शनिवार, 19 नवंबर 2022

भारत जोड़ो यात्रा, पांच दिन में 100 किमी यात्रा पूर्ण

भारत जोड़ो यात्रा, पांच दिन में 100 किमी यात्रा पूर्ण


काली माता की महा आरती कर भारत जोडो यात्रा का समापन किया गया।

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला एवं महामंत्री आनंद कुकरेजा जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

भारत जोड़ो यात्रा युवा कांग्रेस के द्वारा उत्तर विधानसभा पांच दिन मे 100 किलोमीटर पूरा किया।

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। 'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन पांचवा दिन उत्तर विधानसभा तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ हुआ। बीएसयूपी कालोनी शारदा मंदिर मे पूजा-अर्चना कर इंदिरा गांधी चौक पर स्व. इंदिरा गांधी पर माल्यार्पण किया गया। कटोरा तालाब में शहीद भगत सिंह पर माल्यार्पण किया गया। सिविल लाईन वार्ड होते हुए आकाशवाणी स्थित काली माता मंदिर मे महाआरती कर पांचवा दिवस भारत जोडो यात्रा का समापन किया गया‌। भारत जोडो यात्रा आज अंतिम दिन मदर टेरेसा वार्ड, गुरूघासीदास वार्ड एवं सिविल लाईन वार्ड  कवर्ड किया गया। भारत जोड़ो यात्रा का आज जगह जगह भव्य स्वागत वार्ड की महिलाओं के द्वारा किया गया। 

भारत जोडो यात्रा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा के मार्गदर्शन में उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के द्वारा 100 किलोमीटर पद यात्रा किया गया। पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अजीत कुकरेजा ने लगातार पांच दिनों तक भारत जोड़ो यात्रा मे भारी संख्या मे युवा साथियों के द्वारा साथ देने, पद यात्रा मे सामिल होने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं भारत जोडो यात्रा मे उत्तर विधानसभा के सभी वार्डो के महिलाओं ने बढ़चढ कर भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया उन महिलाओं एवं वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया। 

उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा ने अपने सभी साथियों को इसी तरह अपने साथ देने और अपने युवा नेता राहुल गांधी के संदेशों को आमजन तक पहुंचाने का आग्रह किया। भारत जोडो यात्रा मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद कुकरेजा जी, अमरजीत चावला जी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, पंकज मिश्रा, युवा कांग्रेस रायपुर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुनील कुकरेजा, युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हीरा नागराची,आशीष चन्द्राकर, हेमन्त पाल, विशाल कुकरेजा, अजय प्रेमचंदानी, अनुज शुक्ला उत्तर विधानसभा अध्यक्ष एनएसयुसाई, हर्षित, प्रशांत, मोनु तिवारी, अनुज शर्मा, बबलु साहु, दिवाकर साहु, विशाल राजानी, विनोद द्विवेदी, सागर दुल्हानी, गोविंद भोगल, राजु यादव, बंटी निहाल, शशीकांत साहु, कन्नु स्वामी, कुमार चंदर, युवराज मरकाम, गोलु ओझा, सजल मानके, तुषार, अमन शर्मा, ब्रिजेश शर्मा, सागर बाग, प्रेम नेताम, गोपाल कुर्रे, अब्दुल गफ्फार, गोलु ओझा, संजु साहु, गुड्डू यादव, विश्वनाथ बाग, विनोद नायक, जय सोना, जतिन तांडी अशोक नायक एवं सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ताओ की उपस्थित रही।

शिक्षा जगत को कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चाओं का लाभ होगा

शिक्षा जगत को कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चाओं का लाभ होगा

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, मध्यप्रदेश के चेयरमेन भरत बैरागी ने कहा कि कॉउंसिल ऑफ बोर्डस ऑफ एज्यूकेशन (कोबसे) की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चाओं का निश्चित ही शिक्षा जगत को लाभ होगा। भरत कॉन्फ्रेन्स के समापन-सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कॉन्फेंस के माध्यम शिक्षा की दृष्टि से भारत में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में एक योग्यता होती है और हम उस योग्यता को कहाँ जोड़ पा रहे हैं, हम उनको क्या शिक्षा दे रहे हैं, यह देखना बहुत जरूरी है। बच्चों की रूचि के अनुसार ही शिक्षा देना चाहिए और उसके अनुरूप ही शिक्षा नीति होना चाहिए। बच्चों के पास अपनी विधा हो, एक कौशल हो, यह सब शिक्षा से ही आयेगा।

नई शिक्षा में आमूलचूल बदलाव कर हम बच्चे को एक योग्य नागरिक बनाये, जिससे भारत में एक समरसता का भाव होगा और वह समाज को पोषक करेगा। श्री बैरागी ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में आये भारत वर्ष के 32 राज्यों के अधिकारियों द्वारा शिक्षा नीति पर की किये गये मंथन से निकला अमृत स्कूल शिक्षा बोर्ड की प्रक्रिया सुधारने का काम करेगा।

कोबसे की प्रेसीडेन्ट एवं नागालेण्ड एज्यूकेशन बोर्ड की चेयरमेन श्रीमती असानो सिकोसे ने कहा कि 51वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स में जो चर्चा और निर्णय हुए हैं, उनको शीघ्र ही मूर्तरूप दिया जायेगा। महासचिव एम. सी. शर्मा ने कहा कि शिक्षा नीति पर हुई ऑनलाइन और ऑफलाइन चर्चा के निष्कर्ष को शीघ्र ही सभी ओपन बोर्ड को अपने राज्यों में आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा।

बिहार: तस्करों के लिए मुफीद जगह बना 'हाईवे'

बिहार: तस्करों के लिए मुफीद जगह बना 'हाईवे'

अविनाश श्रीवास्तव 

चन्दौली। बिहार में शराब बंदी के बाद जिले में पड़ने वाला हाईवे तस्करों के लिए मुफीद जगह बन चुका है। वहीं अब इस मार्ग से कारतूस तस्करी  किए जाने का मामला सामने आया है। चंदौली जिले से सटे बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत डिडखिली टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक कार से 2200 कारतूस बरामद किये थे, जोकि बनारस से आरा ले जाए जा रहे थे। इस खुलासे के बाद से अब चंदौली जिले का हाईवे का इस्तेमाल कारतूस तस्करी के लिए होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। दरसअल, जिले में होकर बिहार जाने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं‌। पहला मार्ग वाराणसी-पड़ाव-पीडीडीयू नगर से होते हुए हाईवे पर मिल जाता है। इस मार्ग की अधिकतर सीमा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पड़ती है। 

वहीं दूसरी तरफ सबसे महत्वपूर्ण मार्ग राष्ट्रीयराज मार्ग दो है, जोकि वाराणसी से सीधे सैयदराजा नौबतपुर होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश करता है। जिले में पड़ने वाले लगभग चालीस किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अलीनगर, सदर व सैयदराजा थाने की सीमा पड़ती है, लेकिन हाईवे होने के कारण इस मार्ग पर चेकिंग भी काफी कम होती है।

बृहस्पतिवार को बिहार के कैमूर जिले के डिडखिली टोल प्लाजा पर कार से कारतूस मिलने के मामले में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह इसे बनारस से लेकर आरा सप्लाई के लिए जा रहे थे। काफी बड़ी मात्रा में‌ जिले की चार थानों की सीमा को पार करते हुए कारतूस का बिहार पहुंच जाना पुलिस के सूचना तंत्र पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा इस बात की है कि शराब तस्करी के मुफीद माने जाने वाले जिले के हाईवे का इस्तेमाल अन्य सामानों की तस्करी के लिए भी होने लगा है।

मनोरंजन: अपना 47वां जन्मदिन मना रही 'अभिनेत्री'

मनोरंजन: अपना 47वां जन्मदिन मना रही 'अभिनेत्री'

कविता गर्ग 

मुंबई। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सुष्मिता एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही एक अच्छी मां भी हैं, अक्सर वह अपने साथ अपनी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अब उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी रेनी सेन ने अपने अंदाज में अपनी मां के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर की है।

सुष्मिता के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी रेनी सेन ने अपनी मां पर प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी लाइफलाइन को जन्मदिन मुबारक हो। आप अपने जीवन के सबसे अच्छे फेस में प्रवेश कर रही हैं, इसके लिए मैं बस आपको धन्यवाद कहना चाहती हूं। आपके पास बहुत बड़ा दिल है। आपकी बेटी होना मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। आपने एक विरासत बनाई है, जो बेजोड़ है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं हर रोज इसकी गवाह बनती हूं।

रेना आगे लिखती हैं, ‘आप जिस भी चीज को छूती हैं, वह सोना बन जाती है और ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप हर चीज को इतने प्यार, समर्पण और कड़ी मेहनत से करती हैं। आप खुद ही अभिनय में एक संस्था हैं। इतनी ईमानदारी से आपने अपना जीवन जिया है कि मुझे खुद इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि क्या मैं कभी आपकी तरह बन पाऊंगी।’

अपनी मां को धन्यवाद कहते हुए रेना ने लिखा, ‘आप जहां भी रहती हैं वह जगह घर बन जाती है। अलीसा और मुझे मजबूत, स्वतंत्र महिला बनाने के लिए और मुझे जमीन से जोड़े रखने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां, आपके 47वें साल में आपका स्वागत है। जन्मदिन मुबारक हो मां।’ सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी के प्यार भरे पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा ‘आई लव यू शोना मां, मैं आप दोनों के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं’।

बता दें कि सुष्मिता के जन्मदिन पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए खास अंदाज में विश किया है। इतना ही रोहमन ने फोटो शेयर करते हुए रेड हार्ट के साथ ’47’ लिखा है।

अर्थव्यवस्था बनने में 58 साल से अधिक का समय लगा

अर्थव्यवस्था बनने में 58 साल से अधिक का समय लगा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी ने शनिवार को कहा कि भारत को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 58 साल से अधिक का समय लगा, लेकिन आने वाले हर 12 से 18 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि होगी और 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। 21वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ अकाउंटेंट्स में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया के सामने नए- नए संकट खड़े हो रहे हैं। आज के उभरते हुए मल्टी पोलर वर्ल्ड में ऐसी महाशक्ति की जरूरत है, जो संकट के समय में दूसरे देशों की मदद कर सके, न कि दूसरे देशों को परेशान करें। इसके साथ ही मानवता को अपना पहला सिद्धांत मानें।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किए गए सामाजिक और आर्थिक बदलावों के कारण अर्थव्यवस्था में गति बनी हुई है। मुझे लगता है कि अगले एक दशक में भारत हर 12 से 18 महीनों में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा। इस तरह देश की अर्थव्यवस्था 2050 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। इसके साथ शेयर बाजार के मूल्यांकन बढ़कर 45 ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा।

आगे कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 2050 तक 20 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। 2050 तक हर भारतीय की औसत उम्र करीब 38 वर्ष होगी और जनसंख्या करीब 160 करोड़ के पार होगी। इसके साथ ही देश में प्रति व्यक्ति आय 16,000 डॉलर के पार पहुंच जाएगी, जो कि मौजूदा प्रति व्यक्ति आय से 700 प्रतिशत अधिक है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेश यानी एफडीआई एक ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगा। इस बात को दिखाता है कि दुनिया का भारत में विश्वास बढ़ रहा है। गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला अदाणी ग्रुप देश में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 70 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि भारत 2050 तक ग्रीन एनर्जी सेक्टर का निर्यातक देश बन सकता है।

सीएम केजरीवाल ने जैन को पद से क्यों नहीं हटाया ?

सीएम केजरीवाल ने जैन को पद से क्यों नहीं हटाया ?

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में पैर की मालिश’ के कथित वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और सवाल किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक उन्हें पद से क्यों नहीं हटाया है। धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद जैन (58) का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा हैजिसमें देखा जा सकता है कि जैन तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे हुये हैं और उनके पैर की मालिश की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आप नेता कुछ दस्तावेज देख रहे हैं और सफेद टी-शर्ट में मौजूद एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है । वीडियो का हवाला देते हुये लांबा ने कहा कि यह जेल का बैरक कम और होटल का कमरा अधिक दिख रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को इस बात का उत्तर देना चाहिये कि ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्होंने अब तक जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया है। अगर आप वायरल वीडियो देखेंगे तो यह जैल का बैरक कम और होटल का कमरा अधिक लगता है।’ दिल्ली का कारागार विभाग आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन है। इससे पहलेइस सप्ताह की शुरुआत में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां एक अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर विशेष सुविधा मुहैया करायी जा रही है।

लांबा ने आरोप लगाया कि जैन को जेल में जिस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैंउससे इस बात की पुष्टि होती है कि उनके खिलाफ एक ठग (समान) सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए आरोप सही प्रतीत होते हैं।

चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि 2019 में जैन ने जेल में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उनसे दस करोड़ रुपये की जबरन वसूली’ की थी। यहां की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर का यह पत्र उनके अधिवक्ता अशोक के सिंह ने आठ अक्टूबर को उपराज्यपाल को सौंपा था । यह पत्र सात अक्टूबर को लिखा गया था । कांग्रेस नेता लांबा ने मांग की है कि जैन के खिलाफ लगाये गये चंद्रशेखर के आरोपों की जांच की जानी चाहिये।

सस्पेंड करा देना, मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा: दरोगा

सस्पेंड करा देना, मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा: दरोगा

संदीप मिश्र 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयार किए गए सुरक्षा घेरे को तोड़कर जब बीजेपी के एमएलए ने चेकिंग पॉइंट से अंदर जाने की कोशिश की, तो दरोगा के रोके जाने पर बीजेपी एमएलए उनके साथ भिड गए। दरोगा ने दो टूक कहा कि भले ही मुझे सस्पेंड करा देना, लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा। दरअसल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर हमीरपुर में तैनात दरोगा शेषमणि त्रिपाठी की ड्यूटी चेकिंग पॉइंट पर लगाई गई थी। इस दौरान हुए एक घटनाक्रम के अंतर्गत वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव जब अपने लाव लश्कर के साथ चेकिंग पॉइंट से भीतर घुसने लगे तो वहां पर तैनात दरोगा ने बीजेपी एमएलए को रोक लिया।

दरोगा के रोकते ही एमएलए बुरी तरह से विफर गये। जिसके चलते दोनों के बीच घर आकर गरमा गरम बहस शुरू हो गई। भाजपा विधायक के वहीं से जाने की जिद करने पर दरोगा ने विधायक से दो टूक कहा कि भले ही मुझे सस्पेंड करा देना, लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा। उल्लेखनीय है कि वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल समागम का उद्घाटन करने के लिये वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे। यह आयोजन ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और उत्तर और दक्षिण के बीच प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पवित्र शहर वाराणसी में श्काशी-तमिल समागमश् का भव्य आयोजन करने और द्रविड़ संस्कृति के साथ-साथ तमिल संस्कृति, व्यंजन और संगीत की झलक दिखाने के लिए हरकत में आ गई है। सोशल मीडिया पर अब बीजेपी एमएलए और दरोगा की गरमा गरम बहस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखकर जहां भाजपाई एमएलए का पक्ष लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं आम जनमानस सुरक्षा को लेकर दरोगा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...