शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

कार्यरत चालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया 

कार्यरत चालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने विदेश मंत्रालय में कार्यरत एक चालक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  आरोपी चालक पाकिस्तान से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर मुहैया कराता था।

सूत्रों के अनुसार आरोपी चालक को शुक्रवार को यहां जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी चालक पाकिस्तान में स्थित एक व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित ‘‘गोपनीय और संवेदनशील’’ जानकारी कथित तौर पर देता था।

सूत्रों ने बताया कि चालक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक व्यक्ति ने फंसाया था, जिसने चालक के साथ बात करते समय खुद को एक महिला बताया था। हालांकि, पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता का हवाला देते हुए मामले की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

भागवत ने पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया

भागवत ने पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया

प्रकाश चौबे 

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को यहां महाकौशल क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। संगठन के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 में संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा और उससे पहले देश के प्रत्येक घर तक पहुंचने और संघ के आधार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि संघ स्वदेशी सामान अभियान को बढ़ावा देने की इच्छा रखता है, ताकि घरों में विदेशी वस्तुओं के उपयोग को हतोत्साहित किया जा सके। पदाधिकारी ने कहा, ‘‘सर संघचालक डॉ मोहन भागवत ने संघ पदाधिकारियों के साथ-साथ संघ के मंडल कार्यालय केशव कुटी में समूहों के साथ बात की।’’

भागवत चार दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। संघ प्रमुख का यह दौरा महत्वपूर्ण है। क्योंकि संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के लिए केवल दो वर्ष ही शेष है। संघ के महाकौशल प्रांत सह प्रचार प्रमुख प्रशांत वाजपेयी ने कहा कि शताब्दी समारोह को भव्य तरीके से मनाने की योजना है।वाजपेयी ने कहा, ‘‘ भागवत शनिवार को राष्ट्र निर्माण, ग्राम विकास, कृषि, श्रमिक कल्याण, पर्यावरण और जीवन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी विषय पर बोलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि रविवार को भागवत आरएसएस के स्वयंसेवकों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और देश के विकास में परिवार की भूमिका पर बात करेंगे।

एक अनुमान के अनुसार, आरएसएस के पास लगभग तीन हजार प्रचारक (पूर्णकालिक कार्यकर्ता) हैं जो रक्षा, शिक्षा, श्रमिक संघों और जनजातीय जैसे क्षेत्रों में संगठन की विभिन्न शाखाओं में ड्यूटी निभा रहे है। संघ के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि संघ अंशकालिक स्वयं सेवकों या विस्तारकों को शामिल करके अपने शताब्दी वर्ष से पहले अपनी संगठन शक्ति को दो गुना करना चाहता है।

सीएम धामी ने शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया, शुभारंभ 

सीएम धामी ने शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया, शुभारंभ 

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम ने आज खुद शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर टनकपुर में मड़ बाथ का शुभारंभ किया है। इस दौरान सीएम ने रिपोर्टस के अनुसार प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर सीएम धामी चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में पहुंचे। यहां उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने हेतु मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का शुभारंभ किया।

बताया जा रहा है कि  नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाया। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए आज ये लेप लगाया है।

गन्ने का भाव जल्द घोषित करने की मांग, चिट्ठी 

गन्ने का भाव जल्द घोषित करने की मांग, चिट्ठी 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर गन्ने का भाव जल्द घोषित किए जाने की मांग की है। संगठन की ओर से गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक किए जाने की मांग की गई है। संगठन के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक की ओर से सीएम योगी के नाम भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2022-23 के लिए गन्ना उत्पादकों को चीनी मिलों द्वारा दिये जाने वाले उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 15 रुपये बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में नये पेराई सत्र के लिए गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) तय नहीं किया है। प्रदेश के किसान 400 रूपये प्रति कुंतल से अधिक की मांग कर रहे है।

किसानो का कहना है कि सरकार के स्तर पर जब समस्या विकराल रूप ले लेती है तब वह कहीं जाकर निर्णय करती है और किसान बकाया भुगतान पाने के लिए सालों इंतजार करते हैं। हमे उम्मीद है कि प्रदेश व् केंद्र सरकार इस मसले के समाधान के लिए कदम उठाएगी, जिससे किसानो को चीनी मिलों पर पिछले वर्ष का बकाया भुगतान अविलम्ब मिलें और यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इस पिराई सत्र का भुगतान समय से मिलेगा।

पत्र में सीएम योगी से अनुरोध किया गया है कि किसानों की मांग के अनुसार प्रदेश में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) घोषित करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करें।

राज्यपाल आरिफ ने आरोपों का खंडन किया: राजनीति 

राज्यपाल आरिफ ने आरोपों का खंडन किया: राजनीति 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संवैधानिक पद का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी संगठन से जुड़े व्यक्ति की नियुक्ति के सबूत मिलने पर इस्तीफा देने तक को तैयार हैं, जिन्हें राज्य सरकार ‘‘राजनीतिक रूप से पेरशानी खड़ा करने वाला’’ मानती है। राज्य में उनके और सत्तारूढ़ वाम लोकतान्त्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच काफी समय से गतिरोध जारी है। दोनों के बीच टकराव का सबसे बड़ा मुद्दा विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति से जुड़ा है। खान ने कहा कि उनका काम यह देखना है कि सरकार कानून के तहत काम करे। खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्मकार में अपने पद का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने के आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ राजनीतिकरण कहां हो रहा है? मैं पिछले तीन साल से यह कह रहा हूं, आप कह रहे हैं कि मैं आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का एजेंडा लागू कर रहा हूं। मुझे एक नाम बताएं, सिर्फ एक उदाहरण दें, जहां मैंने उन संगठनों से संबंधित किसी को भी नियुक्त किया हो, जिसे आप लोग राजनीतिक रूप से परेशानी खड़े करने वाला बताते हैं...जैसे आरएसएस, भाजपा....एक नाम दें जिसकी नियुक्ति मेरे नाम पर की गई हो .. मैं इस्तीफा दे दूंगा।’’

उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करे तो यह पद का राजनीतिक इस्तेमाल हो सकता है। ‘‘ मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है और ना ही मुझ पर ऐसा कुछ करने का दबाव है।’’ वाम दलों ने मंगलवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च निकाला था।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि शिक्षा एवं युवाओं की चेतना पर नियंत्रण कायम कर भारत को ‘‘फासीवादी हिंदुत्व राष्ट्र’’ के रूप में तब्दील करने के भाजपा-आरएसएस के एजेंडे को लागू करने के लिए विश्वविद्यालयों से जुड़े मामलों में गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्यपाल को ‘‘सरकारों के विरूद्ध खड़ा किया जा रहा है।’’ 

कर्नाटक: मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का आरोप

कर्नाटक: मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का आरोप

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक के बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की मतदाता सूची पुनरीक्षण में चिलूम संस्थान पर छ: लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का आरोप के बाद यह संस्थान संदेह के दायरे आ गया है। बीबीएमपी के विशेष आयुक्त रंगप्पा ने चिलूम संस्थान के बारे में बताते हुए आज कहा कि पहचान पत्र कार्ड का दुरुपयोग केवल बीबीएमपी महादेवपुर निर्वाचन क्षेत्र में होता है। किसी अन्य क्षेत्र में कोई दुरुपयोग नहीं पाया गया। चिलूम संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर ऑडिशन और विलोपन प्रक्रिया नहीं की गई है। मतदाता सूची को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। यह सच है कि लिखित सूचना कल चुनाव अधिकारी से प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त द्वारा चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट दी जाएगी।

बीबीएमपी ने 243 वार्डों के चुनाव के लिए मतदाता सूची में संशोधन किया था। चिलूम संस्था के कर्मचारी पहले ही ब्लॉक स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के रूप में पहचान पत्र बना चुके हैं और घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रहे हैं। बीबीएमपी ने बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन किया है। जिसमें कुल 6,69,652 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जिन लोगों के नाम हटाया गया है, उनमें जीवित लोगों के नाम भी शामिल हैं। ऐसा संदेह जताया गया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के पीछे चिलूम संगठन का हाथ है। हर विधानसभा क्षेत्र से हजारों नाम काटे जा चुके हैं।

यलहंका विधानसभा क्षेत्र के 21,968 मतदाताओं के नाम, केआरपुरम निर्वाचन क्षेत्र के 39,763 मतदाताओं, बत्रायनपुरा निर्वाचन क्षेत्र के 30,757 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं | इसके अलावा यशवंतपुर 35,829, आर.आर.नगर 33,009, दासराहल्ली 35,086, महालक्ष्मी लेआउट 20,404, मल्लेश्वरम 11,788, हेबब्बाल 20,039, पुलकेशी नगर 22,196, सर्वज्ञा नगर 28,699, सी वी रामन नगर 21,457, शांतिनगर 14,679, गांधीनगर 16,386 , चिक्कपेटे 16,231, बसवनगुडी 18,388, पद्मनाभ नगर 17,435, बीटीएम लेआउट 16,141, जयनगर 13,061, महादेवपुर 33,376, बोम्मनहल्ली 31,157, बेंगलुरु दक्षिण 45,927, अनेकल 24,279 मतदाताओं के नाम हटाए गए।

कुछ लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची से हटाये जाने की बात कही है। एक मतदाता ने कहा कि मेरा नाम छह महीने पहले मतदाता सूची में था। अब नाम हटा दिया गया है और हमारे परिवार के चार सदस्यों के नाम भी इस सूची से छूट गए हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...