रविवार, 20 नवंबर 2022

तुर्की हमले में 6 सैनिकों की मौत, 80 लोग घायल 

तुर्की हमले में 6 सैनिकों की मौत, 80 लोग घायल 

अखिलेश पांडेय   

सीरिया। तुर्की के हवाई हमलों ने शनिवार देर रात कोबाने शहर सहित उत्तरी सीरिया के कई शहरों को निशाना बनाया। सूचना कुर्द नेतृत्व वाली सेना और ब्रिटेन स्थित एक निगरानी ग्रुप ने दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के कम से कम छह सदस्य और सरकार समर्थक छह सैनिक हमलों में मारे गए। दर्जनों के घायल होने की भी जानकारी है। हमले में दो गांव प्रभावित हुए।

सीरिया में स्थित कुर्द के नेतृत्व वाली सेना ने कहा कि हमले से प्रभावित 2 गांवों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रहते थे। इसमें कोबाने के आसपास के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं, जिन्हें ऐन अल-अरब के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मध्य इस्तांबुल में पिछले रविवार को हुए घातक बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद ये हमले हुए हैं। तुर्की ने मंगलवार को कहा कि उसने समूह के खिलाफ सीमा पार अभियान पूरा करने के बाद उत्तरी सीरिया में लक्ष्यों का पीछा करने की योजना बनाई है।

एसडीएम प्रवक्ता ने क्या कहा ?

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के एक प्रवक्ता फरहाद शमी ने ट्वीट किया, “आईएसआईएस को हराने वाले शहर कोबाने पर तुर्की के कब्जे वाले विमानों द्वारा बमबारी की गई है। ” पीकेके और एसडीएफ ने इस्तांबुल हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 80 घायल हुए थे।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक लड़ाकू विमान के उड़ान भरने की एक तस्वीर साझा की और शनिवार देर रात ट्वीट किया कि “गिनने का समय आ गया है।” तुर्की सीमा के पास सीरिया में कुर्द बहुल शहर कोबाने पर 2014 के अंत में स्वयंभू इस्लामिक स्टेट समूह ने कब्जा कर लिया था। इससे पहले कुर्द लड़ाकों ने उन्हें अगले साल की शुरुआत में खदेड़ दिया था।

भाजपा ने सात बागी नेताओं को किया निलंबित

भाजपा ने सात बागी नेताओं को किया निलंबित

कमलेश यादव   

गांधीनगर/धरौजी। गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सभी दलों ने बागी नेता भी निर्दलीय मैदान में हैं। भाजपा ने सात बागी नेताओं को पार्टी की सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। इन बागी नेताओं ने पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इनमें जूनागढ़ जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद लडानी, वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ के बाद अब धरोजी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पुराने सारे रिकॅार्ड हम तोड़ेंगे। गुजरात का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है। गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था। लोग कहते थे कि गुजरात कुछ नहीं कर सकता है, कोई प्रगति नहीं नहीं कर सकता है, इस सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया है।

मोदी बोले- हर पोलिंग बूथ पर भाजपा को जीत दिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप से अपील है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाएं। उन्होंने कहा कि राज्य ने विकास किया है। एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा। शिक्षा विभाग आगे बढ़ा। कई विकास की योजनाएं शुरू कीं। गुजरात विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचा। किसानों को हमने आगे बढ़ाया। हमें राज्य में सेवा का फिर मौका दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वेरावल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर चुनाव में शामिल होने के लिए कहा। वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को फिर से जीत दिलाता है। आप सभी भाजपा का साथ दीजिए ताकि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र (गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री) तोड़ सकें।

अवार्ड लेने के बाद भावुक हुए अभिनेता रणवीर

अवार्ड लेने के बाद भावुक हुए अभिनेता रणवीर

कविता गर्ग   

मुंबई। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिनेता अवार्ड लेते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने यह अवार्ड अपने माता-पिता को समर्पित किया और अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ”12 साल पहले जब मैं पोर्टफोलियो बनाने जा रहा था। हर एक्टर का एक पोर्टफोलियो होता है कि यहां-वहां लेकर जाएंगे, सभी को दिखाएंगे। पोर्टफोलियो कोटेशन आया 50 हजार रुपये। मैंने पापा से कहा ये तो महंगा है। तब पापा ने कहा कि फिक्र मत कर तेरा पापा बैठा है यहां। रणवीर ने ये भी कहा कि मम्मी आपको याद है न कि छोटे वाले घर में मैं कितना बुरा ऑडिशन देता था। और आपकी गोद में सिर रखकर कहा था कि मम्मा मुझे नहीं पता कि मेरा ये सपना कभी पूरा होगा या नहीं।”

रणवीर सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसपर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि इस बार आपकी लक्ष्मी दीपिका पादुकोण कहाँ है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ड्रामेबाज। कुछ यूजर्स रणवीर को अवार्ड मिलने की बधाई भी दे रहे हैं। रणवीर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में उछाल आया

सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में उछाल आया

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। सोने के दाम लगातार दूसरे दिन कम हो गए हैं, कल भी सोना सस्ता हुआ था, जबकि आज भी सोने के दाम कम हो गए हैं। जबकि चांदी की कीमतों में थोड़ा उछाल आया है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,943 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,958 रुपए थी, यानि 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत में 15 रुपए कम हुए हैं। इसी तरह अन्य कैरेट्स के दामों में भी कमी देखी गई है। सोना लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता।

आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 39,544 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,664 रुपए थी, यानि दामों में 120 रुपए की कम हुए हैं। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,190 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,206 रुपए थी, यानि दामों में 16 रुपए का कम हुए हैं। इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 41,520 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 41,648 रुपए थी, यानि 8 ग्राम के दामों में 128 रुपए कम हो गए हैं।चांदी की कीमतों में उछाल

बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामों के उछाल देखने को मिला है। आज एक ग्राम चांदी की कीमत 67.5 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 67 रुपए थी, यानि दामों में 0.5 रुपए की बढ़े हैं। वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 67,500 रुपए है, जबकि कल की कीमत 67,000 रुपए थी, यानि दामों में 500 रुपए की कमी हुई है।

पुराने सिक्कों की मिल सकती है अच्छी खासी कीमत

बहुत से लोगों के घरों में बहुत पुराने सिक्के पाए जाते हैं। पुराने लोग पुराने सिक्के और बिल जमा करना पसंद करते हैं। लोग अंग्रेजों के जमाने की करेंसी के काफी शौकीन हैं। यह कई लोगों को पुराने नोटों और सिक्कों के अंकित मूल्य का भुगतान करने के लिए तैयार करता है। Quikr पर एक ₹2 के सिक्के की कीमत ₹5,000 है।

कई वेबसाइटें हैं जहां पुराने नोटों और सिक्कों का कारोबार होता है। यहां आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो पुराने नोट और सिक्के जमा करते हैं। और बदले में वे आपको हजारों रुपये देंगे। यह घर बैठे पैसे कमाने का जरिया था। जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमाकर आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। ₹2 के सिक्के के पीछे भारत का नक्शा छपा होना चाहिए। यह 1990, 1992, 1994 होना चाहिए।

प्रक्रिया को जानें

  • सबसे पहले आपको Quikr की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता और आवश्यक जानकारी ध्यान से भरें।
  • सिक्के के आगे और पीछे की तस्वीरें इस वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी।यह वेबसाइट आपके विज्ञापन को
  • उन लोगों तक पहुंचाएगी जो पुराने नोट और सिक्के जमा करते हैं।
  • फिर ये लोग आपसे संपर्क करेंगे और आपको आपके सिक्के का अंकित मूल्य देंगे।

OLD COINS: शौक बड़ी बात है। प्राचीन वस्तुओं का संग्रह भी लापरवाही का ही एक रूप है। इसी तरह दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो पुराने सिक्के जमा करना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के पास बहुत पुराने और दुर्लभ सिक्के होते हैं। ऐसे उत्साही अपने प्राचीन संग्रह में तरह-तरह के सिक्के रखते हैं। शायद आपके पास भी घर में कोई बहुत पुराना सिक्का पड़ा हो। हम यहां जिस 1 रुपए के सिक्के की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 5 हजार रुपए तक हो सकती है।

OLD COINS: वास्तव में, घरेलू और विदेशी सभी प्रकार के कई ऐसे सिक्के हैं, जो दशकों पहले ढाले गए थे, और ये सिक्के अब दुर्लभ दिखते हैं। ऐसे अनोखे सिक्कों की कीमत हजारों रुपए है। ऐसे प्रशंसक यह कीमत चुकाते हैं। आपको बस बेचने का एक तरीका खोजने की जरूरत है जो बहुत आसान हो। वह विधि भी बताएगा, लेकिन सबसे पहले उस सिक्के के बारे में जान लें।

हम बात कर रहे हैं ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम किंग के एक सिक्के की। यह कोई साधारण सिक्का नहीं है, यह सिक्का 103 साल पुराना है। जी हाँ, 1918 में निर्मित इस सिक्के में किंग जॉर्ज पंचम की छवि थी। सिक्के के दूसरे पहलू पर लिखा है कि भारत का एक रुपया और सिक्के का वर्ष 1918 है। आप इस सिक्के को वेबसाइट www.quikr.com पर बेच सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक इस सिक्के के पूरे 5 लाख रुपये आपको मिलेंगे।

www.quikr.com पर एक दुर्लभ सिक्के अनुभाग है। ऐसे दुर्लभ सिक्कों को खरीदने और बेचने के ऑफर अक्सर मिलते रहते हैं। पुराने सिक्के पसंद करने वाले लोग यहां से सिक्के खरीदते हैं। मांग में सिक्कों को यहां सूचीबद्ध किया गया है और राशि तय की गई है। जिनके पास ऐसे सिक्के हैं, वे अपनी ओर से यहां बिक्री के लिए ऑफर करते हैं। अगर आपके और खरीदार के बीच कॉल आती है तो आपको इन सिक्कों के बदले में काफी पैसा मिल जाएगा। यह सारा काम ऑनलाइन होता है। अब आप जानते हैं कि 103 साल पुराने 1 रुपये के इस खास सिक्के के लिए 50 लाख रुपये पाने के लिए आपको क्या करना होगा… आप इसे घर पर बड़ी आसानी से बेच सकते हैं। उनकी पूरी जानकारी गुड़गांव/पी/354498004 पर उपलब्ध होगी। अपना नाम, नंबर, ईमेल आदि भरकर यहां अपना खाता पंजीकृत करें। अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-40, (वर्ष-06)

2. सोमवार, नवंबर 21, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:43, सूर्यास्त: 05:26। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...