मंगलवार, 15 नवंबर 2022

पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे के पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। उधर किसान यूनियन ने किसानों का समर्थन करते हुए पुल की ऊंचाई न बढ़ाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि भैसानी इस्लामपुर से थानाभवन रास्ते पर दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल का निर्माण सड़क उखाड़कर सड़क से दो फुट नीचे लिंटर डालकर निर्माण किया जा रहा है।

ऊपर की लिंटर की ऊंचाई लगभग 10 फुट पर रखी गई है। गांव के रास्ते के बीच बन रहे इस पुल की ऊंचाई मात्र 10 फुट होने के कारण इसके नीचे से धान की फसल, गन्ने की ट्रॉली, ट्रक, पशुओं के लिए चारा, पराली आदि ले जाना संभव नहीं है। जिसके चलते किसानों के लिए यह बड़ी समस्या बन रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी के जूनियर इंजीनियर से संपर्क किया और समस्या से अवगत कराया। आरोप है कि जेई ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने डीएम से पुल की ऊंचाई कम से कम 20 फुट कराने की मांग की है।

उधर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, जिला सचिव मुकम्मल पहलवान ने मौके पर पहुंचकर किसानों का समर्थन करते हुए कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस अवसर पर मोहम्मद यूनुस पूर्व प्रधान, सालिम, राशिद, खालिद, शोएब, साबिर, साजिद, फैयाज, तैमूर, शाहिद, शहजाद आदि मौजूद रहे। इसके अलावा किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को पत्र देकर अंडरपास की ऊंचाई बढ़वाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेशपाल सिंह पुंडीर, शहजाद, यासीन, लियाकत आदि मौजूद रहे।

आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी भैया को समर्थन 

आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी भैया को समर्थन 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल- समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन दिया। मंगलवार को आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की। भारतीय संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए, किसानों, मज़दूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं एवं अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए, आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे उपचुनाव में खतौली विधानसभा पर राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार को साझा रूप से चुनाव लड़वाने का काम करेगी।

आगे भी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल एवं आजाद समाज पार्टी मिलकर सरकार के अन्याय पूर्ण रवैये के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ हर मोर्चे पर संगठित होकर लड़ेंगी। खतौली उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा की चंद्रशेखर जी की इस सार्थक पहल से न्यायप्रिय समाज के हौसले और बुलंद होंगे।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव

नई दिल्ली/बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक तौर पर मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और इंडोनेशिया दोनों अच्छे और बुरे समय में भागीदार रहे हैं और उनकी विरासत और संस्कृति भी साझा की है। बाली में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 में जब इंडोनेशिया भूकंप से प्रभावित हुआ था, भारत ने तुरंत ऑपरेशन समुद्र मैत्री शुरू किया। उन्होंने कहा, "उस साल (2018) जब मैं जकार्ता आया था, मैंने कहा था कि भारत और इंडोनेशिया 90 समुद्री मील दूर हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में हम 90 समुद्री मील करीब हैं।" अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "ऐसे समय में जब भारत में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, हम इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद करते हैं।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत 21वीं सदी में दुनिया के लिए आशा की किरण है और कहा कि आज का भारत छोटा नहीं सोचता। आज भारत अभूतपूर्व पैमाने और गति से काम कर रहा है। मोदी ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले भारत ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया था, जबकि इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस 17 अगस्त को पड़ता है। उन्होंने कहा, "लेकिन इंडोनेशिया भारत से दो साल पहले स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली था। बहुत कुछ है जो भारत इंडोनेशिया से सीख सकता है। लेकिन अपनी 75 साल की लंबी विकास यात्रा में बहुत कुछ है जो भारत इंडोनेशिया को दे सकता है। भारत की प्रतिभा, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, इंडस्ट्री ने दुनिया के सामने अपनी एक पहचान बनाई है। दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ हैं।"

बाबू के पिता कृष्णा का 80 साल की उम्र में निधन 

बाबू के पिता कृष्णा का 80 साल की उम्र में निधन 

इकबाल अंसारी

हैदराबाद। टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और महेश बाबू के पिता कृष्णा का कार्डियक अरेस्ट के चलते मंगलवार को 80 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया। डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें फौरन सीपीआर दिया गया और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। गौरतलब है, अपने समय के शीर्ष अभिनेताओं में शामिल कृष्णा ने 350+ फिल्मों में काम किया था।

प्रसिद्व तेलुगु अभिनेता घट्टामनेनी शिवराम कृष्णमूर्ति (कृष्णा) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार सुबह चार बजे अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके पुत्र प्रसिद्व अभिनेता महेश बाबू और तीन बेटियां है। उनकी पत्नी इंदिरा देवी का इसी साल जनवरी में निधन हो गया था। 

कृष्णा को सोमवार को दिल का दौरा पड़ने पर गाचीबोवली में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। श्री कृष्णा का जन्म 31 मई, 1943 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बुरिपलेम में घट्टामनेनी राघवय्या चौधरी और नागरत्नम्मा के घर हुआ था। उन्होंने पांच दशकों के अपने फिल्मी करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। 

केन्द्र सरकार ने 2009 में उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था। वह 1989 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर एलुरु से लोकसभा सांसद चुने गये थे। उन्हें 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा 2008 में आंध्र विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली। कृष्णा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कुला गोथरालु (1961), पदंडी मुंधुकु (1962) और परुवु प्रतिष्ठा (1963) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ की थी। 

कृष्ण-पक्ष की अष्टमी को मनाई जाएगी 'कालाष्टमी'

कृष्ण-पक्ष की अष्टमी को मनाई जाएगी 'कालाष्टमी'

सरस्वती उपाध्याय

कालाष्टमी या काल भैरव जयंती का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए खास माना गया है। कालभैरव भगवान शिव के रुद्र अवतार से प्रकट हुए थे। हर महीने कृष्ण-पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी या काल भैरव अष्टमी मनाई जाती है। इस बार काल भैरव अष्टमी 16 नवंबर, बुधवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान भैरव की पूजा करने से भय से मुक्ति मिलती है। इस दिन व्रत रखने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है।

काल भैरव अष्टमी के दिन बन रहे ये चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति- 06:44 एएम से 08:05 एएम
अमृत-सर्वोत्तम- 08:05 एएम से 09:25 एएम
शुभ-उत्तम- 10:45 एएम से 12:06 पीएम
लाभ-उन्नति- 04:07 पीएम से 05:27 पीएम

शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि 16 नवंबर 2022 को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 17 नवंबर को शाम 07 बजकर 57 मिनट तक रहेगी।

काल भैरव अष्टमी पूजा-विधि
इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
अगर संभव हो तो इस दिन व्रत रखें। घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें। इस दिन भगवान शंकर की भी विधि- विधान से पूजा- अर्चना करें। भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और गणेश भगवान की पूजा-अर्चना भी करें। आरती करें और भगवान को भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला

आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला

इकबाल अंसारी

सिडनी/मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया। वर्ष 2015 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले कमिंस दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में 42 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले सत्र में पांच मैचों में 10 . 69 की इकॉनामी रेट से सात विकेट लिए। 

कमिंस ने ट्वीट किया , मैंने अगले साल आईपीएल नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगले 12 महीने में काफी टेस्ट और वनडे खेलने है। मैं विश्व कप और एशेज श्रृंखला से पहले आराम करूंगा। उन्होंने कहा , हालात को समझने के लिये केकेआर का धन्यवाद। इतनी शानदार टीम है और उम्मीद है कि जल्दी ही लौटूंगा।

हाल ही में संपन्न विश्व कप में कमिंस अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और चार मैचों में नौ के करीब इकॉनामी रेट से तीन ही विकेट लिए। आस्ट्रेलिया को 2023 में भारत में बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी (फरवरी और मार्च) खेलनी है जबकि 16 जून से 30 जुलाई तक एशेज श्रृंखला खेली जायेगी। भारत में वनडे विश्व कप अगले साल अक्टूबर नवंबर में होगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने भी टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिये आईपीएल 2023 नहीं खेलने का फैसला किया है।

जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ 

जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ 

पंकज कपूर

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ किया।

भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की जनजातियो के लोगों ने शोभायात्रा निकाली।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...