गुरुवार, 10 नवंबर 2022

विरोध: भाकियू ने एसएसपी के घेराव का ऐलान किया

विरोध: भाकियू ने एसएसपी के घेराव का ऐलान किया

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। भाकियू की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष कपिल सोम की गिरफ्तारी के विरोध में आज भाकियू ने एसएसपी के घेराव का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर की एक बैठक जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में किसानों की बिजली समस्या, गन्ना मूल्य भुगतान और राजस्व विभाग द्वारा किसानों को अनर्गल रूप से परेशान करने के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर कपिल सोम की गिरफ्तारी को लेकर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

विचार विमर्श के अनुसार निर्णय लिया गया कि रतनपुरी थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने पर प्रशासन द्वारा कपिल सोम के मामले में दिनांक 12 नवंबर तक का जो जांच कर समाधान का समय दिया हुआ है, यदि निष्पक्ष जांच कर समाधान नहीं किया गया तो 14 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर द्वारा एसएसपी कार्यालय’ का घेराव किया जाएगा और यह घेराव अनिश्चितकालीन होगा।

बैठक के माध्यम से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्पष्ट रूप से चेताया गया कि जिला प्रशासन को चाहिए कि कपिल सोम के मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों को बैठाकर अति शीघ्र मामले का निपटारा कराएं क्योंकि आज क्षेत्र और गांव के लोगों द्वारा यह बताया गया कि जिस वक्त घटना हुई कपिल सोम और उसका भाई उस विवाद की घटना में मौजूद नहीं थे। प्रशासन द्वारा कुछ लोगों के कहने पर एक तरफा गलत कार्यवाही की गई जिस कारण भाकियू कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारी चौधरी विनय कुमार भी मौजूद रहे और संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, महिला विग जिला अध्यक्ष सोनिया सैनी, रजनी शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, एनसीआर उपाध्यक्ष युवा सतेंद्र पुंडीर जिला प्रभारी मेरठ अशोक घटायन युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा नगर अध्यक्ष गुलबहार राव भारतवीर आर्य ओमप्रकाश शर्मा महकार सिंह अनुज पहलवान राजेंद्र बालियान शाहिद आलम बिट्टू प्रधान सचिन चौधरी राहुल अहलावत अंकुश प्रधान गुलाब चौधरी इमरान चौधरी मोमिन त्यागी प्रताप सिंह प्रधान हरिओम खाईखेड़ी देव अहलावत संजय त्यागी खाईखेड़ी विकास चौधरी विजेंद्र बालियान मानसिंह मलिक जोली मलिक संजीव पवार जोगिंदर पहलवान अमरजीत तोमर विपुल निरवाल कुकू शर्मा संदीप सोम परविंदर ढाका सत्येंद्र चौहान राजेंद्र सैनी रुस्तम मुनाजिर पहलवान महमूद त्यागी राजवीर सिंह साजिद कुरेशी जहांगीर मोहब्ब्त अली मंगता प्रधान खुड्डा मोनू ठाकुर तुषार शर्मा प्रमोद गुलिया आदि के साथ साथ सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

'पाइल्स' को दूर करने में बेहद कारगर हैं घरेलू नुस्खे 

'पाइल्स' को दूर करने में बेहद कारगर हैं घरेलू नुस्खे 

सरस्वती उपाध्याय 

पाइल्स की बीमारी बहुत खतरनाक है। पाइल्स के इलाज तो कई हैं, लेकिन आराम मिल पाना मुश्किल होता है‌। अगर दिक्कत ज्यादा बढ़ जाए तो सर्जरी करवाना ही एक मात्र उपाय बचता है‌। सर्जरी के बाद भी बीमारी ठीक होने की कोई गारंटी नहीं है। ज्यादातर मामलो में सर्जरी के कुछ समय बाद पाइल्स की परेशानी दोबारा होने लगती है। कुछ घरेलू नुस्खे पाइल्स को दूर करने में बेहद कारगर हैं। सूरन (जिमीकंद) की सब्जी बवासीर की परेशानी को दूर करने में कारगर है‌।

पाइल्स की परेशानी कई वजहों से हो सकती है। पाइल्स का कारण ठीक से मल का त्याग न हो पाना या फिर कब्ज की दिक्कत हो सकता है। इसकी वजह से गुदा में मस्से हो जाते हैं और भयंकर दर्द की परेशानी होती है।

पाइल्स को दूर करने के वैसे तो कई घरेलू नुस्खे हैं लेकिन सूरन की सब्जी को खाने से ही इस गंभीर परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। सूरन को जिमीकंद भी कहा जाता है। जिमीकंद खाने में बड़ा टेस्टी लगता है। ये एक जड़ वाली सब्जी है जो जमीन के भीतर ऊगती है। इस सब्जी को ऊगने में लगभग एक साल का वक्त लगता है। मिट्टी के भीतर लगी इस सब्जी में कई औषधीय गुण समाए हुए होते हैं। ये सब्जी पाइल्स की बीमारी को दूर कर सकती है।

जिमीकंद की सब्जी को खाने से बवासीर में आराम मिलता है‌। सूरन की सब्जी को लगातार 2 हफ्तों तक खाने से पाइल्स की दिक्कत में आराम मिलेगा। इसकी तासीर गर्म मानी जाती है इसलिए जिमीकंद खाने के बाद छाछ पीना फायदेमंद होगा।

जिमीकंद बड़ा कठोर होता है।इसको काटने के पहले हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और फिर हाथों को नमक के पानी में धो लें। फिर सब्जी को काट लें। जिमीकंद के टुकड़ों को आग में सेककर या फिर उबालकर बनाया जाता है। नरम हो जाने के बाद आम सब्जियों की तरह ही फ्राई कर सूरन की सब्जी बनाई जाती है।हालांकि इसको पकने में बहुत समय लगता है। अगर पाइल्स के लिए सूरन की सब्जी बना रहे हैं तो उसमें तेल और मसाला बहुत कम डालना चाहिए।

आजम की याचिका खारिज, 3 साल की सजा बरकरार

आजम की याचिका खारिज, 3 साल की सजा बरकरार

संदीप मिश्र 

रामपुर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की याचिका खारिज। 3 साल की सजा बरकरार, सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर जिला कोर्ट का बड़ा आदेश आ गया है। सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी अपील ख़ारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से हुई सुनवाई  में आजम खान का पक्ष रखने के लिए हाई कोर्ट के वकीलों की टीम लखनऊ से रामपुर पहुंची थी। हालांकि, इसका फायदा आजम खान को नहीं मिल पाया।

रामपुर कोर्ट में आजम खान पर सुनवाई को उनके कैरियर से जोड़कर देखा जा रहा था। आखिरकार उन पर आया फैसला अब उनके भविष्य को निर्धारित कर दिया है। सेशन कोर्ट के फैसले के बाद रामपुर में उप चुनाव कराए जाएंगे। आजम खान की विधायकी रद्द ही रहेगी।

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया 

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/लंदन। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

रोहित शर्मा ने कहा, ”आज का दिन काफी निराशाजनक रहा। हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सके। यह पूरी तरह नॉकआउट मैचों में दबाव झेलने का मामला था। सभी खिलाड़ी इस स्थिति को समझने के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। कई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान दबाव वाले मैच खेल चुके हैं। हम गेंदबाजी के दौरान दबाव में दिखे। उनके ओपनर (जोस बटलर और एलेक्स हेल्स) को इसका श्रेय देना होगा। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि पहले ओवर से स्विंग मिल रही थी, लेकिन सही दिशा में हमने गेंदबाजी नहीं की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव को झेला। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।”

उपचुनाव के लिए यादव को उम्मीदवार बनाने का ऐलान

उपचुनाव के लिए यादव को उम्मीदवार बनाने का ऐलान

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना पिटारा खोलते हुए पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। तमाम किंतु परंतु के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की पत्नी को उम्मीदवार बनाकर उन्हे इस सीट से इलेक्शन लड़ाने का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कई अन्य नामों पर भी राजनीति के जानकार लोगों द्वारा अपने कयास लगाए जा रहे थे। 

पार्टी के संस्थापक रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, जिनके निधन की वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, उनके भाई शिवपाल यादव भी इस सीट के लिए तगड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहे थे। लेकिन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी ने तमाम किंतु परंतु पर विराम लगाते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाने का अब ऐलान कर अब मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आया छात्र, मौंत

तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आया छात्र, मौंत

संदीप मिश्र 

फिरोजाबाद। साइकिल पर सवार होकर स्कूल में पढ़ने जा रही कक्षा-6 की छात्रा की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर मौंत हो जाने के बाद इकट्ठा हुई भीड़ का गुस्सा बुरी तरह से भड़क गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा डंडे फटकारने से भीड़ ने पथराव करते हुए उसे दौड़ा लिया। पुलिस पर पथराव किए जाने से मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ सिटी एवं अन्य अफसरों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी सोनवीर की 12 वर्षीय बेटी दिव्या साइकिल पर सवार होकर रागी इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान तेजी से आए डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में लेकर उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा को आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर पर ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन बुरी तरह से उत्तेजित हो गए। उधर कालेज की छात्राओं ने स्कूल के बाहर धरने पर बैठकर जाम लगा दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने जब लोगों को रास्ते से हटाने का प्रयास किया तो मौके पर बवाल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया जिसकी चपेट में पुलिस की जीप भी आ गई। थाना प्रभारी रामगढ़ हरविंद्र मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जब उन्होंने लाठियां फटकारते हुए लोगों को हटाने का प्रयास किया तो मौके पर भगदड़ के हालात बन गए। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खतौली विधानसभा सीट पर 6 दिसंबर को उपचुनाव 

खतौली विधानसभा सीट पर 6 दिसंबर को उपचुनाव 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई खतौली विधानसभा सीट पर 6 दिसंबर को उपचुनाव होगा। जिसके लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही पहले दिन 6 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। 17 नवंबर तक नामांकन पत्र एडीएम कोर्ट कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे। एसडीएम खतौली जीत सिंह को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द होने के बाद विधानसभा सचिवालय की और से अधिसूचना जारी कर खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी। जिसके उपरांत चुनाव आयोग ने उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया था कि निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार 10 नवंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू करने की बात बताई गई थी। जिसके अनुसार गुरुवार से नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री की गई।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार गुरुवार को 6 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री की गई। जिनमं दूधाहेड़ी के यशपाल, रैदासपुरी के माधवराम, सैनी नगर के राकेश सैनी, निर्मल प्रताप और खेड़ी वीरान के रमेश चंद तथा यज्ञपाल शामिल हैं। खतौली विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गुरुवार को पहले दिन रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय तक पहुंचने से पहले तीन स्थानों पर सुरक्षा चेकिंग की गई। सर्वप्रथम कचहरी गेट फिर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय तक जाने वाली लाबी और उसके पश्चात रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रवेश से पहले भी चेकिंग हुई। पुलिस, पीएसी और सीपीएफ तैनात की गई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...