थे। बताया जाता है कि सोमवार को मनोज राय के घर भुईआ बाबा की पुजा होनी थी।इसी कार्यक्रम को लेकर रात के करीब 10 बजे नयागांव 28 टोला के वार्ड संख्या 12 में सड़क किनारे कब्रिस्तान के बगल मे पीपर के पेड़ के पास सिवानबंधी(न्योतन कार्यक्रम चल रहा था। वहाँ पर सैकड़ो लोगो की भीड़ थी।
इसी बीच हाजीपुर की ओर से महनार की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर वहाँ खड़े दर्जनों लोगो को रौद दिया। हादसे में छह बच्चियां समेत आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक में ही छिपा रहा। लोगो के डर से वह उतर नही रहा था।हादसे के बाद लोगो मे भारी गुस्सा और आक्रोश है। आक्रोशित लोग सड़क पर ही बेठे रहे। जिससे सड़क जाम हो गई।
घटना के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा।घटनास्थल पर डीएसपी, एसडीओ विधायक मौके पर पहुंच चुके थे। रात करीब 11बजे लोगो की मांग पर डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच ग्ए। शव क्षत विक्षत अवस्था मे देर रात तक पड़ा रहा। शव से लिपटकर रोते विलखते परिजनों को देखकर वहा मौजूद हर किसी का कलेजा दहल जा रहा था। 

1 ही परिवार के 6 लोगों की लाश, हत्या या खुदकुशी 

1 ही परिवार के 6 लोगों की लाश, हत्या या खुदकुशी 

नरेश राघानी 

उदयपुर। जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है। मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली है या फिर संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हुई है। मामला थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जानकारी के मुताबिक मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है। यहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है। 6 लोगों के मरने से गांव में शोक की लहर है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-41, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, नवंबर 22, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:45, सूर्यास्त: 05:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...