बुधवार, 16 नवंबर 2022

स्वास्थ्य: बीमारियों में अरहर की दाल का सेवन न करें 

स्वास्थ्य: बीमारियों में अरहर की दाल का सेवन न करें 

अरहर की दाल खाना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा इसमें फोलिक एसिड, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे न्यूट्रियंट्स भी पाए जाते हैं। आपको ये भी बता दें कि अरहर का दाल खाने से वजन कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। ये दाल खाने में चाहे बहुत फायदेमंद हो पर कुछ लोगों के लिए इसका सेवन बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है, तो आइए जानते हैं कि किन बीमारियों में अरहर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए

जिन लोगों को यूरिक एसिड की समस्या है। उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। यूरिक एसिड में अरहर की दाल खाने से समस्या बढ़ जाती है। अरहर की दाल में प्रोटीन होता है। जिसके कारण शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है। रात में अरहर दाल खाने से कुछ लोगों का पाचन खराब हो जाता है। आपको भी अगर अरहर की दाल खाने के बाद एलर्जी महसूस हो रही है, तो इसका सेवन करने से बचें। हमेशा कोशिश करें कि अरहर की दाल दिन में ही खाएं

जो लोग किडनी की बीमारी से पीड़त हैं। उन्हें अरहर की दाल खाने से बचना चाहिए। इस दाल में बहुत अच्छी मात्रा में पोटैशियम मौजूद होता है जो किडनी की परेशानी को बढ़ाता है। इसलिए इस दाल को खाने से किडनी में स्टोन का आकार बढ़ सकता है। इसके अलावा बहुत अधिक मात्रा में अरहर के दाल का सेवन करने से किडनी शरीर को सही से डिटॉक्सीफाई नहीं कर पाती है।

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

कांग्रेस ने सावित्री को अपना उम्मीदवार घोषित किया

कांग्रेस ने सावित्री को अपना उम्मीदवार घोषित किया

दुष्यंत टीकम 

कांकेर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर सीट उपचुनाव के लिए राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने बुधवार को सावित्री मंडावी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। सावित्री मंडावी इस सीट से विधायक और राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यह जानकारी दी।

भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट के लिए पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है। नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाली भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

प्रमुख आदिवासी नेता मंडावी का 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव के लिए सावित्री मंडावी की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है। शुक्ला ने कहा कि पार्टी को विश्वास है कि भानुप्रतापपुर की जनता पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और मनोज मंडावी की छवि को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा कि मंडावी ने पिछले लगभग तीन दशक तक क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम किया। मनोज मंडावी के निधन के बाद उनकी पत्नी सावित्री मंडावी (56) ने सरकारी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी छोड़ दी थी। विपक्षी दल भाजपा ने उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव मैदान में उतारा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इस सीट के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं सत्ताधारी दल कांग्रेस से भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विधायक रहे मनोज सिंह मंडावी का 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 58 वर्ष के थे। मंडावी पहली बार 1998 में अविभाजित मध्य प्रदेश में इस सीट के लिए विधायक चुने गए थे। मंडावी क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता माने जाते थे।

वह वर्ष 2013 और 2018 के चुनाव में भी भानुप्रतापपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। मंडावी ने 2000 और 2003 के बीच राज्य में अजीत जोगी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान गृह और जेल राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। राज्य में वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चार उप चुनाव हुए और सभी में कांग्रेस की जीत हुई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस के पास वर्तमान में 70, भारतीय जनता पार्टी के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पास तीन तथा बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें हैं। वहीं एक सीट रिक्त है।

गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया: सीएम 

गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया: सीएम 

दुष्यंत टीकम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र डोंगरगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी अमर रहें के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने परिसर में उपस्थित राजीव युवा मितान क्लब, क्रिकेट क्लब एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मिल कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

विश्व में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बना 'कू'

विश्व में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बना 'कू'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने बुधवार को घोषणा की है कि वह दुनिया में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बन गया है। मार्च 2020 में लॉन्च किया गया, कू प्लेटफॉर्म ने हाल ही में 50 मिलियन डाउनलोड देखे हैं और विकास के मामले में ऊपर की ओर प्रक्षेपवक्र देखा है। कू के सीईओ और सह-संस्थापक, अप्रमेय राधाकृष्ण ने एक बयान में कहा, "हम अपने उपयोगकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं और यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आज हम अपने अस्तित्व के केवल 2.5 वर्षो के भीतर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉग हैं। लॉन्च के बाद से, हमारे उपयोगकर्ताओं ने हम पर विश्वास किया है।"

कंपनी के बयान में कहा गया है कि कू एकमात्र भारतीय माइक्रोब्लॉग है जो अन्य वैश्विक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, गेटर, ट्रथ सोशल, मास्टोडन, पार्लर के साथ प्रतिस्पर्धा करता है और उपयोगकर्ता डाउनलोड के मामले में (ट्विटर के बाद) दूसरे स्थान पर है। कू के सह-संस्थापक, मयंक बिदावतका ने एक बयान में कहा, "आज कू दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉग है। विश्व स्तर पर माइक्रो-ब्लॉगिंग परि²श्य में हो रहे परिवर्तनों को देखते हुए, हम अपने पंखों को उन भौगोलिक क्षेत्रों तक विस्तारित करने की सोच रहे हैं जहां मौलिक अधिकारों के लिए शुल्क लिया जा रहा है।" वर्तमान में, कू 10 भाषाओं में उपलब्ध है और इसके यूएस, यूके, सिंगापुर, कनाडा, नाइजीरिया, यूएई, अल्जीरिया, नेपाल, ईरान और भारत सहित 100 से अधिक देशों के उपयोगकर्ता हैं।

कई वायरल और रेस्पेरिटेरी इंफेक्शन में वृद्धि, जानिए 

कई वायरल और रेस्पेरिटेरी इंफेक्शन में वृद्धि, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

सर्दी लगभग आ चुकी है और मौसम में बदलाव के कारण कई वायरल और रेस्पेरिटेरी इंफेक्शन में वृद्धि हुई है। बिगड़ते प्रदूषण के स्तर और नए ओमिक्रॉन सबवेरिएंट भी बुखार, गले में खराश, खांसी और सर्दी जैसे लक्षण पैदा कर सकते हैं। जब आप इन उपर्युक्त लक्षणों को विकसित करते हैं तो ऐसे में आप बिल्कुल भी लापरवाही न करें, आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। इस मौसम में जरा सी लापरवाही आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

शुंथि सिद्ध जाला पिएं
1 लीटर पानी लें, इसमें आधा छोटा चम्मच सोंठ पाउडर या ताजा अदरक का छोटा डंठल डालकर मध्यम आंच पर 10 मिनट तक उबालें। फिर छान लें और इसे कमरे के तापमान पर आने दें और फिर इसे स्टील की बोतल में भरकर रख लें।

हल्दी के पानी से गार्गल करें
एक ग्लास पानी में 1 चम्मच हल्दी डाल दें और फिर उसके बाद उसे 3 से 5 मिनट तक बॉयल करें।

दिन में 2 से 3 बार इस पानी से गरारे करें।
पानी के दो ग्लास लें और इसमें तुसली के पत्ते डालें, 5-7 पुदिना के पत्ते डालें, आधा चम्मच हल्दी के साथ उसे 7 से 10 मिनट तक मध्यम आंच पर गर्म करें फिर पिएं. इन नुस्खों से आपको जल्द ही असर पड़ेगा।

डाई हर्बल मिक्चर
आधा चम्मच हल्दी लें।
आधा चम्मच जिंजर पाउडर को हर्बल मिक्चर के साथ मिलाएं।
एक ब्लैक पैपर लें और एक चम्मच शहद, इन सब को एक साथ मिलाएं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-36, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 17, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:43, सूर्यास्त: 05:26। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-32+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...