सोमवार, 14 नवंबर 2022

बाल दिवस: 'चित्र में रंग भरो' प्रतियोगिता आयोजित

बाल दिवस: 'चित्र में रंग भरो' प्रतियोगिता आयोजित 


बाल दिवस पर मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में छोटे बच्चों की हुई चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता

प्रथम आई नबीला 4 वर्ष द्वितीय हेरत फात्मा 5 वर्ष

तृतिय नबील ४वर्ष के साथ अन्य दो दर्जन बच्चो को सांत्वना पुरस्कार देकर डाक्टर और समाजसेवियों ने पुरस्कृत किया गया

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। बाल दिवस के अवसर पर करैली के मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनका उत्साहवर्धन करने को चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ३वर्ष से ८वर्ष के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया। डाक्टर  काशिफ सिद्दीकी वा डॉक्टर हरदीप कौर के नेतृत्व में नाज़ हास्पिटल वा मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में गत दिनों जन्मे बच्चों का मुफ्त परिक्षण और परिजनों को बच्चों की देख भाल बेहतर ढ़ंग से करने का परिक्षण देने के साथ 3 वर्ष से 8 वर्षों के बच्चों के बीच चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता कराई गई।

जिसमें प्रथम स्थान पर आई नबीला 4 वर्ष द्वितीय स्थान पर आई हेरत फात्मा 5 वर्ष वा तृतिय स्थान पर ४वर्षीय नबील को डाक्टरों ने समाजसेवियों के हाथों उपहार भेंट कर सम्मानित करने के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ० नाज़ फात्मा,डॉ०काशिफ सिद्दीकी ,डॉ०हरदीप कौर ,डॉ०जमशेद अली,डॉ०अभिषेक कनौजिया ,नाज़ हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,आई हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,रामिश रहमान ,मो०अलताफ रज़ा,अजमल,अर्शीया ,समाजसेवी सैय्यद अब्बास हुसैन एडवोकेट ,रोहित कुमार पाण्डेय एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के पास स्थित मकान से 4 शव बरामद 

विश्वविद्यालय के पास स्थित मकान से 4 शव बरामद 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत

मॉस्को/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में इदाहो विश्वविद्यालय परिसर के पास स्थित एक मकान से चार शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मॉस्को पुलिस विभाग के अधिकारी घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे।

यह मकान विश्वविद्यालय परिसर से एक ब्लॉक दूर है। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान, मौत की वजह, उनमें से कोई छात्र है या नहीं, इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। पुलिस ने बताया कि परिवार को घटना की सूचना देने के बाद ही कोई भी जानकारी साझा की जाएगी। इदाहो विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने घटना के बाद करीब एक घंटे तक छात्रों को बाहर नहीं निकलने दिया, ताकि जांचकर्ता यह सुनिश्चित कर सकें कि इलाके में उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

प्रदेश में बढ़ा साइबर अपराध, योगी सरकार को घेरा

प्रदेश में बढ़ा साइबर अपराध, योगी सरकार को घेरा

संदीप मिश्र

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर योगी सरकार को घेरा है। पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर से पोस्ट कर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों द्वारा लोगों के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही संरक्षित अपराधियों को लेकर भी तंज कसा है।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को पोस्ट करते हुए कहा कि ‘साइबर ठगों के आगे प्रदेश की सरकार लाचार है। राजधानी लखनऊ में हर माह सैकड़ों लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं और हुक्मरान हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।’ सपा ने भाजपा सरकार से साइबर ठगों पर कार्रवाई की बात को तंज भरे अंदाज में कहा है कि ‘इनके खिलाफ़ सख्त एक्शन कब लेगी सरकार?’

सपा ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों की घटनाओं का हवाला दिया है। कहा है कि ‘प्रदेश में संरक्षित अपराधियों से बहन, बेटियां और महिलाएं क्षत-विक्षत हो रही हैं!’ इसमें प्रदेश के कई जनपदों में महिलाओं के साथ लूट, हत्या, दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाओं से जुड़े समाचारों में प्रकाशित खबरों को पोस्ट के साथ दर्शाया गया है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड व कोच एरिक की कड़ी आलोचना

मैनचेस्टर यूनाइटेड व कोच एरिक की कड़ी आलोचना

मोमीन मलिक 

लंदन। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक टीवी साक्षात्कार में मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें लग रहा है कि क्लब ने उन्हें धोखा दिया और उसके सीनियर अधिकारियों ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया। यह साक्षात्कार इस सप्ताह ब्रिटेन के ‘टॉक टीवी’ पर प्रसारित किया जाएगा लेकिन विश्वकप से पहले यूनाइटेड के अंतिम मैच से पूर्व इसकी कुछ क्लिप रविवार को जारी की गई।

 रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच से बाहर रखा गया और क्लब ने कहा कि उन्हें कोई अज्ञात बीमारी है लेकिन पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर की टिप्पणी से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने क्लब की तरफ से अपना अंतिम मैच खेल लिया है। रोनाल्डो से ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड’ कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ शीर्ष अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘‘ हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी। 

मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मुझे धोखा दिया गया।’’ पुर्तगाल के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी से फिर पूछा गया के क्या क्लब के सीनियर अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा,‘‘ मैं परवाह नहीं करता। लोगों को सच सुनना चाहिए। हां, मैं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं और मुझे लगता है कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं यहां रहूं। इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी।’’ 

रोनाल्डो इस सत्र में यूनाइटेड की शुरूआती एकादश से अंदर-बाहर होते रहे और पिछले महीने टोटेनहैम के खिलाफ उन्होंने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें चेल्सी के खिलाफ मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया था। रोनाल्डो ने टेन हैग के साथ संबंधों के बारे में कहा,‘‘ मैं उसका कोई सम्मान नहीं करता क्योंकि वह भी मेरा सम्मान नहीं करता है। अगर आप मेरा सम्मान नहीं करते हैं तो फिर मैं भी कभी आपका सम्मान नहीं करूंगा।’’

चिंता करने की जरूरत नहीं, पीड़ा का निवारण होगा

चिंता करने की जरूरत नहीं, पीड़ा का निवारण होगा

संदीप मिश्र

लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबकी पीड़ा का निवारण होगा। यह सरकार की प्राथमिकता है। हर मामले में प्रभावी कार्रवाई होगी। जरूरत के मुताबिक मुकम्मल इलाज की व्यवस्था होगी। इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण न्याय परक कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने कुर्सियों पर बैठे फरियादियों से मिले और उनकी पीड़ा को सुना। बड़े इत्मीनान से एक-एक कर उन्होंने सभी लोगों की समस्याएं सुनीं, उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। लोगों को परेशान न होने और समस्या समाधान के त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया।

इस दौरान इलाज के लिए मदद की गुहार करने आई एक महिला से उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। इलाज के लिए इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस महिला समेत सभी जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की नसीहत भी दी। पुलिस व राजस्व से संबंधित मामलों में समाधान जल्दी करने को कदम उठाने के प्रति आगाह किया। फरियादी को दोबारा परेशान न होने की हिदायत भी दी।

इस दौरान महिला फरियादियों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार कर आशीर्वाद दिया। बच्चों को चॉकलेट देने के साथ ही उनकी माताओं को समझाया कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। सरकार ने बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके बैग, कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म, जूता-मोजा आदि की नि:शुल्क व्यवस्था कर रखी है।

युंगाड़ा के पूर्वी भाग तक पहुंची महामारी 'इबोला'

युंगाड़ा के पूर्वी भाग तक पहुंची महामारी 'इबोला'

अखिलेश पांडेय 

कंपाला। पूर्वी अफ्रीकी राज्य युगांडा में बेहद घातक संक्रामक महामारी 'इबोला' का प्रकोप इसके पूर्वी भाग तक पहुंच गया है। युंगाड़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रामक महामारी इबोला देश के पूर्वी भाग तक फैल गयी है। स्वास्थ्य मंत्री रुथ एकेंग ने रविवार को ट्वीट किया कि देश के पूर्वी हिस्से में स्थित जिन्जा जिले में 45 वर्षीय पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। 

एकेंग ने ट्वीट किया कि युवक की मृत्यु दस नवंबर को उसके घर पर हुई। एकेंग के ट्वीट के अनुसार, उनके भाई की भी इस बीमारी की चपेट में आने के कारण इससे पहले तीन नवंबर को मौत हो चुकी है। उनके भाई राजधानी कंपाला से जिंजा गये थे जहां वे बीमार हो गए और दस दिनों तक बीमार रहने के बाद तीन नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के छह नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार बीस सितंबर को महामारी की सूचना के बाद से देश में 135 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। 

भाजपा ने कभी भी 'ऑपरेशन लोटस' नहीं चलाया

भाजपा ने कभी भी 'ऑपरेशन लोटस' नहीं चलाया

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि भाजपा ने कभी भी 'ऑपरेशन लोटस' नहीं चलाया, लेकिन देश भर में कांग्रेस के कुछ लोग स्वेच्छा से ही कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं और मध्यप्रदेश में भी कई कांग्रेस सदस्य भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं। 

भूपेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पार्टी ने कभी भी ऑपरेशन लोटस नहीं चलाया और न ही इसकी आवश्यकता है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के नेता स्वेच्छा से कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियां मध्य प्रदेश में भी है, उनके कई लोग भाजपा के संपर्क में हैं। कांग्रेस भयभीत है और अपने विधायकों को बंधक बनाने की कोशिश कर रही है। कोई स्वेच्छा से भाजपा में आना चाहता है तो भाजपा इस पर विचार करेगी। 

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है। कांग्रेस ने इस दौरान अपने विधायकों को एक साथ रहने को कहा है। श्री सिंह इसी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और कांग्रेस के नेता एवं विधायक अफवाहों और गुंडागर्दी से अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान कांग्रेस के झूठे वादे के कारण डिफॉल्टर हो गए थे, उनको खाद खरीदने में थोड़ी बहुत परेशानी हुई थी, लेकिन उनको भी खाद उपलब्ध कराई गई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...