बुधवार, 16 नवंबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-36, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 17, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:43, सूर्यास्त: 05:26। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-32+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

निकाय चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन: शामली 

निकाय चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन: शामली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शामली जिला कांग्रेस टीम ने निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। थानाभवन मे डाॅ चैनसिह पुण्डीर जिला महासचिव के आफिस पर, ओर दूसरी मिटिंग जलालाबाद के आरिफ एडवोकेट जिला सचिव के निवास पर हुई। जिसमें डाॅ संजीव शर्मा प्रदेश महासचिव मंडल प्रभारी ने कहा कि प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव, बृजलाल खाबरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्धिकी के निर्देश पर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

थानाभवन मे डाॅ चैनसिह पुण्डीर जिला महासचिव व जलालाबाद मे आरिफ एडवोकेट जिला सचिव के निवास पर हुई। कांग्रेस निकाय चुनाव हर नगर पालिका ,नगर पंचायत, सभासदो को प्रत्याशी बनाएगी, और मजबूती से चुनाव लड़वाएगी। निकाय चुनाव मे ब्लाक कमेटी नगर कमेटी न्याय पंचायत अध्यक्ष कमेटी काम करेगी।

बैठक मे सत्यम संयम सैनी प्रदेश सचिव, दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष , प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष , डाॅ चैनसिह पुण्डीर जिला महासचिव, जबरसिह पाल जिला सचिव, बिर्जेस शर्मा जिलाध्यक्ष सेवादल, बिरपाल गगॅ जिला सचिव, देवदत्त शर्मा ब्लाक अध्यक्ष, सलीम नगर अध्यक्ष, नरेश पुण्डीर, अरशद जमाल ,हारूण अन्सारी,  इन्तजार, राजेंद्र गोल्डी जिलाध्यक्ष यूवा,ओमप्रकाश सैनी जिला सचिव,  मुन्हवर राणा, शमीम, आदि शामिल हुए।

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार देश में अछाम जिले के बबाला के आसपास आज शाम करीब 6:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं हैं।

यह पिछले एक सप्ताह में नेपाल में देखे गए गंभीर भूकंपों के अतिरिक्त है। कुछ झटके इतने मजबूत थे कि दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 101 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में 5.4 तीव्रता के भूकंप के कारण शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पटादेबल था नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने कहा। पड़ोसी देश में भूकंप से छ: लोगों की मौत। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में भी झटके महसूस किए गए।

विकास कांस्ट्रक्शन की संपत्तियां अटैच, रणनीति 

विकास कांस्ट्रक्शन की संपत्तियां अटैच, रणनीति 

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामलें की जांच में जुटी ईडी( प्रवर्तन निदेशालय) की टीम अब विकास कांस्ट्रक्शन की सभी संपत्तियों को जल्द ही अटैच करने की रणनीति बना रही है।इसके अलावा गाजीपुर जनपद में बने कार्यालय को सील कर सकती है। असल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले सरजील रजा उर्फ आतिफ व अन्य करीबियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि जिन तीन करीबियों से पूछताछ की गई।

वह विकास कांस्ट्रक्शन का पूरा काम देखते थे। सूत्रों की मानें तो विकास कांस्ट्रक्शन मालिकान मुख्तार के बेहद खास बताए जा रहे हैं। इनमें से कोई फर्म का पार्टनर नहीं है। बावजूद इसके सारा काम उनकी ही देखरेख में होता है। सूत्रों की मानें तो, इन तीनों से पूछताछ करने के बाद एक बात स्पष्टतौर पर सामने आई कि  विकास कांस्ट्रक्शन की मदद से मुख्तार की अवैध कमाई से संपत्तियां बनाई गईं। लिहाजा फर्म के नाम और इनके पार्टनरों के नाम पर बनाई गई  संपत्तियों को अटैच करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, विकास कांस्ट्रक्शन के जरिये मिली रकम से मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी व अन्य के नाम पर संपत्तियां बनाई गईं। अब इस बात की पुष्टि की जा रही है कि फर्म के नाम पर कुल कितनी और कहां-कहां संपत्तियां बनाई गईं। चिह्नित करने के बाद इन संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। 

पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे के पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। उधर किसान यूनियन ने किसानों का समर्थन करते हुए पुल की ऊंचाई न बढ़ाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि भैसानी इस्लामपुर से थानाभवन रास्ते पर दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल का निर्माण सड़क उखाड़कर सड़क से दो फुट नीचे लिंटर डालकर निर्माण किया जा रहा है।

ऊपर की लिंटर की ऊंचाई लगभग 10 फुट पर रखी गई है। गांव के रास्ते के बीच बन रहे इस पुल की ऊंचाई मात्र 10 फुट होने के कारण इसके नीचे से धान की फसल, गन्ने की ट्रॉली, ट्रक, पशुओं के लिए चारा, पराली आदि ले जाना संभव नहीं है। जिसके चलते किसानों के लिए यह बड़ी समस्या बन रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी के जूनियर इंजीनियर से संपर्क किया और समस्या से अवगत कराया। आरोप है कि जेई ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने डीएम से पुल की ऊंचाई कम से कम 20 फुट कराने की मांग की है।

उधर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, जिला सचिव मुकम्मल पहलवान ने मौके पर पहुंचकर किसानों का समर्थन करते हुए कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस अवसर पर मोहम्मद यूनुस पूर्व प्रधान, सालिम, राशिद, खालिद, शोएब, साबिर, साजिद, फैयाज, तैमूर, शाहिद, शहजाद आदि मौजूद रहे। इसके अलावा किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को पत्र देकर अंडरपास की ऊंचाई बढ़वाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेशपाल सिंह पुंडीर, शहजाद, यासीन, लियाकत आदि मौजूद रहे।

आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी भैया को समर्थन 

आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी भैया को समर्थन 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल- समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन दिया। मंगलवार को आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की। भारतीय संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए, किसानों, मज़दूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं एवं अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए, आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे उपचुनाव में खतौली विधानसभा पर राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार को साझा रूप से चुनाव लड़वाने का काम करेगी।

आगे भी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल एवं आजाद समाज पार्टी मिलकर सरकार के अन्याय पूर्ण रवैये के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ हर मोर्चे पर संगठित होकर लड़ेंगी। खतौली उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा की चंद्रशेखर जी की इस सार्थक पहल से न्यायप्रिय समाज के हौसले और बुलंद होंगे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...